Posts

Showing posts from July 24, 2020

कोविड पॉजिटिव दो लोगों की मौत,15 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोविड पॉजिटिव 2 लोगों की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। उधर पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 15 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें 11 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि रामनगर, नैनीताल निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति को बीती 16 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था, जो कि मधुमेह तथा ऑटोनॉमिक डिस्फंक्शन  से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उसका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। शु्क्रवार को तड़के उपचार के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई। दूसरा व्यक्ति मुजफ्फरनगर के घेरकलां निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति जो कि 23 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आया था। यह व्यक्ति पिछले दो साल से लीवर की बीमारी से ग्रसित था। कोविड टेस्ट में वह कोविड पॉजिटिव पाया गया। जिसकी शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 15 लोग कोर...

प्लाज्मा दान करना दाता के लिए पूरी तरह से सुरक्षित

Image
ऋषिकेश–कोरोना वायरस कोविड -19 महामारी वर्तमान में मानव जाति की सबसे बड़ी दुश्मन बन चुकी हैं।जिसके खिलाफ संपूर्ण विश्व लड़ रहा है। हालांकि समाज में कोविड-19 से स्वस्थ हुए लोगों को "कोरोना वाॅरियर्स " के नाम से संबोधित किया जाने लगा है और कर रहे हैं।मगर उनकी कोरोना वायरस के विरुद्ध यह लड़ाई अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ समाप्त नहीं होनी चाहिए। ऐसे में कोविड संक्रमण से उपचार के बाद मुक्त हुए लोग प्लाज्मा दान करके गंभीर रोगियों की बीमारी में मदद कर सकते हैं।जिसे "कॉनवेलेसेंट प्लाज्मा थेरेपी" के नाम से जाना जाता है।शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स  के रक्तकोष विभाग के तत्वावधान में एक विशेष परामर्श सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड -19 बीमारी से उबर चुके छह व्यक्तियों को खासतौर से शामिल किया गया। यह सभी लोग एम्स के हेल्थ केयर वर्कर हैं। जिसमें एक चिकित्सक व अन्य पांच नर्सिंग ऑफिसर हैं। परामर्श सत्र में एम्स संस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उन्हें इस प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान कोविड संक्रमण से मुक्त हुए सभी छह लो...