Posts

Showing posts from May 11, 2020

शोरूम में एसी चलाने पर पांच शोरूम मैनेजर गिरफ्तार

Image
देहरादून– चौकी प्रभारी धारा मय फ़ोर्स के अंदर चौकी धारा क्षेत्र में गस्त और चेकिंग में मौजूद थे। दौराने चेकिंग पाया गया कि राजपुर रोड पर कुछ शोरूम में ए0सी0 चल रहा है। जबकि गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार लॉक डाउन के दौरान ए0सी0 चलाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। जिस पर पुलिस ने शोरूम में मौजूद मैनेजरों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए मौके पर गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ कोतवाली नगर देहरादून में धारा 188/269 IPC व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। गिरफ्तार शोरूम मैनेजरों मैं निकित बजीरा मैनेजर एंड ग्लोबल देसी,हरि कुमार manager louisphilippe, आशीष  मैनेजर u.s. पोलो,आशीष  मैनेजर वैन हुसैन, जितेंद्र मैनेजर पीटर इंग्लैंड गिरफ्तार किया हैं।     

द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर जी के कपाट खुले

Image
उखीमठ–द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट आज  दिन में 12 बजे खुल गये हैं। 11 बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। इस अवसर पर पुजारी  टी.गंगाधर लिंग ने कपाट खुलने की प्रक्रिया पूरी की पूजा-अर्चना की गयी। भगवान मद्महेश्वर जी की समाधि पूजा संपन्न की गयी  इससे पहले श्री मद्महेश्वर जी की डोली को परिसर में विराजमान किया गया। इस अवसर पर डोली प्रभारी यदुवीर पुष्पवान, विनोद जमलोकी, विनोद कुंवर, मदन पंवार आदि मौजूद रहे।                                              आज प्रात: श्री मद्महेश्वर जी की विग्रह डोली  गौंडार गांव से मद्महेश्वर पहुंची। 9 मई  को मद्महेश्वर जी की डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से रांसी पहुंची थी। 10 मई को डोली गौंडार पहुंची थी।तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 20 मई तथा चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट 18 मई को खुल रहे हैं।   बदरीनाथ धाम के कपाट 15 मई  को  प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुल रहे है।...

लॉकडाउन अवधि में बाहरी राज्यों से उत्तराखंड के प्रवासियों का आगमन

Image
बागेश्वर – तीसरे चरण के लॉक डाउन के समाप्त होने से पहले  उत्तराखंड के प्रवासियों को प्रदेश में लेकर आ रही प्रदेश सरकार चमोली के बाद आज बागेश्वर प्रवासियों को लेकर लाई, बागेश्वर जनपद में आ रहें प्रवासियों को बिलौना बस अड्डे पर बनायें गयें स्टेजिंग एरिया में सभी लोंगो का स्वास्थ टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग की गयी। स्वास्थ परीक्षण एवं संपूर्ण डाटा तैयार करने के उपरान्त सभी लोंगो को होम क्वॉरेंटीइन के लिए परिहवन विभाग द्वारा उनके गन्तव्य के लिए भेजा जा रहा हैं। आज प्रात: 11.00 बजे तक स्टेजिंग एरिया बिलौना से 536 लोंगो को उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया हैं। उनके गन्तव्य को रवाना करने से पूर्व जिला प्रशासन द्वारा छोटे बच्चों को दूध उपलब्ध कराते हुए अन्य व्यक्तियों का चाय नाश्ता उपलब्ध कराकर उन्हें उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। जनपद में बाहर से आने वाले प्रवासियों का आवागमन निरन्तर जारी हैं। जिनका स्वास्थ परीक्षण एवं संपूर्ण डाटा तैयार किया जा रहा हैं। वहीं दूसरी ओर जनपद से बाहर जाने वाले व्यक्तियों को उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वार...