Posts

Showing posts from April 21, 2020

नियत तिथि पर ही खुलेंगे श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट

Image
उखीमठ–प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार ही  बुद्धवार 29 अप्रैल को प्रातः 6:10 पर खुलेंगे। तथा 26 अप्रैल को डोली धाम  रवाना होगी।ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में हकूकधारियों धर्माचार्यों की बैठक में श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की समीक्षा की गयी तत्पश्चात पूर्व निर्धारित तिथि पर निर्णय हुआ। उल्लेखनीय है कि कल देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं पर्यटन-धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज से टिहरी राजपरिवार की बैठक में चर्चा के बाद श्री बदरीनाथ धाम की तिथि में टिहरी नरेश मनुजययेंद्र शाह द्वारा परिवर्तन किया गया। अब श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई  को खुलेंगे जबकि पहले यह तिथि 30 अप्रैल तय हुई थी। मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि पहले कयास लगाये जा रहे थे कि कोरोना महामारी को देखते श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि में बदलाव संभव हो सकता हैं। लेकिन इसमें श्री केदारनाथ रावल को अंतिम निर्णय के लिए कहा गया था।

स्व०आनन्द सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

Image
यमकेश्वर–  उत्तर प्रदेश के के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मर्म भरी चिट्ठी  अपने परिजनों को लिखी थी।अपने पिता के स्वर्गवास पर ना आने के कारणों का तर्क दिया था। उन्होंने अपने परिजनों के लिए यह भी लिखा था कि इस समय कोरोना काल चल रहा हैं। और लॉक डाउन की स्थिति में नियमानुसार लॉक डाउन का पालन करते हुए। और सोशल डिस्टेंस अपनाते हुए अंत्येष्टि के कार्य  को करना जबकि  यम्केश्वर में यह देखने को मिला ना लॉक डाउन का असर ही दिखा ना सोशल डिस्टेंस दिखा योगी आदित्यनाथ के मर्म भरे शब्दों की नहीं रखी किसी ने लाज,   मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद पौड़ी के यमकेश्वर तहसील अन्तर्गत फूलचट्टी गंगातट पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता स्वर्गीय आनन्द सिंह बिष्ट के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा अतिंम यात्रा में शामिल हुए। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत, काबीना मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिह रावत, विधायक महेन्द्र भट्ट, तथा स्वामी चिदानंद मुनि...

कोटा में फंसे छात्रों को एसडीआरएफ उत्तराखंड लेकर आई

Image
देहरादून–राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड के रेस्कयू दल ने कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन के कारण कोटा में फंसे सेकड़ो छात्रों को सुरक्षित लाने के अभियान को अंजाम दिया।  रविवार 19 अप्रैल को आरम्भ हुए इस अभियान के आरम्भ में 39 एस डी आर एफ के जवानों का एक दल सबइंस्पेक्टर विपिन बिष्ट के साथ देहरादून से आगरा को रवाना हुआ । यात्रा के लिए उत्तराखंड परिवहन की दो बसों की सहायता ली गई।  प्रशासनिक कारणों से कोटा से आने वाले छात्रों की बसों का स्टेजिंग एरिया आगरा के स्थान पर मथुरा बनाया गया, जहां एस डी आर एफ की टीमें ने 19 अप्रैल को ही पहुंच गई।और सबइंस्पेक्टर विपिन बिष्ट द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात कर  आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किये।रात्रि को छात्रों का कोटा से मथुरा  पहुंचने का सिलसिला आरम्भ हुआ, स्टेजिंग एरिया में ही सभी छात्र छात्राओं का चिकित्सीय परीक्षण किया गया और साथ ही कुमाऊँ ओर गढ़वाल के छात्र छात्राओं को अलग अलग बसों की व्यवस्था कर परिस्थिति अनुकूल सोशियल डिस्टेंस के अनुरूप बिठाया गया। बस में बिठाने  से पूर्व सभी को मास्क वितरण किये एवम सेनेटाइज किया गया। ...