Posts

Showing posts from August 24, 2017

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए प्रोजेक्टों का अवलोकन करते सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज

Image
           देहरादून- उत्तराखंड के विकास के लिए देश व विदेश की तकनीकी का उपयोग किया जाएगा | केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के कौलागढ़ स्थित मुख्यालय में संस्थान द्वारा उत्तराखंड में संचालित प्रोजेक्टों का अवलोकन करते हुए सिंचाई मंत्री उत्तराखंड सरकार सतपाल महाराज ने कहा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत प्रत्येक खेत को पानी देने का लक्ष्य है | प्रति बूँद अधिक उपज पैदा करने के लिए विभाग तैयारी कर रहा है | किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सिंचाई की व्यवस्था को आधुनिक तकनीकी व रिसर्च से जोड़ने की आवश्यकता है | सतपाल महाराज ने कहा कि पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए कृषि, बागवानी, पशुपालन के लिए पानी की आवश्यकता है | केंद्रीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के तकनीकी सहयोग से उत्तराखंड में लघु सिंचाई व जलागम की योजनाओं का लाभ किसानों को मिलेगा | इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक डॉ एन के शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ डी वी सिंह, डॉ बांके बिहारी, डॉ० चरण सिंह, डॉ पी आर ओजस्वी, लघु सिंचाई के मुख्य अभियंता मोहम्मद उमर, जलागम से नीना

विधायक जोशी ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी से की मुलाकात

Image
देहरादून -मसूरी विधायक गणेश जोशी ने छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन से कैंट बोर्ड कार्यालय में छावनी परिषद कार्यालय में मुलाकात की। विधायक जोशी ने मुख्य अधिशासी अधिकारी को बताया की मुख्यमंत्री द्वारा गढ़ी कैंट के लिए एक ट्यूबवेल एवं एक ओवरहेड टैंक बनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत ट्यूबवेल एवं ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जल निगम को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। छावनी परिषद द्वारा ट्यूबवैल और ओवरहेड टैंक के लिए जमीन उपलब्ध करानी है। जिसके लिए जल निगम द्वारा सर्वे किया जाएगा। उन्होंने कहा गढ़ी कैंट क्षेत्र के लिए  मुख्यमंत्री  द्वारा 96 लाख की लागत की सड़के, नालियां के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा  मुख्यमंत्री  ने डाकरा लिंक रोड पर पार्क के निर्माण के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कुछ दिन पूर्व  निम्बूवाला प्रगति विहार के लोगो ने  मसूरी विधायक गणेश जोशी को अवगत कराया की उनकी कॉलोनी में पानी एवं सड़क की गंभीर समस्या है जिनको लेकर विधायक जोशी नें मुख्य अधिशासी अधिकारी को कॉलोनी में पेयजल की लाइन डालने

जूनियर को किया सीनियर पद पर अटैच,कई अफसर नाराज

Image
चंद्र प्रकाश बुडाकोटी प्रकाश की कलम से---- देहरादून-राज्य में किस तरह से नियम कानूनों जा मख़ौल उड़ाया जा रहा है यह किसी से छुपा नहीं है।एक तरफ अटैचमेंट की ब्यवस्था को ख़त्म किया गया है दूसरी तरफ अटैचमेंट आदेश जारी किये जा रहे है।इसी प्रकार का अभी एक मामला ग्राम्य विकास विभाग में सामने आया है जिस पर अधिकारियो को जबाब देते नहीं बन रहा है।प्रसार प्रशिक्षण केंद्र शंकरपुर देहरादून में कार्यरत वरिष्ठ प्रसासनिक अधिकारी कल्पना नंदा को जिला विकास अधिकारी कार्यालय में अटैचमेंट किया गया है।जिस पर अनेक सवाल खड़े हो रहे है यह पद राजपत्रित अधिकारी का है जिस पर अटैचमेंट नहीं किया जा सकता है। फिर क्यों और किस मंशा से किया गया अटैचमेंट? कही जूनियर अफसर को सीनियर बनाने का खेल तो नहीं? एक ही जगह दो वरिष्ठ प्रसासनिक अफसर कैसे ? गौरतलब है की जिला विकास अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ प्रसासनिक अधिकारी पहले से ही कार्यरत है अब एक दूसरे अफसर को अटैच किया गया है। 6 जुलाई 17 तुलसी राम आयुक्त ग्राम्य विकास द्वारा दिए गए अटैचमेंट आदेश पर इस प्रकार की भाषा शैली का प्रयोग किया गया है की आम आदमी तो क्या खास भी उलझ कर

मुख्यमंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की

Image
नई दिल्ली-मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री  शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा के अवसर पर आयोजित भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं नेपाल के प्रधानमंत्री  शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की।मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने होटल में नेपाल के प्रधानमंत्री  शेर बहादुर देउबा द्वारा आयोजित रात्रि भोज कार्यक्रम में भी शामिल हुए। नेपाल के प्रधानमंत्री चार दिन की भारत यात्रा पर हैं। उत्तराखण्ड के साथ नेपाल के सामाजिक सांस्कृतिक सम्बंध हैं। सामरिक दृष्टि से भी भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा का उत्तराखण्ड का भाग बहुत महत्वपूर्ण है।

उत्तरकाशी का पौराणिक दुधगाडू "फुलोई थौलू" मेला

Image
उत्तरकाशी के बड़ागड़ी क्षेत्र में मुस्टिकसौड़ श्री हरि महाराज के पौराणिक दुधगाडू "फुलोई थौलू" मेले में लोगों ने देवडोली के दर्शन किए। परंपरा के अनुसार लोग दूध से स्नान करते हैं और  स्नान के बाद देव डोली निकाली जाती है  लोग आस्था के साथ उन्हें प्रणाम करते हैं और उनके साथ नाचते गाते हैं । इस शुभ अवसर पर लोग श्री हरि महाराज, हुणेश्वर भगवान एवं माता खंडद्वारी के दर्शन करते है । इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भगवान हरि महाराज और क्षेत्र के आराध्य देवी देवताओं से  उत्तरकाशी  क्षेत्र की सुख, समृद्धि, एवं खुशहाली की कामना कि