Posts

Showing posts from June 12, 2018

प्रसून जोशी ने परमार्थ निकेतन ली विदाई

Image
ऋषिकेश- हिन्दी कवि, लेखक, पटकथा लेखक, भारतीय सिनेमा के गीतकार एवं सर्वश्रेष्ठ गीतकार का फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित प्रसून जोशी एवं परिवार ने आज परमार्थ निकेतन से विदा होने से पहले प्रसून जोशी की बेटी ऐशान्या ने अपने मधुर स्वर में गाया ’’स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने, देश से अपने वादा कर लिया हमने’’ मंत्रमुग्ध कर देने वाला गीत कैसेट के माध्यम से सुना। यह प्यारा सा गीत  प्रसून जोशी ने लिखा है और कैलाश खेर और बेटी ऐशान्या ने संगीतकारों के साथ गाया है। यह गीत पूरे भारत में स्वच्छता का अलख जगा रहा है।परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने जोशी परिवार को गंगाजली भेंट कर वेद मंत्रों के साथ यादगार विदाई दी।परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और जीवा की अन्तर्राराष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने प्रसून जोशी को 11 खण्डों का महाग्रन्थ हिन्दूधर्म विश्वकोश भेंट किया।साथ ही स्वामी चिदानन्द सरस्वती की प्रसून जोशी  से  फिल्मों, गीतों, लेखन के माध्यम से जन जग्रति एवं पर्वों के माध्यम से जन समुदाय को जल संरक्षण एवं स्वचछता के प्रति जाग्रत करने आदि विषयों पर च...