Posts

Showing posts from 2019

पुलिस की अनोखी खोज ठेंगा

Image
देहरादून–वो आवारा जिसे सब सड़क छाप कहते थे वह अपने हुनर से अखबारों और टी वी  की सुर्खी बन गया, हम बात कर रहें हैं। उत्तराखंड पुलिस के डॉग दस्ते में शामिल फुर्तीले एवमं घ्राण शक्ति में सभी डॉग  पर भारी पड़ने वाले 'ठेंगा' की। हाँ जी वही ठेंगा जिसने पारखी नजरों को सम्मान दिया और नस्लों को ठेंगा ; उत्तराखंड पुलिस के 2019 में किये इस प्रयोग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब तक पुलिस के डॉग स्क्वायड टीम में जर्मन शैपर्ड, लैबरा, गोल्डन रिटीवर जैसे विदेशी नस्ल के स्वानों को रखा जाता था। जिनकी खरीद पर लाखों का खर्च आता था। इनकी ट्रेनिंग से लेकर रखरखाव में भी पुलिस को सालाना लाखों खर्च करने पड़ते थे, पर ठेंगा इस मामले में अलग है। जिसने सड़कों में कूड़े के ढेरों से उठकर राज्य स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि के स्वागत तक  का सफर तय किया ।  अल्प प्रशिक्षण में साक्ष्य को सूंघकर अपराधियों तक पहुंचने के कौशल को देखकर श्वान विशेषज्ञ भी दंग है। आमतौर में स्निफर डॉग की ट्रेनिंग आईटीबीपी ट्रेनिंग सेंटर में होती है।  परन्तु ठेंगा को देहरादून में  निरीक्षक कमलेश पन्त के मार्गदर्शन में कांस्टेबल रामदत्त

एस डी आर एफ ने किया जर्मन ट्रैकर का रेस्क्यू

Image
केदारनाथ– एस डी आर एफ ने एक जर्मन ट्रैकर मार्को उम्र- 22 वर्ष, केदारनाथ से पहले छानी कैम्प में पैर में चोट लगने के कारण चलने में असमर्थ हो गया। बर्फ अधिक होने व दुर्गम मार्ग होने के कारण वह वहां से आने में किसी प्रकार भी सक्षम नही था। लिनचोली में कुछ मजदूरों को इसकी जानकारी होने पर उनके द्वारा घटना की  सूचना दी गयी इस घटना की सूचना मिलने पर पोस्ट सोनप्रयाग से एस डी आर एफ की टीम तत्काल ही रेस्क्यू हेतु घटना स्थल के लिए रवाना हुई। टीम द्वारा विकट एवम विपरीत परिस्थितियों में  छानी कैम्प पहुचकर जर्मन ट्रैकर का प्राथमिक उपचार किया। बाद प्राथमिक उपचार ट्रेकर को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित गौरीकुंड अस्पताल पहुचाया।

पुलिस ने मजार में हुई घटना का किया खुलासा

Image
देहरादून– डोईवाला थाने को फोन से अब्दुल कादिर ने सूचना दी कि तेलीवाला दरगाह (मजार) के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोडफोड व आगजनी की गयी है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला पुलिस बल के साथ तत्काल घटना स्थल तेलीवाला पहुंचे तथा घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारी को सूचना दी गयी। घटना के सम्बन्ध में वादी अजीमुद्दीन पुत्र स्व0 जान मौहम्मद निवासी: तेलीवाला की ओर से लिखित तहरीर के आधार पर डोईवाला  थाने पर मु0अ0सं0: 281/19 धारा: 295, 295 क, 380, 427 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत के सुपुर्द की गयी। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वंय मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी । घटना के खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मौके पर ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें गठित कर घटना में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए उन्हें अलग-अलग टास्क दिये गये तथा लगातार उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का फीडबैक लेते हुये उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिये

दीवारों पर चित्रकारी कर रंगो की अभिव्यक्ति से पर्यावरण को सुरक्षित रखे

Image
देहरादून –यह सर्वविदित है कि दीवार पर अंकित कलाकृति समाज को प्रेरित और बदलने का कार्य बखूबी करती हैं। इसी उद्देश्य से  ’ इको ग्रुप ,  केवल विहार ’   ने कॉलोनी के बच्चों को संगठित करके  कुछ दीवारों पर चित्रकारी कर रंगो की अभिव्यक्ति से पर्यावरण को सुरक्षित करने और प्लास्टिक के दुरुप्रयोग को रोकने के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम किया। इस मुहिम में केवल विहार ओर इसके समीप डी एस नेगी कॉलोनी के बच्चों ने मिलकर केवल विहार के मुख्य प्रवेश द्वार पर करीब दो दिन एक जुट होकर वॉल पेंटिग बनाकर अपनी अभिव्यक्ति व्यक्ति की और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इको ग्रुप एवं अस्तित्व कला संस्था से राहुल खंडूरी ओर उनकी टीम ने वेस्ट वॉरियर्स के सहयोग से कॉलोनी के करीब  35  बच्चों और   महिलाओं एवं नागरिकों ने भाग लिया ,  यह पहला मौका था जब  केवल विहार जो कि देहरादून की स्वच्छ कॉलोनी नंबर   1  है ,   डी एस नेगी कॉलोनी (मलिन बस्ती) के बच्चों ने मिलकर कई पेंटिग  बनाई। पेंटिग बनाने में मुख्य सहयोग नीमा जोशी ,  नीलिमा भारद्वाज ,  सीमा उपाध्याय इत्यादि बच्चों में विकास ,  पल्लवी ,  शेयोशी ,  उत्कर्ष इत्यादि

