Posts

Showing posts from January 4, 2019

देहरादून से पन्तनगर हवाई सेवा का हुआ शुभारम्भ

Image
देहरादून-मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचन्द अग्रवाल व कैबिनेट मंत्री  प्रकाश पंत ने  उड़ान योजना के तहत जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देहरादून से पंतनगर हवाई सेवा का फ्लैग-आंफ कर शुभारम्भ किया।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उड़ान योजना से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को सुविधा के साथ उनके समय की भी बचत होगी। यह सेवा गढवाल व कुमांऊ के बीच कनेक्टीवीटी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलीग्रान्ट एअर पोर्ट सहित पंत नगर, चिन्यालीसौड, नैनीसैनी व गौचर व चैखुटिया में भी हवाई पटटी तैयार कर उनका विस्तार किया जायेगा। सामरिक दृष्टि से सीमांत राज्य होने के नाते राज्य में हवाई पट्टियों के विस्तार पर ध्यान दिया जा रहा है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र  रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा एयर इंडिया के सीएमडी  राजेश खरोला सहित अन्य अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने इस सेवा का उपयोग करने वाले यात्रियों को हवाई यात्रा के टिकट सौंपते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दी। एअर इंडिया के सी...