Posts

Showing posts from May 23, 2020

पौड़ी में आठ हजार लोगों को क्वरंटीन सेंटर में क्वारन्टीन किया गया

Image
 पौड़ी गढ़वाल–जिलाधिकारी गढ़वाल धीरज सिह गर्ब्याल के निर्देशानुसार  जिला पूर्ति विभाग द्वारा जनपद पौडी गढ़वाल में कोविड 19 चौथे चरण के लॉक डाउन में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों को 1174 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में 677, स्कूल में 5853, मिलन केंद्रों में 116 तथा गांव के खाली घरों में 1154 जो कि करीब  8000 लोगों को क्वरंटीन सेंटर में क्वारन्टीन किया गया है। और प्रति दिन आने वाले प्रवासियों की भी क्वारन्टीन किया जा रहा हैं। जिनके खाने की समुचित व्यवस्था के लिए जनपद के सभी 15 विकास खण्डों को खाद्यान्न पैकेट  सम्बन्धित विकास खंड मुख्यालय को  उपलब्ध कराए जा रहे है। जानकारी देते हुए  जिला पूर्ति अधिकारी, पौडी के एस कोहली ने बताया कि खाद्य विभाग द्वारा लगातार कोविड 19 के दृष्टिगत आम जनमानस,राशनकार्ड धारकों,बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासी लोगों को खाद्यन्नों के वितरण की जिलाधिकारी पौडी द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन बखूबी सम्पादित किया जा रहा है।  इस वैश्विक महामारी के दौरान खाद्य विभाग पौडी के समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा समस्त उचित...