भाजपा कांग्रेस को बेनक़ाब करेगी

Image
देहरादून – भाजपा ने कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ देश बचाओ’ रैली को ‘कांग्रेस बचाओ , राहुल लाओ’रैली का नाम देते हुए कहा कि संविधान के साथ बार बार खिलवाड़ करने वाली कांग्रेस जब संविधान बचाओ का नारा देती है तो हैरानी भी होती है और हँसी भी आती है । भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस की 28 दिसम्बर की रैली पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विभाजन से लेकर 70 साल तक देश का जो नुक़सान किया हैं। उसे देखते हुए देश की कांग्रेस से रक्षा करने की आवश्यकता हैं। कांग्रेस ने संविधान के साथ भरपूर खिलवाड़ किया ।आपात काल हो या निर्वाचित पूर्ण बहुमत की विपक्षी सरकारों को गिराने का सवाल हो अथवा वोट बैंक की ख़ातिर अनावश्यक संविधान संशोधन के मामले हो कांग्रेस के हाथ  संविधान के साथ खिलवाड़ के अपराधों से रंगे हैं। यह बात अब जनता पूरी तरह समझ चुकी है और कांग्रेस उत्तराखंड सहित पूरे देश में रसातल की ओर जा रही है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर भी गृहयुद्ध की स्थिति है और गांधी परिवार का दबदबा भी कम होता जा रहा है । राहुल गांधी भी लगभग किनारे पर हैं ।    डॉ भसीन ने कहा कि इन सब कारणों

उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने थोड़ी नाराजगी जताई और ....

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने परेड ग्राउण्ड में उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद द्वारा आयोजित नेशनल हैण्डलूम एक्सपो का उद्घाटन किया। के बाद मुख्यमंत्री विभिन्न स्थलों में जाकर वहां के उत्पाद और उत्पादकों से भेंट की तथा  मुख्यमंत्री ने थोड़ी नाराजगी भी जताई और उद्घाटन कार्यक्रम के लिए बने पंडाल की तरफ ना जाकर वह सीधे अपने निवास के लिए प्रस्थान कर गए।सीएम की नाराजगी के बाद जैसे-तैसे संभाला, इस एक्सपो का आयोजन 12 जनवरी 2020 तक किया जायेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पिछले कुछ सालों से देहरादून में लगातार नेशनल हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इससे लोगों को अपनी पसंद के उत्पाद एवं अनेक राज्यों के पहनावे मिल जाते हैं। देशभर से आये शिल्पकारों को इससे अच्छी आमदनी भी प्राप्त होती है। अपने परम्परागत हस्तशिल्पों एवं लोक कलाओं, के संरक्षण व प्रोत्साहन हेतु सभी को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नेशनल हैण्डलूम एक्सपो एक ऐसा मंच हैं। जिसके माध्यम से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के महिला स्वयं सहायता समूह, सहकारी समितियां, शिल्पकार, बुनकर अपने उत्पादो

पुलिसकर्मियों की दखल के चलते अवैध कब्जा नहीं हट रहा

Image
देहरादून – अवैध कब्जा हटवाने के मामले को लेकर संपत्ति स्वामी गोपाल चंद रावल ने देहरादून के एक रेस्टोरेन्ट में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता के दौरान संपत्ति स्वामी गोपाल चंद रावल ने बताया कि सुमन नगर हरिद्वार में उनकी 2216 वर्ग मीटर जमीन है जिसमें से 752 वर्ग मीटर ले आउट प्लान के अन्तर्गत पुलिस विभाग के पास है तथा 1416 वर्ग मीटर मेरे पास है। जिस जमीन पर अब भूमाफिया ने कब्जा किया हुआ है। प्रैसवार्ता के दौरान संपत्ति स्वामी गोपाल चंद रावल ने कहा कि क्षेत्र का एक भूमाफिया पुलिस के साथ मिलीभगत कर उनकी संपत्ति को कब्जाना चाहता है। भूमाफिया ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से होर्डिंग भी लगवा दिए हैं। कब्जे का विरोध किए जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कब्जा हटाने के लिए वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित तमाम उच्चाधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अवस्थापना पुर्नवास द्वारा भी उनके पक्ष में आदेश किया जा चुका है। भूमि के सभी वैध दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं। लेकिन पुलिसकर्मियों की दखल के चलते जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटवाया

बीस लाख रुपए की देसी, अंग्रेजी, कच्ची शराब नष्ट की

Image
 ऋषिकेश –आबकारी,आर्म्स अधिनियम से संबंधित 188 मुकदमों की 20,56,300/- (बीस लाख, छप्पन हजार, तीन सौ रुपए) कीमत की देसी, अंग्रेजी, कच्ची शराब व 12 चाकू/खुकरी को किया गया नष्ट निस्तारित हुए मुकदमो से संबंधित माल को नष्ट करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा सभी थानों को आदेशित किया गया था।      जिसके अनुपालन में आवश्यक कागजी कार्यवाही कर माननीय न्यायालय से निस्तारित हुए मुकदमों से संबंधित माल को नष्ट करने हेतु आदेश लिया गया। जिस पर कोतवाली ऋषिकेश के 188 मुकदमों से संबंधित आबकारी अधिनियम /र्आम्स अधिनियम से संबंधित निम्नलिखित 188 मालो का निस्तारण किया गया है। 10807 देसी पव्वे जाफरान (2701 बोतल)4816 पव्वे अंग्रेजी शराब (1204 बोतल) 258 अध्धे अंग्रेजी शराब (129 बोतल)871 बोतल अंग्रेजी शराब।144 लीटर कच्ची शराब।12 (बारह) चाकू/खुकरी निस्तारित किए गए माल की अनुमानित कीमत लगभग कुल देसी शराब बोतल = 8,10,300/-(आठ लाख, दस हजार, तीन सौ रूपये) कुल अंग्रेजी शराब बोतल- 11,02000/-(ग्यारह लाख, दो हजार रूपये) कुल 144 लीटर कच्ची शराब- 1,44,000/-( एक लाख, चवालिस हजार रूपये) कुल योग-8,10

