Posts

Showing posts from December 30, 2021

रायपुर पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप से लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 देहरादून – भुवनेश्वर  बहुगुणा निवासी रायपुर किद्दुवाला ने थाना रायपुर आकर शिकायती पत्र दिया जिसमे शिकायतकर्ता द्वारा  8 दिसंबर 21 को महादेव फ्यूल लाडपुर पर एक अज्ञात युवक जो सफेद रंग की यामाहा मोटर साईकिल नं- UP 14DV-6097 पर आया व पट्रोल पम्प सेल्स मैन से रुपए छिन कर भाग गया। दाखिला तहरीर के आधार पर  थाना हाजा पर मु0अ0सं0 643/21 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।      लूट की घटना के सम्बन्ध मे पँजीकृत मुकदमा से थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा  नेहरू कॉलोनी  के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना रायपुर पर पुलिस टीम गठित की गई। थाना राजपुर पर गठित टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे लूटी गई धनराशि बरामदगी एंव अभियुक्त की गिरफ्तारी को स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया तथा थाना क्षेत्र मे स्थापित समस्त सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल व अवलोकन किया गया तथा लूट/चोरी आदि मे पूर्व मे जेल गये अपराधियो का भौतिक सत्यापन किया गया। उच्चाधिकार  द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व योजनान्तर्गत व दिशा-निर्देशो के परिणाम स्वर...