Posts

Showing posts from April 14, 2020

अवैध सम्बन्ध के कारण महिला की हत्या

Image
ऋषिकेश– कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को सूचना मिली की  आई डी पी एल के जंगल में एक मृतका महिला का शव पड़ा हैं। पुलिस ने वहां देखा की मृतका महिला का शव  चार-पांच दिन पुराना तथा 40% शरीर खराब (सड़) चुका है शव बरामद किया और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर जांच की गई उस के बाद शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखा दिया। इस बात का पता महेन्द्र राम को 11 अप्रैल 20 में लगा कि आई. डी. पी. एल क्षेत्र के जंगल में एक महिला की लाश मिली हैं।तो मैं उसे देखने एम्स अस्पताल की मोर्चरी में गया तो वह मेरी पत्नी का था। महेन्द्र राम के द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी पत्नी पानमती देवी उम्र 35 वर्ष 4 अप्रैल 2020 को सुबह करीब 9:00 बजे अपने घर से चली गई थी। जोकि घर वापस नहीं आई तो मैंने उसे इधर उधर काफी ढूंढा पर उसका पता नहीं चला।  शिकायतकर्ता महेन्द्र राम पुत्र नन्हक ग्राम लोहर, पोस्ट भरथाव जिला बलिया थाना सिकंदरपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी अंबिका जोशी का मकान ढाल वाला मुनी की रेती जिला टिहरी गढ़वाल की शिकायत में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 158/2020 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई

तीन मई तक रहेगा देश में लॉक डाउन-प्रधानमंत्री

Image
देहरादून–  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 25 मिनट के राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही हैं। आप सभी देशवासियों की तपस्या आपके त्याग की वजह से भारत अब तक कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा हैं। आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है हमारे इस भारतवर्ष को बचाया मैं जानता हूं आपको कितनी दिक्कतें आई किसी को खाने की परेशानी किसी को आने जाने की परेशानी कोई घर परिवार से दूर हैं। लेकिन आप देश की खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं। आप सबको आदर पूर्वक नमन करता हूं। हमारे संविधान में विद द पीपल ऑफ द पीपल और  पीपल ऑफ इंडिया की बात कही गई हैं। यही तो हैं वह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर हम भारत के लोगों की तरफ से अपनी सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन यह संकल्प बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है। बाबा साहब का जीवन हमें हर चुनौती को अपने संकल्प शक्ति और परिश्रम के बलबूते पर पार करने की निरंतर प्रेरणा देता हैं। मैं सभी देश वासियों की तरफ से बाबा साहब को नमन करता हूं।यह