Posts

Showing posts from September 13, 2018

खेत में डी एम धान की फसल काटती

Image
चमोली– जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने एक कदम आगे बढ़कर खेत में स्वयं भी किसान महिलाओं के साथ मिलकर धान की फसल काटी।साथ ही जिलाधिकारी ने रामपुरा चैक पाडुली (कोठियाल) गांव में धान फसल पर किए जा रहे क्राॅप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। कृषि एवं साख्यिकी विभाग द्वारा पाडुली निवासी गजेन्द्र सिंह के खेत में 30 वर्गमीटर का प्लाट बनाकर नियमानुसार सीसीई एग्री एप के माध्यम से क्राॅप कटिंग का प्रयोग किया गया। निर्धारित आकार के प्लाट में धान की उपज 6.700 किग्रा का उत्पादन प्राप्त हुआ। राजस्व टीम ने कहा कि उत्पादन की यह स्थिति सामान्य है। इस दौरान जिलाधिकारी ने खेत का नक्शा, खसरा रजिस्टर आदि भू-अभिलेखों की जाॅच भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में क्राप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही फसलों के औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जा रहे है तथा जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को प्राधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने किसानों से कृषि एवं अन्य आवश्यक संशाधनों से संबधित समस्याओं एवं चुनौतियों की जानकारी प्राप्त करते हुए...

जमीनी धोखाधड़ी मैं फरार विनय कुमार गिरफ्तार

Image
देहरादून– शेर बहादुर निवासी लक्ष्मीपुर द्वारा  31 मार्च 16 को तहरीर दी की उनकी पत्नी नीलम के नाम लक्ष्मीपुर में जमीन है एवं कुछ लोंगो द्वारा किसी महिला को फर्जी नीलम बनाकर उनकी जमीन का बैनामा कर दिया गया हैं और मेरी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। प्रेम नगर थाने पर शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर नीरज ,नाथीराम, विनय कुमार, राजेंद्र प्रसाद ,फर्जी नीलम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया, जांच में शिकायतकर्ता के द्वारा पांचों व्यक्ति के खिलाफ आरोपों की पुष्टि हुई। अभियुक्त द्वारा वादी की पत्नी नीलम के स्थान पर किसी अन्य महिला को नीलम बनाकर  उक्त भूमि को आपस में क्रय विक्रय कर दिया एवं वादी की लाखों की जमीन को हड़पने का प्रयास कर अनुचित लाभ अर्जित किया गया  एवं उक्त भूमि को अपने नाम करा कर कई अन्य लोगों को विक्रय कर दिया गया था। विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा अभियुक्त नाथीराम एवं अभियुक्त राजेंद्र को पूर्व में गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुके है। अन्य अभियुक्त गणों के विरुद्ध विवेचना जारी रखी गई। अभियुक्त नीरज, अभियुक्त विनय कुमार एवं फर्जी महिला नीलम उक...

दो दिवसीय इंजिनियर्स की राष्ट्रीय कार्यशाला

Image
देहरादून--प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने आई.एस.बी.टी के समीप उत्तराखण्ड स्टेट सेन्टर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय इंजिनियर्स की राष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में निर्माण कार्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इंजिनियर्स लेते है। टैक्नोलाॅजी व विकास में सीधा संबंध है। भारत मानक ब्यूरो और नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त रूप से आयोजित किये जाने वाले कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में कौशिक ने कहा इंजिनियर्स द्वारा दिये गये  माॅडल पर   अपनी नीति बनायेगी। सरकार का लक्ष्य 1 लाख आवास का निर्माण करना है।  इस संबंध में द इन्स्टीच्यूट आॅफ इंजिनियर्स के आठ लाख सदस्य अपने राय देकर राज्य को मार्गदर्शन प्रदान कर सही दिशा दे सकते है। इस अवसर पर मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। माॅडल पर ही निर्माण कार्य से संबंधित कानून कोे बनाना उचित होता है। ऐसा न किये जाने पर उस कानून के असफल होने की सम्भावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि आज के मान...