Posts

Showing posts from April 29, 2019

दीक्षांत समारोह में विभिन्न पदक एवं अवार्ड से सम्मानित हुए चयनित विद्यार्थी

Image
पंतनगर –पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित हुए 32वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य; तथा कुलपति, डा. तेज प्रताप, द्वारा 1417 विद्यार्थियों को उपाधि व दीक्षा प्रदान की गयी। इस अवसर पर अरूणा कुन्याल को सर्वोत्तम स्नातक होने के नाते कुलाधिपति के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 14 विद्यार्थियों को कुलपति के स्वर्ण पदक प्रदान किये गये, जिनमें पारूल गुप्ता, करमजीत कौर, अंजली सैतिया, नवप्रीत कौर ढिल्लों, नीलम ठागुरथी, पंखुरी भाटिया, धीरज अधिकारी, संगीता अग्रवाल, सुरीला गुगलानी, ऐश्वर्या श्रीवास्तव, निखिल मेहरा, अमन वर्मा, अंजु जोशी, एवं अरूणा कुनियाल सम्मिलित थीं। कुल 11 विद्यार्थियों को कुलपति के रजत पदक दिये गये, जिनमें अदिति, सुव्रत परगैन, हर्षिका अरोरा,  मेघा खंडूरी, इप्सिता पांडे, पंखुरी जैन, आफरीन अनामुल हक, साक्षी बिष्ट, सांगी पटेरिया, निमिशा कर्नाटक एवं सौरभ तिवारी सम्मिलित थे। इनके अतिरिक्त 11 विद्यार्थियों को कुलपति का कांस्य पदक प्रदान किया गया, जिनमें कृतिका गोपाल, आयुशी जोशी, श्रेया पंवार, सुश्मिता शाह, हिमांशु पंत, शिवम भूसरी, रा...