लड़की को मां ने डांटा , वह नाराज होकर घर से चली गई

Image
देहरादून–विमला चमोली पत्नी स्वर्गीय लक्ष्मण चमोली निवासी सैनिक कॉलोनी लेन नंबर 6 फायरिंग रेंज दौडवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने थाना नेहरू कॉलोनी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी बेटी रूपा चमोली पुत्री स्वर्गीय लक्ष्मण चमोली निवासी सैनिक कॉलोनी लेन नंबर 6 फायरिंग रेंज दौड़वाला थाना नेहरु कालोनी उम्र 15 वर्ष जो 16-December- 2019 को घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं। तथा वापस नहीं आई हैं। वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर गुमशुदगी क्रमांक  57/19 पंजीकृत  की गई एवं गुमशुदा रूपा चमोली की तलाश में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ एवं खोजबीन की गई तत्पश्चात गुमशुदा के मेरठ में होने की सूचना मिली जिस पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर गुमशुदा को सकुशल मेरठ से बरामद किया गया। गुमशुदा रूपा चमोली से पूछताछ करने पर पता चला कि  उसकी मां के द्वारा उसे डांटा गया जिस पर वह नाराज होकर घर से चली गई थी गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं।

कोको कोला कंपनी ने बदला सांता क्लॉस का स्वरूप

Image
देहरादून–कहते हैं कि पहले क्रिसमस के त्यौहार पर सैंटा क्लॉस हरे रंग के कपड़ों में आते थे और बच्चों को अलग-अलग प्रकार के तोहफे देते थे लेकिन सांता क्लॉस का स्वरूप बदलने में कोको कोला कंपनी का बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि कोकोकोला कंपनी का रंग लाल और सफेद है इसीलिए उन्होंने सैंटा क्लॉस के कपड़ों का रंग भी लाल और सफेद कर दिया इसी की वजह से अब दुनिया में सैंटा क्लॉक का स्वरूप लाल कपड़ों में ही दिखाई देता है जबकि कहते हैं कि पहले सैंटा क्लॉस हरे कपड़ों में आते थे जो की हरियाली और समृद्धि का प्रतीक माना गया है इसीलिए नन्ही दुनिया में इस बार क्रिसमस के त्यौहार पर सैंटा क्लॉस को हरे कपड़ों में ही प्रस्तुत किया गया हैं।

पर्वतीय गांधी की 95 वीं जयंती पर सरकार ने दी श्रद्धांजलि

Image
देहरादून –उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच ने उत्तराखण्ड के पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी की 95 वीं जयंती पर इस वर्ष भी पूर्व की भांति संस्कृति दिवस के रूप मे मनाया।प्रातः राज्य आन्दोलनकारियों व सरकार के दो कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और सुबोध उनियाल ने  इंद्रमणि बडोनी को  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए  सभा को संबोधित करते हुए  स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के योगदान को याद किया। संस्कृति विभाग के द्वारा उत्तराखंडी संस्कृति के तहत गीत संगीत के माध्यम से गीत संगीत की धुनों पर सभी थिरकने को मजबूर हुए। श्रद्धा सुमन चढ़ाने के उपरान्त शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक एवं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के सपनों को पूरा करने की बात कही साथ ही सुबोध उनियाल ने अपने पूर्व के अनुभव साझा किये।  अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी का सपना अभी पूरा नहीं हुआ हम सब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के सर्वांगीण विकास मे लगे और अपनी संस्कृति और प्रदेश के मूल जिलों विशेषकर पहाड़ो पर विकास की एक लंबी रेखा खींचकर दिखानी होगी जिससे हमारा पलायन तों रुक

व्यापारी तथा उद्यमी के लिए जारी किया ऑनलाईन ट्रेड लाइसेंस

Image
देहरादून– शहरी विकास सचिव शैलेश बगौली ने राजपुर रोड स्थित, शहरी विकास निदेशालय से राज्य के सभी आठ नगर निगमों के लिए बहुप्रतीक्षित ‘‘ऑनलाईन ट्रेड लाईसेंस’’ सुविधा को आम नागरिकों के लिए जारी किया गया। इस अवसर पर सभी आठ नगर निगमों के नगरायुक्त तथा निदेशक शहरी विकास एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थि रहे। ‘‘ऑनलाईन ट्रेड लाइसेंस’’ सुविधा के बारे में बताते हुए सचिव शहरी विकास ने बताया कि, अब राज्य के समस्त नगर निकायों में व्यापारियों, कारोबारियों को निगम दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। व्यापारी बन्धु तथा उद्यमी महिलाएं ‘‘ऑनलाईन ट्रेड लाइसेंस’’ ऑनलाईन आवेदन कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि ‘‘ईज ऑफ डूईंग बिजनेस ’’ कार्यक्रम के तहत शहरी विकास निदेशालय की तकनीकी टीम तथा राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान (एन0आई0यू0ए0), भारत सरकार के तकनीकी सहयोग से ‘‘ऑनलाईन ट्रेड लाइसेंस’’ हेतु ऑनलाईन सुविधा विकसित की गई है। इसमें लिंक के माध्यम से व्यापारी भाईयों तथा उद्यमी महिलाओं को उनके आवेदन पर विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी हर चरण पर मैसेज के माध्यम से दी जाएगी। उदाहरण के लिए - आवेदन के समय,

रोपवे प्रणाली में दून बनेगा भारत का पहला शहर

Image
देहरादून –  नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभाकक्ष में उत्तराखण्ड रेल परियोजना एवं दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के मध्य रोपवे प्रणाली को विकसित करने के लिए अनुबन्ध पत्र पर हस्ताक्षर किया। उत्तराखण्ड मेट्रो रेल काॅरपोरेशन तथा दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के मध्य देहरादून शहर में स्थापित रोपवे परियोजना के लिए डी.पी.आर. तैयार किये जाने के लिए अनुबन्ध एस.डी.शर्मा, निदेशक, बिजनेश डेवलपमेंट दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन तथा बी.के.मिश्रा, निदेशक परियोजना, उत्तराखण्ड मेट्रो रेल कारर्पोरेशन द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस अवसर पर डी.पी.आर. के प्रथम किस्त के रूप में 43 लाख 30 हजार रू. को चेक दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन को प्रदान किया गया। मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि रोपवे प्रणाली सामान्य परिवहन के रूप में स्थापित होने के बाद देहरादून में पर्यटकों को सुविधा प्राप्त होगी तथा ट्रैफिक जाम से निजात पाने में भी मदद मिलेगी। वर्तमान समय तक भारत में अन्य किसी भी स्थल पर रोपवे प्रणाली को सामान्य जन परिवहन के रूप में प्रयोग नहीं किया जा रहा है। देहरादून, भारत वर्ष का प्रथम शहर होगा जो इस प्रणाल

दोनों देशो में पौराणिक धर्म,लेकिन धर्मों की समझ अलग-अलग

Image
देहरादून–सुप्रसिद्व चीनी गुरू व प्रोफेसर का दून विश्वविद्यालय में व्याख्यान देहरादून, दून विश्वविद्यालय मेें चीन के स झवान विश्वविद्यालय के दक्षिण एशिया संस्थान की प्रोफेसर व भारतीय धर्मों के अध्ययन कीे विशेषज्ञ छयू युंग ह्वेइ ने व्याख्यान देते हुए कहा कि भारत और चीन दोनों देशों के धर्मों पर तुलनात्मक अध्ययन की आवश्यकता है। दोनों देशो में पौराणिक धर्म हैं लेकिन धर्मों की समझ अलग-अलग है। उन्होंने कहा कि बुद्व धर्म भारत से चीन गया और चीन में इसका समावेशी विकास हुआ। चीन की धार्मिक विशेषता पर प्रोफेसर ने कहा कि चीन में बौद्व धर्म, कन्फ्यूजियस धर्म ओर ताओइज्म धर्म एक साथ मिलते हैं और लोगों के जीवन को अलग-अलग तरह से प्रभावित करते हैं। इस मौके पर दून विश्वविद्यालय के कुलपति प्रा0 ए0के0 कर्नाटक ने चीन से आए प्रो0 का स्वागत करते हुए कहा कि भारत और चीन के सम्बन्ध ऐतिहासिक हैं। भारत जहां दक्षिणी एशिया की सभ्यता का उद्गम स्थल है वहीं चीन पूर्वी एशिया की सम्यता का उद्गम स्थल है। सदियों से दोनों देशों के बीच संस्कृति एवं सभ्यता का आदान-प्रदान हुआ है। आजादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेह

अनिल बलूनी से मिले सुबोध उनियाल

Image
मुम्बई – उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आज मुंबई में उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी से भेंट की और उनका हालचाल जाना। सांसद अनिल बलूनी गत तीन माह से अस्वस्थ हैं। और मुंबई में उनका उपचार चल रहा है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।प्रेस को जारी वक्तव्य में मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वह सांसद अनिल बलूनी के राज्य हित में निरंतर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हैं। और भगवान से कामना करते है कि अनिल बलूनी शीघ्र स्वस्थ होकर पूर्ववत अपने अभियान में जुटेंगे और पार्टी तथा उत्तराखंड की सेवा में सक्रिय होंगे।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सीएम आवास कूच ,पुलिस ने रोका

Image
देहरादून – आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर परेड ग्राउंड पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उनके द्वारा बिना किसी पूर्व अनुमति के पुलिस बैरियर को पार करते हुए सीएम आवास की ओर कूच करने का प्रयास किया गया, जिन्हें पुलिस द्वारा बिना किसी बल प्रयोग के बैरियर लगाकर हाथीबड़कला चौकी के पास रोक लिया गया।  इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सड़क पर प्रदर्शन करते हुए यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया गया, जिससे उक्त मार्ग में आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उनके द्वारा किया गया उक्त कृत्य पूर्णतः अवैधानिक है, जिसके संबंध में उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।  चूंकि उक्त विरोध प्रदर्शन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, जो वर्तमान में हाथीबड़कला चौक पर अपने विरोध प्रदर्शन हेतु धरने पर बैठी हुई है, जिससे उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व अन्य अधिकारियों को समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही महिला सुरक्षा के दृष्टिकोण से उपस्थित अधिकारियों को

गरीबों और बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित किये

Image
देहरादून — शीत लहर के प्रकोप से बचाने के लिये आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, अध्यक्ष, एगेंजिंग यंग इण्डिया व संयोजक, काफल चैप्टर ऑफ गढ़वाल ने कई स्थानों पर गरीबों और बेसहारा लोगों को कम्बल वितरित किये गये जिसका शुभारम्भ घंटाघर स्थित पंचायती मन्दिर समिति से पदमश्री अवधेश कौशल  के करकमलों द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में किया गया। इस अवसर पर एगेंजिंग यंग इण्डिया की अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि दून अस्पताल, कान्वेंट रोड़ सहित कई स्थानों पर कम्बल  वितरित किये  हैं। और कहा कि इस प्रकार की वंचित लोगों की सेवा करना ही सही मायनों में नारायण सेवा है। उन्होने कहा कि भीषण ठंड से बचाव के लिये अन्य सामाजिक संस्थाओं को व सरकार को भी आगे आना चाहिए। मुख्य अतिथि पदमश्री अवधेश कौशल ने कहा कि आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा पूर्व सांसद व पूर्व मेयर स्व0 मनोरमा डोबरियाल शर्मा के सपनों को पूरा करने के लिये बढ़चढ़ सामाजिक कार्यो में भाग ले रही हैं। उनके सुन्दर भविष्य की वे कामना करते है। कार्यक्रम में पं0 शशी बल्लभ शास्त्री ने भजन गायन के द्वारा वंचितों की सेवा करने के लिये प्रेरित किया। एगेंजिंग यंग

40 ग्राम स्मैक के साथ स्मैक तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून – नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं मादक पदार्थों व शराब की तस्करी रोकथाम एवं इसमें लिप्त तस्करों की गिरफ्तारी के क्रम में सन्दिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग चलती रहती हैं। पुलिस गस्त में अमन विहार कॉलोनी से रायपुर की ओर गस्त एवं चेकिंग करते हुऐ पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़ गये व्यक्ति ने अपना नाम विनोद शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी ग्राम कूफारा, थाना पुरोला, जनपद उत्तरकाशी उम्र 34 वर्ष बताया, उस व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 40 ग्राम स्मैक व बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त विनोद शर्मा  के विरूद्ध थाना  रायपुर  में  NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास  विनोद शर्मा द्वारा बताया गया कि वह थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी से पूर्व में भी एनडीपीएस के दो अभियोग में जेल जा चुका है, जिस संबंध में संबंधित थानों से जानकारी की जा रही है।

सदन में चर्चा के दौरान सदस्यों को भाषा की मर्यादा बनाए रखना बेहद जरूरी -राज्यपाल

Image
देहरादून–राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रेमनगर स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित देश के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों एवं सचिवों के 79 वें वार्षिक सम्मेलन में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राज्यपाल मौर्य ने कहा कि पीठासीन अधिकारी की सबसे बड़ी चुनौती सदन को सुचारू और व्यवस्थित तरीके से चलाने की होती है। पीठासीन अधिकारी को तटस्थ और निष्पक्ष होकर निर्णय लेने होते हैं। उन्हें यह देखना होता है कि सदन के सदस्यों के विचारों को पूर्ण अभिव्यक्ति मिले, इसके साथ ही विपक्ष के विचारों का समाधान हो तथा सदन की गरिमा और पीठ की निष्पक्षता बनी रहे। यह निश्चित ही कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्य है। ऐसे में पीठासीन अधिकारियों को धैर्य और संयम का परिचय देना होता है।   राज्यपाल बेबी रानी  मौर्य ने कहा कि सदन का एक-एक पल जनता को समर्पित होता है। ऐसे में जब सदन का समय शोर-शराबे और व्यवधान में नष्ट होता है तो यह जनता के प्रति एक तरह का अन्याय ही होता है। सदन में सार्थक बहस और चर्चा होनी चाहिए। कार्यपालिका विधायिका के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझे, यह लोकतंत्र के अस्तित्व के लिए जरूरी है। यह कार्य सदन के माध्यम

देवभूमि की धरती में लोकतंत्र की मजबूती के लिए व्यापक चर्चा -बिड़ला

Image
देहरादून–लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचन्द अग्रवाल ने  प्रेमनगर स्थित स्थानीय होटल में भारत के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों एवं सचिवों के 79वें वार्षिक सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। भारत के विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों एवं सचिवों का उत्तराखण्ड में पहला सम्मेलन है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि गंगा यमुना के उद्गम की धरती देवभूमि उत्तराखण्ड में आयोजित इस सम्मेलन में लोकतंत्र की मजबूती के लिए व्यापक स्तर पर चर्चा होगी। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यहां पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव होते हैं। लोकतंत्र के प्रति देशवासियों का विश्वास बढ़ा है, जिसके परिणाम स्वरूप 17वें लोक सभा चुनाव में 67.40 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि संसदीय सत्र में सभी सदस्यगणों को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका मिले। 17वीं लोक सभा के गठन के बाद पहला सत्र 37 दिन तक चला, जिसमें 35 विधेयक पारित हुए। इस दौरान एक दिन भी संसद की कार्यवाही स्थगित नहीं हुई। प्रश्नकाल एवं शून्यकाल में सदस्यों के अधिकतम प्र

कुत्ते को बाघ बना डाला

Image
श्रीनगर (गढ़वाल)– आजकल सर्दी बढ़ने के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिरी है। सारे हिमालय क्षेत्र खासकर गढ़वाल में कुछ दिनों से बाघ का आतंक है। पौड़ी गढ़वाल में बाघ की दहशत अधिक है।कई बच्चे, महिलाएं, बूढ़े जवानों को बाघ अपना शिकार बना चुका है। यही नहीं वन विभाग के अधिकारी,कर्मचारियों पर भी बाघ हमला कर चुका है। कुछ दिन पहले कोटद्वार रेंज में जंगल की सुरक्षा करते हुए वनकर्मी को बाघ ने मार डाला। कुछ लोगों के लिए यह मजाक का विषय है कोई फ्वां बाग पर नाच रहे है तो कोई कुत्ते को बाघ में बदल कर अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। श्रीनगर गढ़वाल से प्रत्यक्षदर्शी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि श्रीनगर गढ़वाल के भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सामनेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कुत्ता विचरण कर रहा है जोकि हूबहू बाघ जैसा दिख रहा है।  पहले-पहले रात्रि में कई बार लोग उसे देखकर बाघ समझ डरकर शोर कर चुके है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी खुरापाती  ने उस भूरे कुत्ते पर पक्के काले  कलर का स्प्रे कर धारीदार  बाघ बना दिया है। जो उस कुत्ते को देख रहा वह हैरान रह रहा है।कुत्ते को कई बार बाघ समझकर अनजाने  लोग डर रहे

सी ए बी कानून के बाद देश में तोड़ फोड़ व आगजनी का किया विरोध

Image
देहरादून – दून के समाजिक संघठन व सरोकारों से जुड़े लोगों के साथ  सयुक्त नागरिक संगठन द्बारा हाल ही में संसद मे बने कानून के बाद कई जगह तोड़ फोड़ व आगजनी की कर विरोध दर्ज किया गया उस पर सभी वक्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए।  उत्तराखण्ड की शान्त वादियों से देश की जनता से विशेष अपील की हैं। कि हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से अपनी अभिव्यक्ति के तहत विरोद्ध दर्ज कर सकते है़। सभी वक्ताओं ने एक सुर मे सभी ने शान्त पूर्ण तरीके से करना चाहिए क्योंकि आन्दोलन हमारा अधिकार हैं। परन्तु राष्ट्रीय सम्पति को बिना नुकसान पहुंचाए अपना विरोध दर्ज  कर सकते है। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने इसी अहिंसा के हथियार से भारत देश को आजादी दिलाई। हमारा देश और हम सब शांति पसंद देश भक्त हैं। और कभी भी हिंसात्मक विचारों अभिव्यक्ति का समर्थन नही करते। हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब अपने-अपने सम्पर्क मे समाज के सभी वर्गो मे पारस्परिक सौहार्द्र प्रेम भाईचारे एकजुटता को मजबूत बनाने के लिए किसी भी तरह से कोशिश करेंगे और पूरे देश को संदेश देंगे। दून समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि आचार्य बिपिन जोशी, डॉ० एस फारूख, ब्रिगेडियर, के जी

मुख्यमंत्री ने किया कर्णप्रयाग रेल लाइन का निरीक्षण

Image
टिहरी गढ़वाल–मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुलर टिहरी गढ़वाल में ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत हो रहे  निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को निर्माणाधीन सुरंग ( tunnel ) अवलोकन कराया तथा मानचित्र के द्वारा पूरे रूट के बारे में जानकारी दी मुख्यमंत्री ने कार्यों की अच्छी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 2025 तक इस रेल लाईन का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 2021 तक श्रीनगर तक रेल लाइन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस रेल लाइन पर हाई टेक्नोलॉजी की मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को ऑल वेदर रोड एवं ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाईन का जो तोहफा दिया है, इससे आने वाले समय में चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट जिलाधिकारी टिहरी वी षणमुगम, एसएसपी टिहरी योगेंद्र रावत, रेलवे विभाग एवं निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित थे।

शहीद स्मारक पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की तीनों सेनाओं के आपसी सामंजस्य से 95 हजार पाकिस्तानी सेना को 13 दिन के युद्ध के बाद घुटने टेकने को विवश कर दिया। इस युद्ध में उत्तराखण्ड के 248 वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। जबकि 78 सैनिक घायल हुए थे। उत्तराखण्ड के 74 रणबांकुरों को वीरता पदक से नवाजा गया। देश की आजादी के बाद देश की एकता और अखण्डता के लिए जो भी युद्ध हुए, उसमें उत्तराखण्ड की अहम भूमिका रही है। राष्ट्रवाद एवं पर्यावरण के प्रति उत्तराखण्ड के लोग काफी जागरूक हैं। अब तक एक परमवीर चक्र, 06 अशोक चक्र, 100 वीर चक्र एवं 1262 वीरता पदक उत्तराखण्ड के हिस्से में आये हैं।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सैनिकों एवं उनके आश्रितों को हर सम्भव मदद दी जाय। राज्य सरकार ने स्वतंत्रता संग्रा

7.50 gm स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून– मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने संबंधी प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त  व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में 16-दिसम्बर को कालसी थाने में पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए एक नशा तस्कर को 07.5 gm स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹ 50 हजार हैं। पूछताछ पर रजनीश पुत्र झिंगरिया प्रसाद उम्र 27 वर्ष, निवासी रुहाडा व्यासनहरी, थाना कालसी, जनपद देहरादून।मादक पदार्थ स्मैक को बरैली से सस्ते दामों पर खरीद कर लाने तथा कालसी क्षेत्र में मजदूरों नवयुवकों को छोटी छोटी मात्रा में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मात्रा में मुनाफा कमाने की बात बताई गई।अभियुक्त द्वारा कुछ नशा तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं।जिस पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। मादक पदार्थ स्मेक बरामद होने पर अभियुक्त को

