Posts

Showing posts from November 4, 2023

मध्य प्रदेश गैंग के दो शातिर चोरों को दून पुलिस ने धर दबोचा

Image
देहरादून – पीड़ित  अनिल कुमार वर्मा पुत्र स्व0  भगवत सरन वर्मा निवासी अलकनंन्दा बाजार, देहरादून ने थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी कि दोपहर के समय 02 व्यक्ति उनकी दूकान अलकनंदा ज्वेलर्स पर सोने की ज्वैलरी देखने आये, उस समय दूकान मे कोई ग्राहक नही था, जब उनको सोने की ज्वैलरी पसंद नही आयी तो वे चांदी की ज्वैलरी देखने लगे। उसी समय दुकान पर 03- 04 अन्य ग्राहक आ गये और वादी उन्हे ज्वैलरी दिखाने लगा, इसी बीच उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा मौका देखकर उनकी दुकान से चांदी की 02 चैन तथा 02 जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी कर ली, जिसका पता उन्हें अन्य ग्राहकों के जाने के बाद लगा। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 - 513/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।  घटना के खुलासे को थाना कोतवाली नगर में पुलिस टीम का गठन करते हुए सीसीटीवी कैमरों व मुखबिर के माध्यम से अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को  03 अक्टूबर 23 की रात में मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन तेल डिपो के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की तलाशी...