आपदा घटित छठे दिन हैली से प्रभावित गांव में रसद सामग्री भिजवाई
उत्तरकाशी —आपदा प्रभावित गांवों की लाइफ लाइन आराकोट-चिंवा सड़क मार्ग के साथ ही पैदल रास्तों को बहाल करना प्राथमिकता है। ताकि आपदा से पीड़ित लोगों के लिए आवागमन सुचारू करने साथ ही जीवन यापन के लिए जरुरी सामान भेजा जा सके। यह बात मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य ने आपदा पुनः निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग के दौरान कही। मुख्य विकास अधिकारी आर्य आपदा घटित के छठे दिन प्रातः 7 बजे से ही सड़क पुनः निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कर कार्यदायी संस्थाओं को जरूर दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने मलाना, मोलडी टीकोची, डगोली के पीडित गांव का पैदल चलकर हालात का जायजा लिया व पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि आराकोट सड़क मार्ग के साथ ही आंतरिक सड़कों को भी शीघ्र सुचारू कर दिया जाएगा इसके लिए पर्याप्त मशीनरी काम पर लगी हुई है उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए की जहां स्थाई पुल बह गए हैं वहां वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ट्राली लगाना सुनिश्चित करें। आपदा घटित छठे दिन बेस कैंप आरकोट से हैली के माध्यम से प्रभावित गांव ...