नियत तिथि पर ही खुलेंगे श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट
उखीमठ–प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार ही बुद्धवार 29 अप्रैल को प्रातः 6:10 पर खुलेंगे। तथा 26 अप्रैल को डोली धाम रवाना होगी।ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में हकूकधारियों धर्माचार्यों की बैठक में श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की समीक्षा की गयी तत्पश्चात पूर्व निर्धारित तिथि पर निर्णय हुआ। उल्लेखनीय है कि कल देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं पर्यटन-धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज से टिहरी राजपरिवार की बैठक में चर्चा के बाद श्री बदरीनाथ धाम की तिथि में टिहरी नरेश मनुजययेंद्र शाह द्वारा परिवर्तन किया गया। अब श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई को खुलेंगे जबकि पहले यह तिथि 30 अप्रैल तय हुई थी। मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि पहले कयास लगाये जा रहे थे कि कोरोना महामारी को देखते श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि में बदलाव संभव हो सकता हैं। लेकिन इसमें श्री केदारनाथ रावल को अंतिम निर्णय के लिए कहा गया था।