Posts

Showing posts from April 10, 2018

सीबीआई ने सिखाये भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के ......

Image
देहरादून-- उत्तराखंड में अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं क्योंकि सी0बी0आई0 ने उत्तराखंड पुलिस को सिखाएं कैसे भ्रष्टाचारियों को पकड़ने तथा कोर्ट मे अभियोजन के दौरान जाॅच .विवेचना में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता लाने के गुण ,  इस कार्यशाला में राम सिंह मीना, निदेशक, सतर्कता अधिष्ठान, उत्तराखण्ड देहरादून की अध्यक्षता में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी0बी0आई0) देहरादून की टीम द्वारा जिसमे अभियोजन अधिकारी, सी0बी0आई0 अभिशेख आरोडा, व निरीक्षक, एस0एस0 मयाल, निरीक्षक  तेज प्रकाश देवरानी के साथ सतर्कता निदेशालय देहरादून में कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमे सी0बी0आई0 टीम द्वारा अपने अनुभवों के साथ ट्रैप एवं आय से अधिक परिसम्पत्ति के मामलों का सफल संचालन .पर्यवेक्षण  व विवेचना में अभियोजन के दौरान बरती जानी वाली सावधानियों के बारे में सी0बी0आई0 द्वारा अपनायी जानी वाली प्रक्रिया तथा सतर्कता विभाग द्वारा एैसे मामलों में आने वाली कठिनाईयों के बारे में पूछने पर तथ्यों सहित उनके प्रश्नों का समाधान करते हुये इस सम्बन्ध में अपने अनुभवों का आदान-प्रदान किया गया, जिससे भविष्य मे ट्रैप एवं आय से...

जल हैं तो कल हैं

Image
देहरादून- जिस प्रकार से अमेरिका ने पेट्रोल के लिए  इतने युद्ध किए थे  ठीक आने वाले समय में जल के लिए भी  विश्व युद्ध हो सकते हैं  क्योंकि पूरी दुनियां में वर्तमान समय में भूजल का स्तर नीचे गिर रहा है और सतह पर जल भंडारण घट रहा है। इसलिए आने वाले वर्षों में पीने का पानी मिलना कठिन हो जाएगा। यदि इस संकट से बचना है तो पृथ्वी पर जल भंडारण और जल प्रबंधन की अपनी पुरानी परम्पराओं को फिर से जीवित करना होगा और भूजल पर से दबाव घटाना होगा। हमारे देश की सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है और ज्यादातर जमीनों पर वृक्षों का कटान हो रहा है जिसकी वजह से जंगल की जगह कंक्रीट के जंगल खड़े होते जा रहे हैं वही हमारे प्राकृतिक स्रोत तलाब भी धीरे-धीरे विलुप्त हो रहे हैं जिसे कुएं आदि शामिल हैं पैसो के लालच में इंसान ने जंगल को काटकर कंक्रीट के जंगल खड़े कर दिए हैं  इसी कारण से वर्तमान स्थिति में तापमान भी बढ़ रहा है क्योंकि जब पेड़ ही नहीं है तो सूरज की सीधी किरणों को कौन रोकेगा पहले पेड़ हुआ करते थे तो  सूर्य की किरणें उन पेड़ों पर पड़ती थी जोकि सीधी धरती पर पड़ने नहीं देती थी ह...