शोरूम में एसी चलाने पर पांच शोरूम मैनेजर गिरफ्तार
देहरादून– चौकी प्रभारी धारा मय फ़ोर्स के अंदर चौकी धारा क्षेत्र में गस्त और चेकिंग में मौजूद थे। दौराने चेकिंग पाया गया कि राजपुर रोड पर कुछ शोरूम में ए0सी0 चल रहा है। जबकि गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार लॉक डाउन के दौरान ए0सी0 चलाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। जिस पर पुलिस ने शोरूम में मौजूद मैनेजरों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए मौके पर गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ कोतवाली नगर देहरादून में धारा 188/269 IPC व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार शोरूम मैनेजरों मैं निकित बजीरा मैनेजर एंड ग्लोबल देसी,हरि कुमार manager louisphilippe, आशीष मैनेजर u.s. पोलो,आशीष मैनेजर वैन हुसैन, जितेंद्र मैनेजर पीटर इंग्लैंड गिरफ्तार किया हैं।