Posts

Showing posts from December 20, 2023

मयाली के पास एक व्यक्ति की खाई में गिरने से हुई मौत

Image
 रुद्रप्रयाग –  मंगलवार देर रात जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि मयाली के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम मुख्य आरक्षी संतोष रावत आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुऐ लगभग 300 मीटर नीचे खाई में उतरकर उस दिगपाल सिंह रौतेला उम्र 44 वर्ष तक पहुँच बनायी। दिगपाल सिंह रौतेला की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी, एस डी आर एफ टीम ने दिगपाल सिंह रौतेला सुमाड़ी रुद्रप्रयाग के शव को स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

पिथौरागढ़ में गाड़ी खाई में गिरी तीन की मौत

Image
  पिथौरागढ़- जिला नियन्त्रण कक्ष पिथौरागढ़ ने एस डी आर एफ को सूचना दी की पलेठा क्षेत्र के पास एक वाहन गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।यह सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी सुनील चन्द  एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर एक वाहन (UK05 E 1903) अनियंत्रित होने से लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम ने मौके पर पहुँचकर खाई में उतरकर  रोबिन कापड़ीवास पुत्र हरीश कापड़ी उम्र 28 वर्ष ग्राम सतगढ़ पिथौरागढ़, हरीश कापड़ी पुत्र केदारनाथ दत्त कापड़ी उम्र 48 वर्ष ग्राम सतगढ़ पिथौरागढ़, रोहित उम्र 25 वर्ष पिथौरागढ़  के शवों तक पहुँच बनाई व कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।   

मूल निवास प्रमाण-पत्र धारकों को अब स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने की बाध्यता नहीं-सचिव सुमन

Image
देहरादून –उत्तराखंड में सशक्त भू कानून और मूल निवास की मांग को लेकर रविवार को शहर के परेड ग्राउंड में विभिन्न सामाजिक संगठनों का भू कानून को लेकर रैली निकाली जाएगी। तो वही सचिव ने राज्य में मूल निवास प्रमाण पत्र धारकों को स्थाई निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए विभाग अब बाध्य नहीं कर पाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में सचिव विनोद सुमन की ओर से आज इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। कि इस आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। शासन के संज्ञान में यह तथ्य लाया गया था कि राज्य में सेवायोजन, शैक्षणिक संस्थाओं, प्रदेश में अन्य विभिन्न कार्यों के लिए उत्तराखण्ड के मूल निवास प्रमाण पत्र धारकों को सम्बन्धित विभागों, संस्थाओं व संस्थानों द्वारा स्थाई निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किये जाने के लिए बाध्य किया जा रहा है, जबकि इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग के शासनादेश संख्या 60/CM/xxxi (13)G/07-87(3)/2007  28 सितम्बर 2007 के द्वारा मूल निवास प्रमाण पत्र धारकों के लिये स्थायी निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता न होने के सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश पूर्व में ही दिये ...

रिलायंस ज्वैलर्स में डकैती के 41 दिन बाद दिनेश ज्वेलर्स के यहां छत से घुसे बदमाश

Image
देहरादून –अभी कुछ समय पहले उत्तराखंड राज्य स्थापना के दिन 9 नवंबर को देहरादून के वीआईपी इलाके राजपुर रोड में रिलायंस ज्वैलर्स के यहां बहुत बड़ी डकैती पड़ी थी, और लगभग 41 दिन बाद आज सोमवार की रात को थाना सेलाकुई क्षेत्रांतर्गत सतेन्द्र चौक स्थित दिनेश ज्वेैलरी शॉप पर अज्ञात बदमाशों ने छत से दुकान में घुसकर तिजोरी में रखें सोने चांदी की ज्वैलरी को चुराने की ना काम कोशिश की मगर मजबूत तिजोरी को कटना पाये। बदमाशों ने गैस कटर के माध्यम से दुकान में स्थित अलमारियां जिसमें सोने के आभूषण थे, काटने का प्रयास किया गया जिसमें वो सफल नही हो पाये, तथा डिस्प्ले मे रखे चांदी व आर्टिफिसियल आभूषणों के साथ साथ कैमरे और डीवीआरवी भी चोरी करके ले गयें।घटना के खुलासे को पुलिस टीमें बनायी गई है। गैस कटर के माध्यम से घटना को अंजाम देने वाले गैंग रूडकी व काशीपुर में गैस कटर से एटीएम काटने की घटना प्रकाश में आई है। सेलाकुई में हुई घटना में शामिल  बदमाश रूडकी व काशीपुर में हुई घटना से सम्बन्धित हो सकते हैं। जिसके सम्बन्ध में पुलिस को महत्पूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं।