Posts

Showing posts from March 10, 2018

रोड एक्सीडेंट की वजह से 2 महिला आईसीयू में भर्ती

Image
 श्रीनगर -- बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर पौड़ी बस अड्डे पर रुद्रप्रयाग की ओर जा रही टैक्सी ने राह चलते4 लोगों को रौंद दिया। इस घटना में 1 बच्ची सहित 4 लोग घायल हो गए हैं।  इनमे 1 घायल ने बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि 1 घायल  महिला  विजयलक्ष्मी (ममता)गम्भीर घायल  होकर  हायर मेडिकल सेंटर रैफर कर दिया था।रविवार की रात 9 बजकर के लगभग पौड़ी बस स्टैंड तिराहा पर रुद्रप्रयाग जा रही टैक्सी अनियंत्रित हो गयी अनियंत्रित होने का कारण टैक्सी चालक  शराब के नशे में था।अनियंत्रित गाड़ी की चपेट में  सड़क में चल रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। घायलों को   पुलिस द्वारा बेस चिकित्सालय श्रीकोट भेजा गया था।इस घटना में  विजय लक्ष्मी उर्फ ममता पत्नी मुकेश व  उसकी ननद 9 वर्षीय साक्षी रावत पुत्री सुनील निवासी डांडा बड़ियारगढ़ और एक होटल के कर्मचारी सोहन सिंह व कालू घायल हो गए थे । घटना क्रम में कालू उर्फ कमलेश की बेस अस्पताल में मौत हो गयी थी । जबकि ममता की स्थिति गम्भीर थी। गाड़ी चालक मनीष को मौके से पकड़ा लिया गया। विजयलक्ष्मी उर्फ ममता को  डाक्टरों...

धाराओं को जीवित रखना होगा जिनसे मिलकर गंगा बनती है--मुख्यमंत्री

Image
ऋषिकेश--परमार्थ निकेतन में चार दिवसीय राष्ट्रीय नदी गंगा समाधान शिखर सम्मेलन का उद्घाटन उत्तराखण्ड राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत , परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता और ग्लेाबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक, आध्यात्मिक गुरू स्वामी चिदानन्द सरस्वती, उप महासचिव फिक्की निरंकार सक्सेना, डाॅ साध्वी भगवती सरस्वती जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव, विक्रांत महाजन सीईओ स्फीयर इन्डिया, वीके जिंदल, मिशन निदेशक एसबीएम शहरी, राजेश झा, हेड आॅफ लीगल साउथ एशिया आर बी, प्रोफेसर श्रीनिवास चारी, एडमिनिस्ट्रेटिव काॅलेज आॅफ इन्डिया, डाॅ प्रवीण कुमार , टेक्निकल डायरेक्टर नेशलन मिशन क्लीन गंगा, जागरण शाह, डायरेक्टर जनरल नेशनल इंस्टीटयूट आॅफ अर्बन अफेयर्स, रवि भटनागर , डायरेक्टर एक्सटर्नल अफेयर्स पार्टनर आर बी, डाॅ अशोक घोष, चेयर पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड आॅफ बिहार, प्रोफेसर बिष्ट , नेशलन सेंटर फाॅर गुड गवर्नेंस, ईको टास्क फोर्स के कर्नल राणा, दक्षिण भारत से आये स्वामी वेद विज्ञानाननन्द, मनोज गर्ग हरिद्वार मेयर, नगरपालिका अध्यक्ष शकुन्तला राजपूत, स्वामिनी आदित्यानन्द सरस...

भाजपा- कांग्रेस चोर-चोर मौसेरे भाई - उमा सिसौदिया

Image
देहरादून, आम आदमी पार्टी, देहरादून द्वारा आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर पटेल रोड स्थित प्रदेश जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुये जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी स्थानीय निकायों में भाजपा व काँग्रेस के बारी-बारी से किये भ्रष्टाचार को लेकर जनता के सामने जायेगी. जिलाध्यक्षा उमा सिसौदिया ने प्रेस-वार्ता में घोषणा करते हुये मीडिया को बताया कि आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी द्वारा प्रत्येक वार्ड में वार्ड वार "झाडू चलाओ-बेईमान भगाओ" पदयात्रा का कार्यक्रम चलाया जायेगा, जिसमें जनता के सामने निकायों में भाजपा-काँग्रेस के भ्रष्टाचार की कलई खोली जायेगी.आम आदमी पार्टी द्वारा कुछ दिनों पूर्व नगर में विशाल "भ्रष्टाचार मुक्ति यात्रा" भी निकाली गयी थी, जिसे आम जनता का भरपूर समर्थन मिला था.महानगर अध्यक्ष विशाल चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुये कहा कि नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. पिछले पाँच सालों में नगर निगम में हुये कई घोटाले दबा दिये गये. नगर निगम में सोडियम लाईट घो...