भारत रत्न मौलाना अब्दुल कलाम आजाद को श्रद्धांजलि
देहरादून– प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने स्वतंत्रत भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री, कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारत रत्न मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। इस अवसर पर कांग्रेस वक्ताओं ने कहा कि अनेक भाषाओं के ज्ञाता मौलाना अब्दुल कलाम आजाद भारतीय स्वतंत्रता अभियान के वरिष्ट नेता थे जोे स्वतंत्रता आन्देालन के अभियान में आगे बढ़ते हुए स्वतंत्र भारत सरकार के पहले शिक्षा मंत्री बने। मौलाना आजाद भारत में शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थाओं का निर्माण करना चाहते थे और इनकी इसी याद में पूरे भारत में उनका जन्म दिन ‘ राष्ट्रीय शिक्षा दिन’’ के रूप में मनाया जाता है। सामाजिक सौहार्द एवं हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक मौलाना आजाद ने स्वतंत्रता आन्दोलन के समय कई लोगों केा शिक्षित करने का काम किया तथा उन्हें आजादी की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी। शिक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने धर्मों में भेदभाव किये बिना सभी को समान शिक्षा का अधिकार दिया जिसके लिए ...