Posts

Showing posts from April 21, 2018

केदार बाबा की उत्सव डोली 26 को प्रस्थान करेगी

Image
उखीमठ- 11वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की  पंचमुखी चल विग्रह डोली  के श्री केदारनाथ धाम प्रस्थान होने के कार्यक्रम के अंतर्गत  25 अप्रैल को पंचकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर  उखीमठ में भैरव पूजा  एवं 26 अप्रैल को प्रात: 10 बजे   उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से फाटा के लिए  प्रस्थान करेगी। प्रथम पड़ाव फाटा में विश्राम करेगी। 27 अप्रैल को उत्सव डोली फाटा से  गौरीकुंड को प्रस्थान करेगी।रात्रि विश्राम के पश्चात 28 अप्रैल को पंचमुखी डोली  गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि 29 अप्रैल को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट पर मेष लग्न में बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल जायेंगे। श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कपाट खुलने से पहले केदारनाथ में मंदिर समिति द्वारा मंदिर परिसर का सोंदर्यीकरण,ऱंग रोगन, विद्युत, पेयजल, फर्स्ट एड, स्वागत कक्ष, प्रसाद- पूछताछ काउंटर, भंडारा स्थल को दुरस्त कर दिया जायेगा। कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु...

प्रधानमंत्री मोदी का "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" बना एक जुमला

Image
देहरादून- आम आदमी पार्टी देहरादून द्वारा जम्मू के कठुवा में मासूम बच्ची के साथ हुयी गैंगरेप की बर्बर धटना, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विधायक कुलदीप सेंगर द्रारा युवती के साथ दुष्कर्म करने की घटना, सूरत रेप कांड और देश में महिलाओं के प्रति निरंतर बढ़ती दुराचार की घटनाओं पर अपनी तीन सूत्रीय माँगों को लेकर तीन दिवसीय प्रदेशव्यापी व्यापक जन-अभियान के तहत पहले दिन गाँधी पार्क व रिस्पना पुल पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रदेशव्यापी जन-अभियान के अंतर्गत आम आदमी पार्टी द्वारा बैनर, पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से आम जनता से अपनी माँगों के प्रति समर्थन लिया गया।इस अवसर पर जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया कहा कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल पिछले आठ दिनों से दिल्ली में समता स्थल पर नारी अस्मिता की लड़ाई लड़ने हेतु अामरण अनशन पर हैं।  उनकी केन्द सरकार से माँग है कि बलात्कार के मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में की जाये और नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में छह महीने में जाँच पूरी कर फाँसी की सजा दी जाये। आम आदमी पार्टी इसका समर्थन करती है। जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने देश में महि...

मोरारी बापू पहुँचे परमार्थ निकेतन

Image
ऋषिकेश- विश्व विख्यात श्रीराम कथा मर्मज्ञ सन्त  मोरारी बापू  परमार्थ निकेतन पहुँचे। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इन्टरफेथ वाश एलायंस (जीवा) के संस्थापक-अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती की अगुवाई में आश्रम के सेवकों, आचार्यों तथा ऋषिकुमारों ने मोरारी बापू का दिव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती और पूज्य मोरारी बापू  ने अध्यात्म, सामाजिक, समरसता, सद्भाव, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे अनेक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही स्वामी ने मोरारी बापू जी को किशनगंज, बिहार में सम्पन्न हुये एकता, समरसता और सद्भाव कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी समाज में एकता और समरसता बनायें रखने के लिये उनसे सहयोग की भी प्रार्थना की। गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के मुद्दों पर भी विशेष चर्चा हुई।मोरारी बापू ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों और परम तपस्वियों के क्षेत्र स्वर्गाश्रम से चलाए जा रहे क्रियाकलापों की सराहना की। हर दम क्रियाशील रहने वाले स्वामी के लिये मंगल कामना की। स्वामी ने उन्हे पुनः ऋष...

आई आई टी खड़गपुर में स्पिक मैके का छटवा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन - किरण सेठ

Image
देहरादून : अपनी पत्रकार वार्ता में स्पिक मैके ने छटवे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की घोषणा  करते हुए जानकारी दी कि यह सम्मलेन स्पिक मैके , आई आई टी खड़गपुर एवं  बंगाल चैम्बर द्वारा किया जायेगा। इस बात की सूचना स्पिक मैके संस्थापक  पदमश्री किरण सेठ ने दी। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 3 जून से लेकर 9 जून तक आई आई टी खड़गपुर में आयोजित  किया जायेगा।  पदम्श्री किरण सेठ पेशे से आई आई टी दिल्ली के मेकैनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफ़ेसर रह चुके हैं । किरण सेठ का कहना है की इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन उद्देश्यीय  आज की युवा पीड़ी के मध्य क्लास्सिकल कला को बढ़ावा देना हैं। ताकि भारत की विभिन्न संस्कृति  की पहचान आज की युवा पीड़ी को हो सके। देश विदेश से लगभग 1500 प्रतिनिधि इस सम्मलेन में भाग लेंगे। मीडिया से बातचीत के दौरान, सेक्रेट्री स्पिक मैके विद्या वासन ने बताया की एक सप्ताह के सम्मेलन में योग, भारतीय क्लासिकल संगीत, विरासत एवं प्राकर्तिक भ्रमण आदि का भी आयोजन किया जायेगा।इस कन्वेंशन का मकसद युवाओं को भारत की संस्कृतिए लोक.संगीत और योग जैसे चीजों से रू.ब.रू कराना है ,...