Posts

Showing posts from February 5, 2020

अवैध रूप से हुक्का पिलाने पर हुक्का बार संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही

Image
देहरादून– चौकी बाइपास थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा हुक्का बार,स्नूकर प्वाइंट की आकस्मिक चेकिंग की गई तो डिवाइन हुक्का बार एवं हैंग आउट लाउंज हुक्का बार में हुक्का बार संचालकों द्वारा अवैध रूप से तथा नियम विरुद्ध संचालन करने पर हुक्का बार संचालकों का कोटप्पा अधिनियम में चालान ₹3000 कोटपा अधिनियम में 04 हुक्के एवं तंबाकू सामग्री सीज किया गया  हुक्के एवं तंबाकू सामग्री को कब्जे पुलिस में लेकर  सीज किया गया एवं हुक्काबारो मैं नाबालिगो का प्रवेश ना कराने एवं मादक पदार्थों का सेवन ना कराने के संबंध में कड़ी हिदायत दी गई।

फेसबुक मैसेंजर में रहे सावधन

Image
चमोली – साइबर क्रिमिनल ने एक नया तरीका निकाला है।जो आजकल बहुत खतरनाक साबित हो रहा है। साइबर क्रिमिनल के द्वारा आपकी फ़ेसबुक प्रोफाइल से आपकी फ़ोटो डाऊनलोड करके एक न्यू प्रोफाइल बना दी जाती हैं। और फिर उसमें उन्ही लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती हैं। जो आपकी ओरिजनल प्रोफाइल मे हैं। वो लोग आपकी प्रोफाइल समझ कर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते है। उसके बाद साइबर क्रिमिनल द्वारा आपकी फ्रेंड लिस्ट में ऐड लोगो को फेसबुक मैसेंजर के जरिये पर्सनल चैट मे कहा जाता है कि मेरे बेटे का एक्सीडेंट हो गया हैं। पैसे की बहुत जरूरत है और PAYTM नंबर देता है। एक्सीडेंट की खबर सुनकर लोग जल्दी पैसा ट्रांसफर कर देते हैं। और आपके साथ एक बहुत बड़ा फ्रॉड होता है। अपनी फ्रेंड लिस्ट में जितने भी दोस्त हैं। सबको मैसेज करके सतर्क कर दें कि ऐसी कोई भी चैट आये तो कोई पैसा ट्रांसफर न करें।

गुलदार की खाल के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Image
  देहरादून– गुलदार की खाल के साथ वन्य जीव जंतु के अंगों की तस्करी करने वाले दो अंतरराज्यीय तस्कर  धर्म सिंह पुत्र  सब्बल सिंह निवासी भूपाऊ चकराता हाल टोंस कालोनी देहरादून, उम्र 30 वर्ष करीब,चन्दर सिंह चौहान पुत्र नदिया  चौहान गांव बूरलिया  थाना चकराता देहरादून उम्र 35 वर्ष करीब को गिरफ्तार किया हैं।कई दिनों पूर्व वन्य जीव अपराध नियत्रण ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा सूचना दी गई थी कि उन्हें थाना कैंट क्षेत्र में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई हैं। जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष मामले की गंभीरता के दृष्टिगत अंततर्राज्यीय शातिर तस्करो की धरपकड़ के लिए प्रभारी कैन्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गठित टीम द्वारा दो व्यक्ति अनारवाला क्षेत्र मे गुलदार/तेंदुआ की खाल के साथ आये हैं।जो उसे बेचने के लिए घूम रहे हैं।  इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की निशानदेही पर दो अभियुक्तों को गुलदार/तेंदुआ की एक खाल के साथ भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधि...