Posts

Showing posts from January 22, 2018

उत्तराखंड की झांकी के कलाकारों को यह पुरस्कार प्रथम बार प्राप्त हुआ

Image
 नई दिल्ली-  भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय रंगशाला शिविर, नई दिल्ली में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों एवं मंत्रालयों की झांकी कलाकारों द्वारा अपने-अपने प्रदेशों की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत किये गए। इस प्रतियोगिता में बेस्ट 3 राज्यों में उत्तराखंड राज्य को भी बेस्ट 3 सांस्कृतिक दल का पुरस्कार  प्राप्त हुआ। उत्तराखंड के अतिरिक्त गुजरात व महाराष्ट्र को भी पुरस्कार प्राप्त हुआ। उत्तराखंड गठन के बाद उत्तराखंड की झांकी के कलाकारों को यह पुरस्कार प्रथम बार प्राप्त हुआ है। उत्तराखंड राज्य से 33 कलाकार गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड झांकी में भाग ले रहे हैं। उत्तराखंड राज्य के सूचना विभाग के उप निदेशक एवं उत्तराखंड झांकी  लीडर  के एस चौहान  ने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में देश के विभिन्न राज्यों से कलाकार आते हैं इन कलाकारों से  सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता कराई जाती है जिसमे एक दल को केवल 5 मिनट का समय दिया जाता है। निर्धारित समय मे अपने अपने लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करने ...

पुलिस ने दबोचा वाहन चोर गिरोह

Image
देहरादून--रायपुर थाना क्षेत्र में बढ रही वाहन चोरियों पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा एक टीम का गठन करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर, पुलिस उपाधीक्षक, डालनावाला, एस0ओ0जी0 व थाना रायपुर से एक टीम का गठन करते हुए वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देष दिये गये। । इस क्रम में एस0ओ0जी0 व रायपुर पुलिस के द्वारा कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाईल नम्बरों की जानकारी की गयी । इसी दौरान अधोईवाला क्षेत्र से एक करिज्मा मोटर साईकिल के चोरी होने पर थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 24/18 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत कर वाहन व चोरों की तलाश के प्रयास षुरू किये गये । 21-01-2018 को एस0ओ0जी0 को चोरी के वाहन व चोर के सम्बन्ध में कुछ जानकारी प्राप्त हुई कि चोर थानो के रास्ते देहरादून से भागने की फिराक में है। । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एस0ओ0जी0 व थाना रायपुर टीम के द्वारा थानो रोड पर सौडा पुल पर चैकिंग प्रारम्भ की गयी। इसी दौरान रायपुर रोड से एक बाईक सवार आते दिखाई दिया जो कि अचानक पुलिस को देखकर वापस मुडकर जाने का प्रयास किया गया जिससे संतुलन खोकर मोटर साई...

30 अप्रैल को 4:30 खुलेंगे श्री बद्री धाम के कपाट

Image
नरेन्द्र नगर (टिहरी) : श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा काल 30 अप्रेल  प्रात: 4 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे    आज बसंत पंचमी को टिहरी नरेश के  नरेन्द्रनगर स्थित राजमहल  में आयोजित  भब्य समारोह में   पंचाग गणना  के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि  घोषित हुई गाडू घड़ी ( तेल कलश ) यात्रा तिथि 7 अप्रेल   तय हुई इस अवसर पर महाराजा मनुजयेन्द्र शाह, रानी  माला राज्यलक्ष्मी शाह, श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)अध्यक्ष गणेश गोदियाल, सदस्य दिवाकर चमोली, दिनकर बाबुलकर, शिवसिंह रावत,समिति के मुख्य कार्याधिकारी बी.डी.सिंह,  रावल ईश्वरा प्रसाद नंबूदरी ,डिमरी केंद्रीय धार्मिक पंचायत के पदाधिकारी सुरेश डिमरी, आशुतोष डिमरी  सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद ऱहे।   

