Posts

Showing posts from September 18, 2023

सरकारी कार्य में बाधा डालने पर 53 लोग गिरफ्तार, 150 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
 ऋषिकेश –  नगर निगम आयुक्त और नगर निगम, प्रशासन व पुलिस ने जलवायु पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आईएसडब्ल्यूएम प्लाट को आवंटित भूमि पर चारदीवारी कराने के लिये लालपानी बीट गये तो मौके पर महिलाओं एवं पुरुषों ने चारदीवारी कार्य में लगी जेसीबी को रोकने के लिये सड़क को काटा दिया और राजकीय कार्य  में लगी जेसीबी के आगे  पत्थर फेंककर  तोड़फोड़ की गयी, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। मौके से 30 महिलायें व 23 पुरुषों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। एवं 13 पुरुष व 06 महिलाओं को हिदायत देकर मौके से छोड़ा गया। सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं जेसीबी के साथ तोड़फोड़ करने के सम्बन्ध में नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता  दिनेश प्रसाद उनियाल ने लगभग 150 अज्ञात महिला एवं पुरुष के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश पर मु0अ0सं0 470/2023 धारा 147/427/353/332 भादवि एवं 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। बीडियो फुटेज के द्वारा उपरोक्त अज्ञात व्यक्तियों की शिनाख्त कर अभियोग में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

गोचर में खाई में गिरने से हुई बुजुर्ग की मौत

Image
 चमोली- कोतवाली कर्णप्रयाग  ने एस डी आर एफ को सूचित किया की गोचर गलनाव के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति खाई में गिरा गया है जिसको रेस्क्यू करने  के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। ये सूचना प्राप्त होते ही एस डी आर एफ के निरीक्षक कर्ण सिंह  रेस्क्यू टीम  और उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  एस डी आर एफ टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ 50 मीटर नीचे खाई में रोप से उतरकर उस बुजुर्ग व्यक्ति तक पहुँच बनायी। उस व्यक्ति की मोके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एस डी आर एफ टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए व्यक्ति प्रमोद सिंह नेगी पुत्र मोहन सिंह नेगी उम्र लगभग 72 वर्ष,निवासी  ग्राम सीरन, गोचर चमोली के शव को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।