Posts

Showing posts from October 27, 2018

ट्रांसजेंडर रजनी रावत ने बनाई चुनावी रणनीति

Image
देहरादून –आम आदमी पार्टी द्वारा निकाय चुनाव के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गई, जिसके अंतर्गत देहरादून पार्टी संगठन की उपस्थिति में देहरादून मेयर प्रत्याशी किन्नर से ट्रांसजेंडर बनी रजनी रावत व अन्य पार्षद प्रत्याशियों के साथ चुनाव रणनीति पे चर्चा की।ट्रांसजेंडर रजनी रावत ने कहा दिल्ली सरकार द्वारा किये जा रहे अभूतपूर्व  विकास कार्यो को  देशभूमि में भी धरातल में लाया जाएगा।उन्होने कहा चुनाव आरंभ से पूर्व मिल रहे अपार समर्थन से यह स्पष्ट हो गया कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव मे भाजपा-काँग्रेस से कही आगे निकल चुकी है जिसकी बोखलाहट भाजपा-काँग्रेस मे स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही ही है।बोलते हुऐ ट्रांसजेंडर रजनी रावत ने कहा की चुनाव जीतने के पश्चात मलिन बस्तियों में रहने वाले प्रदेशवासियों को मालिकाना हक दिलाने की लकडी वो हर सरकार से लड़के जनता को देकर रहेगी उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी किसी के परिचय की मोहताज नही, आज भ्रष्ट राजनीति व उत्तराखण्ड के हित मे आप जनता का प्रथम विकल्प है, एवं सभी प्रत्याशियों के साथ मिलकर जनसंपर्क डोर टू डोर अभियान के माध्यम से करेंगी। उन्होंने

शहीद को अंतिम सलाम

Image
 पिथौरागढ़-  तहसील गंगोलीहाट के ग्राम बडेना(बुंगली) का वीर सैनिक राजेन्द्र सिंह बुंगला जो सेना के टीए जाट बटालियन जम्मू कश्मीर में तैनात थे, आंतकी मुठभेड़ में शहीद हो गए। स्व. राजेन्द्र बुंगला का पार्थिव शरीर, शनिवार को सेना के विमान द्वारा पिथौरागढ़ सेना मुख्यालय लाया गया जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सेना एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। सेना द्वारा शहीद को गाॅर्ड आॅफ आॅनर दिया गया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने शहीद स्व.  राजेन्द्र सिंह बुंगला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश के लिये शहीद हुुए वीर सपूत स्व. राजेन्द्र सिंह बुंगला की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिवारजनों के साथ है, हरसंभव मदद प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। देश की रक्षा करने के लिए हमारे जवान, हमारी सेना हरदम तैयार है। शहीद के पार्थिव शरीर को जिलाधिकारी सी.रविशंकर, बिग्रेडियर रंजन मलिक सेना मेडल, बिग्रेडियर विनोद चंद, कर्नल एम.एस. वल्दिया, कर्नल ए.के.सिंह, कर्नल एस.सी.चौहान, अपर जिलाधिकारी आर.डी.पालिवाल आदि के द्