मुख्यमंत्री ने खिर्सू शरदोत्सव 2018 का उद्घाटन किया

Image
पौड़ी गढ़वाल-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खिर्सू में खिर्सू शरदोत्सव एवं विकास समिति द्वारा आयोजित खिर्सू शरदोत्सव 2018 का उद्घाटन किया।जिला प्रशासन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत तीन सौ लाभार्थियों को चयनित किया गया था। जिसमें से मुख्यमंत्री ने  7 लाभार्थी महिलाओं को चैकों का वितरण किया।  मुख्यमंत्री ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त रूख अपनाया गया है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा आॅलवेदर रोड के अन्तर्गत 12 हजार करोड़ रूपये तथा रेल लाइन निर्माण के लिए 16 हजार करोड़ की धनराशि जारी की गई है। जिससे इन निर्माण कार्याें में तेजी लायी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि सीमान्त क्षेत्र सड़कों के लिए 13 हजार करोड़ की सहायता भी राज्य सरकार को मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आगामी छः माह में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, पौड़ी तथा लैंसडोंन आदि जगहों पर हवाई सेवा भी शुरू की जाएगी। इसके अलावा दिल्ली से हरिद्वार मां गंगा एक्सप्रेस तथा दिल्ली से रामनगर तक कार्बेट अवलोकन हेतु स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य ...

समझदार बने-प्रकृति की रक्षा करे विषय पर छात्र संसद को सम्बोधित करते-अग्रवाल

Image
महाराष्ट्र--उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल, एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्मेंट पुणे और भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में पुने में आयोजित तीन दिवसीय 8 वीं भारतीय छात्र संसद क्रार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस मौके पर कोथरूड स्थित डॉ. विश्वनाथ कराड एमआईटी वर्ल्डपीस युनिवर्सिटी पूना में भारतीय छात्र संसद में विधान सभा अध्यक्ष  अग्रवाल ने ”समझदार बने-प्रकृति की रक्षा करें” विषय पर छात्र संसद को सम्बोधित किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्र एवं समाज निमार्ण के लिए सार्वजनिक कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 2011 में भारतीय छात्र संसद की शुरूआत हुई। भविष्यकालीन राजनेता निर्माण करने वाली देश की एकमात्र प्रशिक्षण वर्ग की यह छात्र संसद है। इसका मुख्य उद्देश्य लोकतांत्रिक संस्थानों जैसे राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और सार्वजनिक संस्थानों में युवाओं की भूमिकाओं और प्रासंगिकता को बढ़ाने के लिए है।इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने  छात्र संसद को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की महान विधायिकाओं में से एक का अध्यक्ष होने के नाते म...

विधानसभा अध्यक्ष ने लोकमान्य संग्रहालय को देखा

Image
महाराष्ट्र--उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल पुणे में आयोजित भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत पुणे में लोकमान्य सभागृह पहुंचे। जहां पर पुणे की मेयर व स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक की तीसरी पीढ़ी की बहू मुक्ता तिलक ने विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान पुणे मेयर ने विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद अग्रवाल को बाल गंगाधर तिलक द्वारा लिखित पुस्तिका श्रीमदभगवदगीता रहस्य भेंट की। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचंद  अग्रवाल ने भी मेयर मुक्ता तिलक को रुद्राक्ष माला भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोकमान्य संग्रहालय का भी अवलोकन किया।

उन्नति का संकल्प पर्व है वसंत-- शैलदीदी

Image
हरिद्वार-शांतिकुंज की अधिष्ठात्री शैल दीदी ने कहा कि वसंत संत की तरह होता है। वह सूर्य की भांति सभी प्राणी में समान भाव से प्यार, उमंग, उत्साह उडेलता है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद, मीरा, पं श्रीराम शर्मा आचार्य आदि के जीवन में जब वसंत आया तो, उन्होंने वह कर दिखाये, जिससे समाज युगों तक प्रेरणा व प्रकाश प्राप्त करता रहेगा। शैलदीदी शांतिकुंज में वसंतोत्सव के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि जब वसंत स्थूल शरीर में उतरता है, तो बल बढ़ता है, और सूक्ष्म शरीर में उतरता है, तो वैचारिक क्षमता का विकास होता है। दण्डी स्वामी, राजा विश्वरथ, एकलव्य आदि की जीवन में उतरे वसंत ने उन्हें महान बना दिया। शैलदीदी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि युवावस्था की वासंती उमंग को लेकर कठिन से कठिनतम कार्य को भी सहज रूप से पूरा किया जा सकता है।इससे पूर्व मुख्य कार्यक्रम के दौरान   शैलदीदी ने पर्व की पूजा अर्चना कर सर्वे भवन्तु सुखिनः की प्रार्थना की।अपने संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख  डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि वसंत का दूसरा नाम युवा है। जी...