Posts

Showing posts from April 23, 2018

दून विश्वविद्यालय का पहला स्ट्रीट थियेटर फेस्टिवल में चौखट का आयोजित

Image
देहरदून - दून विश्वविद्यालय की कल्चरल कमेटी के थियेटर क्लब ने देहरादून का पहला स्ट्रीट थियेटर फेस्टिवल - चौखट - आयोजित किया। फेस्टीवल में दून विश्वविद्यालय के अलावा लॉ कालेज, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, एफ.आर.आई, ग्राफिक इरा यूनिवर्सिटी और तुलाज इंस्टिट्यूट की टीमों ने भाग लिया। फेस्टीवल में दून विश्वविद्यालय के छात्रों ने महिला सशक्तिकरण विषय पर नाटक आयोजित कर पहला स्थान हासिल किया, जिसका निर्देशन आशीष डंगवाल ने किया। विजेता टीम को ट्राफी और तीन हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियों के प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। दूसरे स्थान पर ग्राफिक इरा विश्वविद्यालय के छात्र रहे, जिन्होंने महिलाओं के खिलाफ होने वाली छेड़छाड़ और हिंसा पर नाटक प्रस्तुत किया। तीसरे स्थान पर रहे लॉ कालेज के छात्रों ने चुनाव में होने वाले भ्रष्टाचार पर नाटक प्रस्तुत किया। फेस्टिवल का आयोजन कलामंच के साथ मिलकर किया गया। इस अवसर पर डा. आबशार अब्बासी, डा. हिमानी शर्मा, डा. विकास शर्मा, डा. चंद्रिका, डा. करूणा शर्मा, डा. जूही प्रसाद, अर्नव डंगवाल, आशीष डंगवाल, शशांक तिवारी, विदुशी सिंह, शुभम बडोनी सहित अ...

सचिवालय को 1 महीने के ट्रायल पर मिली ई - कार

Image
देहरादून- उत्तराखंड राज्य की स्थाई राजधानी देहरादून के सचिवालय में आज Mahindra कंपनी की ई- कार की चाबी मुख्य सचिव उत्पल कुमार ,राधिका झा और सचिव वित्त अमित नेगी को सौंपते हुए Mahindra कंपनी के अधिकारी यह ई- कार 1 महीने के ट्रायल पर रहेगी इस गाड़ी को शहर में चलाकर और साथ ही पहाड़ों में चला कर भी देखा जाएगा कि इसकी पर्फॉर्मेंस कितनी अच्छी है, ई-कार चाबी लेने के उपरांत  सचिव अमित नेगी ने सचिवालय को 1 महीने के ट्रायल पर मिली  ई - कार मैं बैठकर ट्रायल ली इसके बाद अगर गाड़ी का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा तो उत्तराखंड सरकार 20 गाड़ियां और खरीदी जाएगी,

संतोष गंगवार देश की जनता से माफी मांगें-आप

Image
देहरादून-आम आदमी पार्टी की एक प्रेस वार्ता राजपुर रोड स्थित प्रदेश जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता को संबोधित करते जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की एकमात्र पार्टी है जो बच्चों और महिलाओं के मुद्दे पर सड़कों पर उतरी और आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के नेतृत्व में उत्तराखंड की महिलाएं अपनी आवाज़ को केंद्र तक पहुचाने में सक्षम रही और सरकार को अध्यादेश लाने पर मजबूर किया।पिछले दिनों देश मैं मासूम  बच्चों व महिलाओं के साथ हुई बर्बरता व सत्ता में बैठे बीजेपी के नेताओं द्वारा अपने ही लोगो को बचाने व बलात्कारियो का पक्ष लेने का प्रयास किया गया इन घटनाओं के विरोध में व बलात्कारियों को 6 माह  के भीतर फाँसी की सजा की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतर कर जनता के बीच जाकर पोस्टर बैनर के माध्यम से जनता का समर्थन मांगा व जबरदस्त जन अभियान चलाया फलस्वरूप केंद्र की मोदी सरकार को झुक कर कानून में संशोधन करना पड़ा व 12 साल से छोटी मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार  के आरोपियों को फाँसी की सजा पर् मुहर लगानी पड़ी ।  ...