Posts

Showing posts from October 8, 2019

बदरी धाम के कपाट 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे

Image
 बदरीनाथ –श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर, रविवार, कर्क लग्न में शायंकाल  5 बजकर 13 मिनट  को  शीतकाल हेतु बंद कर दिये जायेंगे। श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में आज विजय दशमी के दिन आयोजित भव्य धार्मिक समारोह में  पंचांग गणना के पश्चात आचार्यों की उपस्थित में  श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने कपाट बंद होने की घोषणा की गयी। तथा उद्धव एवं कुबेर के पांडुकेश्वर जाने एवं आदि गुरू शंकराचार्य के नृसिंह मंदिर जाने की तिथि 18 नवंबर तय हुई।इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, भाजपा महामंत्री पंकज डिमरी, सदस्य  चंद्रकला ध्यानी, सदस्य धीरज पंचभैया मोनू,  रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी,मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, सहायक अभियंता विपिन तिवारी, सहायक मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह नेगी कोषाध्यक्ष भगवती डिमरी, अवर अभियंता गिरीश रावत कमेटी सहायक संजय भट्ट, प्रबंधक राजेन्द्र सेमवाल, अजय सती, मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड

केदारनाथ धाम के कपाट 29 अक्टूबर प्रातः 8.30 बजे बंद होंगे

Image
उखीमठ– इस यात्रा वर्ष ग्यारहवें ज्यौर्तिलिंग भगवान केदारनाथ जी के कपाट 29 अक्टूबर को प्रात:  8 .30 बजे भैयादूज के अवसर पर बंद होंगे।  श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में श्री  बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा आयोजित समारोह में धर्माचार्यों की उपस्थिति में आयोजित समारोह में  तिथि का ऐलान किया गया। यह जानकारी श्री बद्रीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने  दी उन्होंने ने बताया कि इसी दिन बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली रात्रि प्रवास हेतु  रामपुर पहुंचेगी। 30 अक्टूबर गुप्तकाशी तथा  31 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। इसी तरह द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट शीतकाल हेतु   21   नवंबर  प्रातः बजे बंद होंगे। डोली इसी दिन प्रथम पड़ाव   गौंडार पहुंचेगी ‌ 22  नवंबर को  राकेश्वरी मंदिर रांसी  तथा 23 नवंबर को  गिरिया प्रवास 24 नवंबर शीतकाल गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। 24 नवंबर को उखीमठ में भव्य मद्महेश्वर मेला आयोजित होगा।तृतीय केदार तुंगनाथ  के कपाट शीतकाल हेतु 6 नवंबर प्रात: 11.30 बजे को बंद हो जायेंगे। इसी दिन उत्सव डोल

कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

Image
 मसूरी– मसूरी थाने के बाटाघाट  के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है।  इस सूचना पर थाना मसूरी व फायर ब्रिगेड मसूरी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। पुलिस टीम द्वारा रस्सों की सहायता से नीचे उतरकर कार में फंसे 4 व्यक्तियों को खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,  जहां से डॉक्टर द्वारा उनमें से  एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। कार में सवार चारों युवक सहसपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं।नरेश चौहान पुत्र प्रकाश सिंह चौहान निवासी सिंहनिवाला, थाना सहसपुर,राहुल गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता, पंकज भट्ट पुत्र गंगा दत्त भट्ट,मनोज गुप्ता निवासी सेलाकुई देहरादून। ये चारों देहरादून से मसूरी घूमने के लिए आ रहे थे तभी बाटाघाट के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।  कार सवार अन्य तीन  युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

जरूरतमंद रोगियों को सरलता से मिले चिकित्सा सुविधाएं -राज्यपाल

Image
हरिद्वार – राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने श्यामपुर नजीबाबाद रोड मे स्थापित 300 बेड वाले हाॅस्पिटल का उद्घाटन किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने  अस्पताल के संस्थापक स्वामी बालक दास महाराज को विशेष बधाई दी जिनके प्रयास से इस मानव कल्याण व सेवार्थ कार्य का आरम्भ हुआ।  स्वामी बालक दास महाराज ने इस अस्पताल के माध्यम से अपने सद्गुरू स्वामी धुव्रदास महाराज का नाम सदैव के लिए अमर कर दिया है।  बताया गया है कि इस क्षेत्र के 20 किलोमीटर की दूरी तक कोई भी अस्पताल उपलब्ध नही है। इस अस्पताल के खुलने से स्थानीय जनता व यात्रियों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुझे विश्वास हे कि स्वामी बालक दास महाराज ने यह जो स्वास्थ्य सुरक्षा कवच सभी को प्रदान किया है उससे यहां रहने वाले निर्धन और जरूरतमंद रोगियों को लाभ होगा।     राज्यपाल ने कहा कि प्राचीन काल से ही समय समय पर हमारे साधु सन्तों ने समाज को मार्गदर्शन दिया तथा जब आवश्यकता  पड़ी तो समाज के लिए बडे से बड़ा त्याग भी किया। साधु सन्तों ने सांसारिक जीवन त्याग कर भी समाज को दूसरों की सेवा का सन्देश दिया है। आज भी धार्मिक संस्थाओं द्वारा सामाजिक कल्