दो मूहें सांप के साथ तीन शातिर तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून–अवैध नशे तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत  पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशानुसार क्षेत्राधिकारी विकासनगर के  निकट पर्यवेक्षण में  प्रभारी निरीक्षक सहसपुर के द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीम गठित की गई तथा धर्मावाला पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान टिमली वन आरक्षित क्षेत्र के अन्तर्गत हाथीवाला वन मार्ग के पास से सहजान पुत्र नसरत उम्र 36 वर्ष निवासी कुंजा मतरालिया थाना पूरूवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश,  जहांगीर पुत्र नफरत उम्र 29 वर्ष निवासी कुंजा मतरालिया थाना पूरूवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश,सलीम पुत्र रिंकू उम्र 23 वर्ष निवासी लखवानी घुमारवीं थाना घुमारवीं जिला बिलासपुर अंचल प्रदेश को दुर्लभ प्रजाति के दो मुंहें वाले सांप के साथ पकड़ा गया। चूंकि उक्त सांप दुर्लब प्रजाति का हैं। जिसको पकड़ना , तस्करी करना प्रतिबंधित है तथा अभियुक्त गण उक्त दो मुंहे सांप को ऊंचे दामों में बेचने की फिराक में थे। इस सम्बन्ध में  वन विभाग को सूचित किया गया तथा अभियुक्त गणों को दुर्लभ प्रजाति के सांप की अवैध तस्करी करने में धारा 9/44/48A/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 मे

अन्तर्राज्यीय शहजाद गैंग के दो शातिर अस्लाह के साथ गिरफ्तार

Image
देहरादून– देहरादून शहर में विगत माह में विभिन्न थाना क्षेत्र के बन्द घरो में हुयी चोरी की घटनाओं के  लिए विशेष पुलिस टीम गठित करते हुए चोरी की घटनाओं का खुलासा किये जाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया, इस अभियान में जनपद स्तर पर 06 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। उपरोक्त टीमों को जनपद में घटित हुयी नकबजनी,चोरी की घटनाओं के तरीकों का विवरण तैयार कर अपराधियों द्वारा उपरोक्त घटनाओं में अपनायी गयी मोडस ऑपरैन्डी की समीक्षा कर अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस ने एक विशेष कार्य योजना को तैयार करा तथा घटनाओं के खुलासे के लिए गठित टीमों को अलग-अलग कार्य दिये गये। इसमें एक टीम द्वारा पुराने शातिर नकबजनों का सत्यापन किया गया तो दूसरी टीम द्वारा जेल से छूटे नकबजनों की निगरानी की गयी साथ ही साथ अन्य टीमों द्वारा जिन-जिन स्थानों पर चोरी, नकबजनी की घटनायें घटित हुयी उनके आसपास कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित किया गया तथा इन फुटेजों में जितने भी संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये, उनका आपस में मिलान किया गया तथा प्रत्येक संदिग्ध का सत्यापन किया गया। साथ ही साथ ऐंसे मार्गों को चिन्हित किया गया, जि

लोकायुक्त के लिए हस्ताक्षर अभियान

Image
 देहरादून–राज्य आन्दोलनकारी मंच द्वारा राज्य मा बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सशक्त लोकायुक्त कानून लागू करने की मांग के लिए प्रातः गांधी पार्क के मुख्य द्बार पर बेनर लगाकर जन सहभागिता के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया। लोकायुक्त कानून के पक्ष मे जनकवि , वरिष्ठ जन , मातृ शक्ति , छात्र छात्रायें व युवाओं ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को समर्थन दिया।  राज्य आन्दोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने कहा कि विधान सभा मे जिस प्रकार केग क़ी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और करोड़ों का घोटाला सामने आया उससे प्रदेश को शर्मसार होना पड़ रहा है़। इस कोढ़ से बचने का एक ही उपाय हैं लोकायुक्त कानून लागू करना। आपकों याद दिलाते चले कि प्रदेश मे लोकायुक्त कार्यालय वर्षो से खुला हुआ हैं। ओर कर्मचारियों को मुफ्त तनख्वाह बांट रहे हैं परन्तु जस्टिस घिल्डियाल के बाद आज तक कोई भी लोकायुक्त पदासीन नहीं हुए।  प्रदेश महासचिव रामलाल खंडूड़ी व हरी सिंह मेहर ने कहा कि इसी भाजपा सरकार ने लोकायुक्त कानून लागू करने की घोषणा कि थी परन्तु आज तक उस कानून का अता पता नहीं जबकि खंडूड़ी के लोकायुक

सर्राफा लूट काण्ड में लूटी गयी ज्वैलरी के साथ दिल्ली से तीन गिरफ्तार

Image
देहरादून – करण शिवपुरी तथा सोनू यादव यह दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। इन दोनों पर पुलिस मुख्यालय द्वारा पूर्व में 10000 रूपये ईनाम घोषित किया गया था।साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये 01 लाख रूपये ईनाम घोषित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुशंसा पत्र पुलिस मुख्यालय प्रेषित किया गया था। जो प्रक्रियाधीन है।पुलिस को मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त करण शिवपुरी तथा सोनू यादव अपने एक अन्य साथी सतीश के साथ पहाड़गंज इलाके में आये हैं तथा देहरादून में हुई लूट की घटना में प्राप्त ज्वैलरी को बेचने की फिराक में हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पहाड़गंज क्षेत्र से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके निशानदेही पर घटना में लूटी गई ज्वैलरी बरामद की गई।इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस को अथक प्रयासों के बाद सफलता प्राप्त हुई। पकड़े गए लोगों के नाम इस प्रकार से हैं करण शिवपुरी पुत्र राकेश शिवपुरी, निवासी ग्रामः  मानपुर पो0ः कलाल घाटी,कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल। सोनू यादव पुत्र सुरेश यादव, निवासीः एल-270 गली नं0-9, महिपालपुर थ

