बालिका को कोई पहचाने तो संपर्क करें पुलिस से
देहरादून-थाना प्रेमनगर को यह लड़की जो अपना नाम पता नही बता पा रही है, (6 अक्टूबर ) दो दिन पहले धूलकोट चौकी झाझरा थाना प्रेमनगर क्षेत्र मैं घूमते हुए मिली थी। जिसे 108 एम्बुलेंस के माध्य्म से दून अस्पताल मे भर्ती किया गया है। जिसकी मानसिक स्थिति सही नही है, जिस कारण अपना घर के बारे मे जानकारी नही दे पा रही है। यदि किसी को भी इसके बारे मे कोई जानकारी मिले तो कृपया इन नम्बर पर सूचित करने करे सकते हैं। 0135270033 - थाना प्रेमनगर,9411112188 - थानाध्यक्ष प्रेमनगर, 8755055709 - चौकी प्रभारी झाझरा। अगर कोई इस लड़की को जानता हो तो या इसके परिवार से परिचित हो तो पुलिस को सूचित करे!