Posts

Showing posts from August 23, 2019

आपदा घटित छठे दिन हैली से प्रभावित गांव में रसद सामग्री भिजवाई

Image
उत्तरकाशी —आपदा प्रभावित गांवों की लाइफ लाइन आराकोट-चिंवा सड़क मार्ग के साथ ही पैदल रास्तों को बहाल करना प्राथमिकता है। ताकि आपदा से पीड़ित लोगों के लिए आवागमन सुचारू करने साथ ही जीवन यापन के लिए जरुरी सामान भेजा जा सके। यह बात मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य ने आपदा पुनः निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग के दौरान कही।  मुख्य विकास अधिकारी आर्य आपदा घटित के छठे दिन प्रातः 7 बजे से ही सड़क पुनः निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कर कार्यदायी संस्थाओं को जरूर दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने मलाना, मोलडी टीकोची, डगोली के पीडित गांव का पैदल चलकर हालात का जायजा लिया व पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि आराकोट सड़क मार्ग के साथ ही आंतरिक सड़कों को भी शीघ्र सुचारू कर दिया जाएगा इसके लिए पर्याप्त मशीनरी काम पर लगी हुई है उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए  की  जहां स्थाई पुल बह गए हैं वहां वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ट्राली लगाना सुनिश्चित करें। आपदा घटित छठे दिन बेस कैंप आरकोट से हैली के माध्यम से प्रभावित गांव में रसद सामग्र

पूर्व प्रान्त सह संघचालक रोशनलाल आकस्मिक निधन

Image
देहरादून--संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं  पूर्व प्रान्त सह संघचालक रोशन लाल  का आज प्रातः स्वर्गवास हो गया है।अन्तिम यात्रा कल  24 तारीख़ को उनके निवास स्थान  साईं लोक से प्रातः 9.00 बजे प्रारम्भ होकर प्रातः 9.15 बजे संघ प्रान्त कार्यालय 15- तिलक मार्ग पर स्वयंसेवकों के अन्तिम दर्शनार्थ पहुँचेगी उसके पश्चात् प्रातः 10.00 बजे उनके प्रेम नगर निवास पर अन्तिम दर्शनार्थ पहुँचेगी, उसके पश्चात  प्रातः 11.00 बजे प्रेम नगर शमशान स्थल पर अन्तिम संस्कार किया जायेगा। संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं  पूर्व प्रान्त सह संघ चालक स्व रोशन लाल  ने संघ को विस्तार देने के लिए बाल्यकाल से वर्तमान तक अपना अमूल्य समय लगाकर अनेक कठिनाइयों को सहन करते हुए गति प्रदान की है l जिन्होंने कभी भी संघ का कार्य करने से किनारा नहीं किया lउनके विषय में एक वृत्तांत  है सभी कार्यकर्ताओं के मना करने के पश्चात भी उन्होंने अपनी पत्नि के देहांत होने पर पहले संघ की गुरु दक्षिणा कार्यक्रम व प्रार्थना करने के पश्चात वे अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए गएl 

स्मैक के साथ अन्तर्राज्यीय गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

Image
देहरादून – नशे के अवैध कारोबार को जड से समाप्त करने व दून को नशामुक्त तथा युवा पीढी को  इसके चंगुल से बचाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 17 तारीख़ को 01 अभियुक्त से 320 ग्राम स्मैक व  तारीख़ 19 को 02 अभियुक्तों से 404 ग्राम भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद की गयी थी जिनसे पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया था कि वह  मूल रूप से स्मैक को बरेली से लाकर देहरादून के विभिन्न शिक्षण  संस्थानों एवं स्कूल कालेजों में अध्ययनरत छात्रों व फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को बेचते है। जिसके लिये इनके द्वारा स्वयं एवं देहरादून के स्मैक तस्करों के साथ मिलकर स्मैक को बेचने का कार्य किया जाता है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा लोकल स्मैक तस्करों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई थी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं जनपद में गठित एस.ओ.जी. पुलिस टीम को  अपने-अपने थाना क्षेत्र में ऐसे स्मैक तस्करों को चिन्हित कर उनके विरूध कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देश दिये गये। जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिश