Posts

Showing posts from May 13, 2022

सहिया मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट दो घायल

Image
 देहरादून – देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि चकराता से सहिया मार्ग पर सेज गांव बैंड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।सूचना प्राप्त होने पर एस डी आर एफ पोस्ट चकराता से मुख्य आरक्षी योगेंद्र भंडारी के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि यह वाहन संख्या UK 16 CA 1685 एक पिकअप हैं।जो कि कोरवा से चकराता कि ओर आ  रहा था। चकराता से सहिया मार्ग पर सेज गांव बैंड के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया l जिसमें 02 युवकों को गंभीर चोटे आई है ।एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल इन युवकों को रेस्क्यू कर सर्वप्रथम प्राथमिक उपचार दिया गया व उसके उपरांत उक्त 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।घायलों में हाकम पुत्र इसरार अहमद निवासी सहारनपुर उम्र 34 वर्ष।सरफराज पुत्र शौकत अली उम्र 27 वर्ष निवासी मोहल्ला सजुकी  सराय सहारनपुर उत्तर प्रदेश।

मनेरी डैम के पास टापू पर फंसे लोग का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

Image
 उत्तरकाशी- देर रात एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि मनेरी डैम के पास एक टापू पर कुछ लोग फंस गए है।उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट उजेली से मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि टापू पर फंसे लोग दैनिक मज़दूरी करते है व मनेरी डैम के पास ही निवास करते है। नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण वैकल्पिक मार्ग बह गया, जिससे वह टापू के दूसरी ओर फंस गए। एसडीआरएफ टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों में रोप की सहायता से  रिवर क्रॉसिंग पुल बनाकर अब तक 03 लोगों को टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया व शेष बचे लोगों  को भी एक-एक कर टापू से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाने हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।