रोड एक्सीडेंट की वजह से 2 महिला आईसीयू में भर्ती
श्रीनगर -- बद्रीनाथ राष्ट्रीय मार्ग पर पौड़ी बस अड्डे पर रुद्रप्रयाग की ओर जा रही टैक्सी ने राह चलते4 लोगों को रौंद दिया। इस घटना में 1 बच्ची सहित 4 लोग घायल हो गए हैं। इनमे 1 घायल ने बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि 1 घायल महिला विजयलक्ष्मी (ममता)गम्भीर घायल होकर हायर मेडिकल सेंटर रैफर कर दिया था।रविवार की रात 9 बजकर के लगभग पौड़ी बस स्टैंड तिराहा पर रुद्रप्रयाग जा रही टैक्सी अनियंत्रित हो गयी अनियंत्रित होने का कारण टैक्सी चालक शराब के नशे में था।अनियंत्रित गाड़ी की चपेट में सड़क में चल रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। घायलों को पुलिस द्वारा बेस चिकित्सालय श्रीकोट भेजा गया था।इस घटना में विजय लक्ष्मी उर्फ ममता पत्नी मुकेश व उसकी ननद 9 वर्षीय साक्षी रावत पुत्री सुनील निवासी डांडा बड़ियारगढ़ और एक होटल के कर्मचारी सोहन सिंह व कालू घायल हो गए थे । घटना क्रम में कालू उर्फ कमलेश की बेस अस्पताल में मौत हो गयी थी । जबकि ममता की स्थिति गम्भीर थी। गाड़ी चालक मनीष को मौके से पकड़ा लिया गया। विजयलक्ष्मी उर्फ ममता को डाक्टरों...