Posts

Showing posts from September 2, 2019

हो जाओ सावधान बिना अनुमति के उड़ाया अगर ड्रोन तो होगी जेल

Image
देहरादून–उत्तराखंड अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय ने उन सभी लोगों को  सूचित किया है जो बिना अनुमति के द्रोण का इस्तेमाल करते थे। अब  ड्रोन उड़ाने से पहले  लेनी होगी  अनुमति  अगर बिना अनुमति के  उड़ता हुआ मिला द्रोण तो होगी कार्रवाई और जाना पड़ेगा जेल। आम जनता को ड्रोन के प्रयोग के संबंध में जागरूक करने के लिए अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय, उत्तराखण्ड द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन दिशा निर्देशों के अनुसार ड्रोन को खरीदने से पहले भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए। इस संबंध में समस्त जानकारी डीजीसीए की वेबसाईट  www.dgca.nic.in   पर उपलब्ध है। ड्रोन के संचालन से पहले नियमानुसार डीजीसीए से यूनिक आईडेंटीफिकेशन नम्बर (यूआईएन) व स्वचालित एयरक्राफ्ट आपरेटर परमिट (यूएओपी) प्राप्त कर लिया जाना चाहिए।  ड्रोन को आपरेट करने वाला पायलट, भारत सरकार द्वारा अधिकृत संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ हो। ड्रोन निषेध क्षेत्र में ड्रोन को नहीं उड़ाया जाए, ड्रोन निषेध क्षेत्र की सूची डिजीटल स्काई प्लेटफार्म पर उपलब...

केदारनाथ धाम में चिकित्सालय का हुआ लोकार्पण

Image
रूद्रप्रयाग –राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी उत्तराखंड के तत्वाधान में  केदारनाथ धाम में आठवें धर्मार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण किया गया।केदारनाथ धाम के बेस कैम्प में स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण किया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द हैल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा केदारनाथ धाम में अस्पताल बनवाने से देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्री अब और भी अधिक सुरक्षित अनुभव करेंगे। यह एक सराहनीय व पुण्य का कार्य है। चारधाम यात्रा के दौरान अधिक ऊँचाई और कठिन मौसमीय दशाओं में तीर्थयात्रियों को कई बार स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियाें का सामना करना पड़ता है।  केदारनाथ धाम में हाॅस्पिटल खुलने से किसी भी प्रकार की आपात स्थिती में तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय लोगों को समय पर आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।  स्वामी विवेकानन्द धमार्थ चिकित्सालय द्वारा आज से तीर्थ यात्रियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। चिकित्सालय का संचालन स्वामी विवेकानन्द हेल्थ मिशन सोसाइटी, देहर...