Posts

Showing posts from January 31, 2022

सोनू ने केक में नशीली दवाई मिलाकर पीडिता का किया चीरहरण

Image
  देहरादून – सेलाकुई थाने में पीड़िता ने लिखित तहरीर दी कि पीड़िता विगत 2 वर्ष पूर्व से सेलाकुई क्षेत्र में एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी। उसी फैक्ट्री में एक सोनू नाम का लड़का भी नौकरी करता था जिसके साथ पीड़िता की जान पहचान हो गई।  सितंबर माह में पीडिता को सोनू उर्फ जीशान ने वादिनी को उसके जन्मदिन पर अपने किराये के कमरे जमनपुर सेलाकुई पर बुलाया और पीडिता को कोल्ड ड्रिंक एवं केक में नशीला पदार्थ मिला कर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर  पीड़िता की अश्लील वीडियो बनायी गयी और उसके बाद लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर उससे ₹400000 हड़पने के संबंध में थाना सेलाकुई प्राप्त हुई। जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर नामजद अभि0 जिशान उर्फ सोनू के विरुद्द सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक बबीता रावत के सुपुर्द की गई एवं अभियोग में अभियुक्त जीशान  उर्फ सोनू पुत्र मोहम्मद मोबीन निवासी ग्राम पूरनपुर मोहल्ला साहूकारा लाइनपार थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल निवासी जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष को पुलिस ने वांछित किया गया था। पुलिस टीम आ...

पुलिस के जवान ने जान पर खेल कर बचाई मानसिक रूप बीमार युवतियों की जान

Image
 कर्णप्रयाग– अलकनन्दा नदी  की गर्जना ओर बहाव से सभी भयभीत रहते है किंतु जब बात कर्तव्य निर्वहन की हो तो उत्तराखंड पुलिस अपने पथ पर अडिग ओर सजग रहती है। अपने दायित्वों को बखूबी निभाने वाले यातायात कर्मी कांस्टेबल विनोद सिंह पंवार यातायात का कार्य  देख रहे थे। कि विनोद को सूचना मिली कि दो युवतियां लगभग 2 घण्टे से कर्णप्रयाग पोखरी पुल के नीचे नदी तट पर घूम रही है एवं हावभाव से मानसिक रूप से भ्रामित लग रही है। यदि समय पर उन्हें वहां से हटाया नही गया तो, नदी के तेज बहाव के चपेट में आ सकती हैं। सूचना प्राप्त होते ही कॉन्स्टेबल विनोद तत्काल मौके पर पहुँचा और झाड़ियों में खुद को छुपते छुपाते हुए। युवतियों के पास पहुँचा, तब तक एक युवती तेज बहाव के करीब थी। जिसे कॉन्स्टेबल विनोद ने बालों से पकड़ कर खींचा लिया। युवतियों के हाथ आपस मे दुप्पटे से बंधे हुए थे।इसके बारे में युवतियों ने स्पष्ट कारण नही बताया।बचाव के दौरान ही दोनों के हाथ दुपट्टे से खोले गए, घटना के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि यदि पुलिस तत्काल ही मोके पर नही पहुंचती तो दोनों युवतियों को बचाया जाना मुश्किल था।पुलिस...

सचिन पायलट ने घण्टाघर से तहसील चौक तक डोर-टू-डोर प्रचार

  देहरादून –  कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री  सचिन पायलट ने देहरादून में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करते हुए घण्टाघर से तहसील चौक तक डोर-टू-डोर प्रचार किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया की सचिन पायलट ने घण्टा घर पर बाबा साहिब डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद घण्टाघर से पल्टन बाजार में सभी दुकानों पर जाकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि  पायलट ने पल्टन बाजार होते हुए तहसील चैक पहुंचकर स्व0 राजीव गांधी  की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके उपरान्त  सचिन पायलट ने होटल में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ, सहप्रभारी  दीपिका पाण्डेय सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि, प्रवक्ता डाॅ0 प्रतिमा सिंह, प्रवक्ता गरिमा दसौनी आदि उपस्थित थे।

रानीहार की जिद से पति ने कर दी पत्नी की हत्या

Image
 देहरादून– एक रानीहार की जिद ने कर दिया भरपूर परिवार को तबाह, थाना नेहरु कालोनी को 112 कन्ट्रोल रुम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला द्वारा फ्रेन्डस इनक्लेव डिफेन्स कालोनी में आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। घटनास्थल पर पुलिस ने फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण किया तो देखा  महिला बिस्तर पर मृत पडी है जिसका गला रेता गया था। व पास में ही एक चाकू व प्रेस की केबल पड़ी थी तथा मृतक महिला के पास ही एक बर्ष का बालक व एक सात बर्षीय बालिका डरे सहमें एक कोने में खडे थे। निरीक्षण घटनास्थल से प्रथम दृष्टया उस महिला की गला रेत कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था।       घटना के संबंध में आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि उस महिला का नाम स्वेता श्रीवास्तव है जो अपने पति सौरभ श्रीवास्तव व दो बच्चों के साथ पिछले कुछ समय से इस मकान पर किराये में निवास कर रहे थे। घटना के पश्चात से ही मृतिका का पति सौरभ श्रीवास्तव अपनी स्कूटी के साथ फरार था,  घटना के सम्बन्ध में मृतका के परिजनों को सूचित कर मृतका का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की ...