प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहाड़ की बेटी की गुहार गैरसैंण राजधानी बना दो
रुद्रप्रयाग- डबल इंजन की सरकार से बालिका आकांक्षा नेगी की गुहार पिछले 17 सालों से उत्तराखंड अपनी स्थाई राजधानी के लिए भटक रहा है और राजनीतिक दल के नेता पहाड़ के वासियों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दे पा रहे हैं इसी से खिन्न होकर पहाड़ की बेटी ने डबल इंजन की सरकार को मार्मिक चिट्ठी लिखकर झकझोर करने का काम किया है। बालिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भेजकर पहाड़ की ज्वलंत समस्याओं को अपनी चिट्ठी में उकेर ने के साथ ही गैरसैंण को राजधानी बनाने की विनती की है। चिट्ठी में बालिका ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, प्राकृतिक आपदा, जंगली जानवरों के आतंक जैसी गम्भीर सवालों को उठाया है।नालंदा पब्लिक स्कूल, रुद्रप्रयाग में कक्षा सात में पढ़ रही 13 वर्षीय आकांक्षा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि- मेरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी, नमस्ते। मैं पहाड़ के एक छोटे से नगर रुद्रप्रयाग में रहती हूं। पहले अपने गांव राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनकचौरी (पोखठा) में पढ़ती थी, लेकिन वहां न तो छात्र थे और न ही अध्यापक। मेरी छोटी बहन कक्षा तीन में पढ़ती है जबकि भाई दूसरी कक्षा में ह...