बदरी धाम के कपाट 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे
बदरीनाथ –श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर, रविवार, कर्क लग्न में शायंकाल 5 बजकर 13 मिनट को शीतकाल हेतु बंद कर दिये जायेंगे। श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में आज विजय दशमी के दिन आयोजित भव्य धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के पश्चात आचार्यों की उपस्थित में श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कपाट बंद होने की घोषणा की गयी। तथा उद्धव एवं कुबेर के पांडुकेश्वर जाने एवं आदि गुरू शंकराचार्य के नृसिंह मंदिर जाने की तिथि 18 नवंबर तय हुई।इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, भाजपा महामंत्री पंकज डिमरी, सदस्य चंद्रकला ध्यानी, सदस्य धीरज पंचभैया मोनू, रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी,मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह नेगी कोषाध्यक्ष भगवती डिमरी, अवर अभियंता गिरीश रावत कमेटी सहायक संजय भट्ट, प्रबंधक राजेन्द्र सेमव...