दून हाट में मिलेंगे उत्तराखण्ड के हस्तशिल्प उत्पादों

Image
देहरादून–मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आईटी पार्क सहस्त्रधारा में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा स्थानीय उत्पादों के साथ-साथ हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों के विपणन प्रोत्साहन हेतु दून हाट का शुभारम्भ किया, उन्होंने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से निर्मित दून हाट दिल्ली हाट की तर्ज पर एक ऐसे स्थान के रूप में विकसित होगा जहाँ देश-विदेश के पर्यटकों को राज्य के स्थानीय उत्पादों के साथ-साथ संस्कृति, कला एवं विशिष्टताओं से परिचित होने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि दून हाट की स्थापना से राज्य की परंपरागत विधा को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। दून हाट प्रदेश में संस्कृति ग्राम की परिकल्पना को साकार करने में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटक उत्तराखण्ड की खासियत तथा उत्पादों के बारे में सवाल करते हैं, इस हाट की स्थापना से उन्हें स्थानीय उत्पादों की उपलब्धता एक ही स्थान पर हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्य और स्थानों पर हाट की स्थापना से हमारे परंपरागत शिल्प एवं उत्पादों को बेहतर साधन एवं स्थान उपलब्ध होने के साथ ही हमारे शिल्पियों को भी

जिलाधिकारी ने शेल्टर होम का किया निरीक्षण मिली कमी

Image
 देहरादून —जिलाधिकारी  सी रविशंकर द्वारा मुख्य डाकघर देहरादून (जीपीओ) के पीछे स्थित दून शेल्टर होम तथा चुना भट्टा स्थित रेन बसेरे का स्थलीय निरीक्षण किया गया।  जिलाधिकारी ने दून शेल्टर होम में साफ- सफाई और लोगों के रहन सहन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं से प्रसन्नता व्यक्त की तथा लोगों से सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया।  इसके पश्चात जिलाधिकारी ने चुना भट्टा स्थित रेन बसेरे का भी स्थलीय निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान चूना भट्टा रेन बसेरे मैं भवन के दरवाजे और खिड़कियां टूटी हुई पाई गई, टंकी से पानी लीकेज होता पाया गया, साथ ही शौचालय और बाथरूम में विद्युत व्यवस्था भी  खराब पाई गई।                                    इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को तीन दिन के भीतर चुना भट्टी स्थित रैन बसेरे में विद्युत सप्लाई ठीक करने टंकी की लीकेज में सुधार करने और टूटे हुए दरवाजे और खिड़कियां को  ठीक करने के निर्देश दिए।  साथ ही उन्होंने रेन बसेरे के मुख्य द्वार के ऊपर टंगे बोर्ड में मोटे और स्पष्ट अक्षरों में "निशुल्क आश्रय (होम शेल्टर) लिखने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाध

परमार्थ निकेतन में चीनियों ने योग प्रशिक्षण शिविर किया सहभाग

Image
ऋषिकेश– परमार्थ निकेतन में एक माह से चल रहे योग प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस योग शिविर में चीन से आये योग साधकों ने सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के सान्निध्य में सभी योग साधकों को विश्व स्तर स्वच्छ जल की आपूर्ति हेतु विश्व ग्लोब का जलाभिषेक किया। परमार्थ निकेतन में एक माह से चल रहे योग प्रशिक्षण शिविर में चीन से आये 65 योग जिज्ञासुओं को परमार्थ निकेतन के योगाचार्यों, हेमवतीनन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने योग, ध्यान, वेदमंत्रों और संगीत का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान चीनी योगजिज्ञासुओं ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती के पावन सान्निध्य में आध्यात्मिक प्रवचनों का लाभ लिया। साथ ही साध्वी भगवती सरस्वती ने में योग के विविध आयामों यथा योग के वैज्ञानिक पहलू, इंटीग्रेशन ऑफ योग एण्ड हेल्थ केयर, स्पेशल थेरेपी तकनीक इन योग, योग सूत्र, योग विषय पर विशेष जानकारी प्रदान की। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, ’’भारत ने विश्व को योग रूपी अमूल्य उपहार दिया है। योग, हिमालय और भारत की संस्कृति है। ’वसुध

सोशियल मीड़िया से बनाया तेरह जिलों में संगठन का नेटवर्क

देहरादून –सोशियल मीड़िया के सहारे भी संगठन खड़ा हो सकता है। इस बात को आज साबित किया जिप सदस्य जगत मर्तोलिया ने मात्र आठ घंटो में चार जिलों के भीतर संगठन का ढांचा खड़ा करके दिखाया वाकया यहां से शुरु हुआ जब सुबह खबर देहरादून में रहते हुए नेट में पढ़ी कि पिथौरागढ़ में सीवर को पीने के पानी में डालने के मामले में एक को तीन महीने की सजा न्यायालय ने दी. बस फिर क्या था इससे उत्साहित जिप सदस्य ने देहरादून से ही उत्तराखंड जागरुक नागरिक संगठन बनाने का फैसला ले लिया। पिथौरागढ़ के ढूलीगाड़ पेयजल योजना के पानी में सेना के एक ठेकेदार ने सीवर का गंदा डाल दिया तत्कालीन जिलाधिकारी रविशंकर ने जल संस्थान के ईई विशाल कुमार को मुकदमा दर्ज करने को कहा आरोपी ठेकेदार की पहचान भी हो गई।मंगलवार को पिथौरागढ़ के न्यायायिक मजिस्टेट ने आरोपी को तीन माह की सजा व अर्थदण्ड लगाया। बस फिर क्या था इस खबर को अपने तीन फैशबुक आईड़ी व वटशप गुरुपो में संगठन बनाने तथा गैर राजनैतिक ढंग से जनता के न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए आवहान किया। तो कारंवा चल पड़ा आठ घंटे के भीतर चार जिलो में संगठन की जिम्मेदारी लेने वालो की लाइन लग गई।पहले आओं पहले