Posts

Showing posts from July 15, 2020

प्राइमरी कांटेक्ट में आने से पांच लोगों कोविड पाॅजिटिव

Image
ऋषिकेश–अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स  में पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिनमें तीन स्थानीय व दो लोग हरिद्वार जिले के शामिल हैं।इस बाबत संस्थान की ओर से स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि गली नंबर 8, गुमानीवाला ऋषिकेश निवासी एक 30 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती 13 जुलाई को एम्स ओपीडी में आए थे। जहां चिकित्सकों ने उनका कोविड सेंपल लिया, जो कि मंगलवार देर शाम पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति सेंपल लेने वाले दिन से ही होम क्वारंटाइन में थे। उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति एसिम्टमेटिक जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते हैं। मगर इसका  प्राइमरी कांटेक्ट गुमानीवाला निवासी एक अन्य व्यक्ति से था। जिसकी रिपोर्ट बीती 12 जुलाई को कोविड पॉजिटिव आ चुकी है। लिहाजा इस व्यक्ति को नजदीकी सीसीसी सेंटर में एडमिट होने की सलाह दी गई है। दूसरा व्यक्ति कालेकीढाल, ऋषिकेश निवासी है जो कि 42 वर्ष का है। यह...

देदून-बैंगलोर-हैदराबाद के बीच हवाई सेवा सप्ताह में दो दिन

Image
देहरादून– उत्तराखंड राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से एक और तोहफे के रुप में देहरादून से बंगलुरू और हैदराबाद के लिए एयर इण्डिया की हवाई सेवा आज से शुरू हो गयी।  यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने बताया कि देहरादून-बैंगलोर-हैदराबाद के बीच हवाई सेवा  सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को संचालित होंगी। हैदराबाद से प्रस्थान का समय पूर्वाह्न 7.00 बजे और देहरादून में आगमन का समय पूर्वाह्न 9.15 बजे है। इसी प्रकार देहरादून से पूर्वाह्न 10.15 बजे प्रस्थान कर फ्लाईट बंगलुरू अपराह्न 12.45 बजे पहुंचेगी। यहां से अपराह्न 2.00 बजे प्रस्थान कर फ्लाईट अपराह्न 3.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। 

प्रधानमंत्री ने जाना केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों को

Image
देहरादून–प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से श्री केदारनाथ में चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री केदारनाथ जी के यात्रा मार्ग पर जो - जो कार्य किये जायेंगे, उसमें स्थानीय स्थापत्य कला का विशेष ध्यान रखा जाय। श्री केदारनाथ जाने वाले पैदल यात्रामार्ग को इस तरह विकसित किया जाय कि श्रद्धालुओं को श्रद्धा एवं आध्यात्म के साथ ही श्री केदारनाथ की पौराणिक एवं ऐतिहासिक ज्ञान वृद्धि  जानकारियों का समावेश हो। पैदल यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए रूकने के लिए व्यवस्था हो इसके लिए आश्रय बनाये जाय। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पैदल यात्रा मार्ग के समीप घोड़ों के लिए एक नियत स्थान बनाया जाय। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्री केदारनाथ के पैदल मार्ग एवं पर्वतीय क्षेत्र की व्यावहारिक दिक्कतों को ध्यान में रखकर कार्ययोजना बनाई जाय।  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि श्री केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आध्यात्मिक वातावरण एवं स्थानीय स्थापत्य कला के साथ ही श्री केदा...

घर पर पुश्ता गिरा गर्भवती सहित चार लोगों की मौत

Image
देहरादून–पुलिस कन्ट्रोल रूम वायरलैस सैट से सूचना प्राप्त हुई है कि चुखुवाला इन्द्राकलोनी में एक मकान ढह गया है। जिसमे कुछ लोगो की दबे होने की सूचना बताई गई।15 जुलाई की मध्य रात्रि के समय करीब 1ः30 बजे एन डी आर एफ, एस डी आर एफ को  कंट्रोल रूम से चुककूवाला देहरादून में एक भवन के ढह जाने के कारण लगभग 6 लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते सहस्त्रधारा से एक टीम आवश्यक कटिंग एवम सर्चिंग उपकरणों सहित तत्काल ही रेस्कयू के लिए रवाना हुई। घटना स्थल में एक पुश्ते के पुराने भवन पर  गिर जाने से भवन के कोलैप्स होने की जानकारी मिली, टीम एन  डी आर एफ और एस डी आर एफ के द्वारा तत्काल ही गहन सर्चिंग आरम्भ की गयी।   एक अतिरिक्त टीम को भी रेस्कयू हेतु भेजा गया।रेस्कयू ऑपरेशन प्रातः 10:30 बजे तक चलता रहा।घण्टों चले रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान दो घायलों में समीर चौहान पुरुष  30 वर्ष, कृष, उम्र 10 वर्ष को सुरक्षित निकाल कर होस्पिटल मैं भर्ती किया गया,जिसमें एक गर्भवती महिला की अस्पताल में मौत हो गयी,मृतकों में १ किरन , २ सृष्टि बच्ची उम्र लगभग 8 वर्ष,...