Posts

Showing posts from August 12, 2018

रोहिंग्या मुसलमानों को देश से बाहर खदेड़ा जाये-विहिप

Image
देहरादून- विहिप बजरंगदल देहरादून ने गांधी ग्राम व राजपुर प्रखंड  में दुर्गा मंदिर व राजपुर प्रखंड मे सागरगिरि आश्रम मे अखण्ड भारत संकल्प दिवस मनाया।इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक ने इतिहास के परिदृश्य पर नज़र डालते हुए बताया कि एक से एक नक्षत्र सरदार पटेल, डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद, राधा कृष्णन, आदि अनेक धुरंधर उपस्थित थे परन्तु एक जवाहरलाल नेहरू की ज़िद ने 14 अगस्त की रात्रि 12 बजे 1946 को भारत का विभाजनकर दिया। लाखों भारतीयों ने जिस पूर्ण स्वतंत्रता के लिए अपनी जवानी को लाखों वीर माताओं ने अपनी गौद सुनी की लाखों वीर बहनों की कलाइयां रक्षाबंधन विहीन हुई वह भारतक विभाजन के रूप में देश के समक्ष सामने आया।  15 अगस्त को विभाजन के पश्चात भी लाखों लोगों को नरसंहार का दंश झेलना पड़ा। एक बार पुनः भारत की पवित्र भूमि लाखो भारतीयों ( हिन्दुओ) के रक्त से रंजीत हुई। उसी रक्त की सौगंध से हमारे पूर्वजो ने प्रतिज्ञा की थी कि हम पुनः भारत को एक दिन अखंड भारत बना कर ही दम लेंगे।उसी संकल्प को पूर्ण करने के लिए सम्पूर्ण देश में बजरंग दल क...

नशा नहीं नई दिशा को अपनाये...

Image
ऋषिकेश  -  परमार्थ निकेतन की पहल  पर वाशअप अभियान अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर दीप प्रज्जवलित कर लांच किया गया । वाशअप छः महिने के अथक प्रयासों से बनाया गया प्रोग्राम है जो हाइब्रिड मीडिया का उपयोग, सतत भागीदारों के लिये वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने, जमीनी सक्रियता, मीडिया अभियान, आॅनलाइन सक्रियण तथा विकास लक्ष्य प्राप्त करने वाले भागीदारों के साथ आॅनलाइन और आॅफलाइन दोनों गतिविधियों का उपयोग करेगा।  19 नवंबर 2016 को मुम्बई में आयोजित ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के उद्घाटन अवसर पर कोल्डप्ले, जेड जेड, अभिनेता आमिर खान, अभिनेत्री कैटरीना कैफ, प्रसिद्ध गायक एआर रहमान, अभिनेता फरहान अख्तर, अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, अभिनेता अर्जुन कपूर, अरजीत सिंह, दीया मिर्जा, शंकर एहसान लाॅय और मोनाली ठाकुर व अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे यह ग्लोबल सिटीजन इन्डिया की पहली पहल थी। जिसका उद्देश्य जल, स्वच्छता और स्वच्छता के मुद्दों के विषय में जागरूकता बढ़ाने है। इस अभियान की शुरूआत  उत्तराखण्ड मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत परमार्थ निकतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती , ग्लोबल ...