Posts

Showing posts from May 22, 2022

अंतरार्ष्ट्रीय जैव विविधता दिवस

Image
देहरादून –वन अनुसंधान संस्थान में सभी के जीवों के लिए साझा भविष्य निमार्ण की थीम से संबंद्ध अंतरार्ष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया।इस अवसर पर संस्थान के विस्तार प्रभाग द्वारा पक्षी एवं पादप जैवविविधता दशर्न पर कायर्क्रम आयोजित किया गया।कायर्क्रम में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों का विस्तार प्रभाग के प्रमुख ऋचा मिश्रा, भा.व.से. तथा उनकी टीम द्वारा स्वागत किया गया तथा पक्षी एवं पादप दशर्न के लिए प्रतिभागियों को दो समूहों में बांटा गया। एक समूह द्वारा डा0 अरुण प्रताप सिंह, वैज्ञानिक-एफ, कीट विज्ञान प्रभाग के दिशा निदेर्शन में संस्थान में भ्रमण के दौरान पक्षियों का दशर्न किया गया एवं उनके विषय में जानकारी प्राप्त की गई।दूसरे समूह ने भ्रमण के दौरान डा0 अनूप चन्द्रा, वैज्ञानिक-एफ, वनस्पति प्रभाग के मागर् दशर्न में पेड़-पौधों की विविधता के बारे में जानकारी हासिल की।भ्रमण के उपरांत दोनों समूह वनस्पति उद्यान में पुनः एकत्रित हुए जहां पर उनको संस्थान की निदेशक डा0 रेनू सिंह,भा.व.से.द्वारा सम्बोधित किया गया।अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने जैवविविधता के विभ्भिन पहलुओं प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को