Posts

Showing posts from April 25, 2023

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसान ज्यादा से ज्यादा ले

Image
 चिन्यालीसौड़ – जिला किसान मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक आज चिन्यालीसौड़ विकासखंड कार्यालय में आहूत की गई। बैठक में किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं और किसानों के लिए विशेष रूप से किए गए कार्यों का प्रचार सुनिश्चित करें। मंगलवार को ब्लॉक सभागार में जिला किसान मोर्चा की  कार्य समिति मे शामिल मुख्यातिथि किसान मोर्चा के  प्रदेश अध्यक्ष  जोगेंद्र सिंह पुण्डीर ने कहा कि हमारी  केन्द्र और राज्य की सरकारें किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, सरकारें किसानों की आमदनी दुगुनी करने के लिए कई योजनाएं चला रही है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकारें किसानों और गरीब कल्याण के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन- जन को पहुंचाने का कार्य कर रही है।ताकि आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि किसान कल्याण की योजनाओं को धरातल पर भाजपा सरकार ने साकार कर दिखाया है। यही कारण है कि आज युवा भी खेती के लिए उत्साहित ढंग से अग्रसर हो रहे हैं। कृषि के लिए भूमि की उर्वरता से लेकर प...

आईपीएल के मैचों में सट्टा खिलाते पांच छात्रों को पकड़ा

Image
 देहरादून –आईपीएल मैचों में सट्टा लगावाने वालों  के विरुद्ध  गठित पुलिस टीम ने सोमवार की रात में मुखबिर ने सूचना दी गयी कि पंडितवाडी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में काँलेज के कुछ छात्र आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है।इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में कोतवाली कैन्ट तथा एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम ने उस घर पर दबिश दी  तो मौके पर पुलिस टीम को 05 अभियुक्त आदित्य अमन 23 वर्ष, प्रणव कुमार 20 वर्ष,आमिर कुमार 20 वर्ष, सत्यम 23 वर्ष, हर्ष कुमार 20 वर्ष आईपीएल मैचो में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुये मिले, जिनके पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त किये जा रहे 07 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, रजिस्टर, रु0 23,000 नगद व अन्य समान बरामद किया गया। मकान की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को अभियुक्तो के पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा व चंडीगढ़ मार्का भी बरामद हुयी, जिस पर सभी 05 अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार करते हुये बरामद सामान को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में से 02 यू0आई0टी0 प्रेमनगर तथा 02 जे0बी0आई0टी0 सहसपुर के ...

विजिलेंस ने पकड़ा रिश्वतखोर पटवारी

Image
देहरादून – विकास नगर में विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।यह पूरा मामला विकासनगर के हरबर्टपुर क्षेत्र का है जहां एक व्यक्ति ने पिता की मृत्यु के बाद अपनी जमीन की विरासत अपने व अपने भाई के नाम दर्ज करने के लिए एक प्रार्थना पत्र क्षेत्रीय पटवारी ओम प्रकाश को दिया। विरासत दर्ज करने की एवज में पटवारी ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की। पीड़ित की शिकायत पर सतर्कता सेक्टर देहरादून  रेनू लोहिनी ने मामले की गोपनीय जांच करते हुए ट्रैप टीम का गठन किया। टीम के द्वारा रंगे हाथ 10 हजार की रिश्वत लेते समय रिश्वतखोर एटन बाग  क्षेत्र के लेखपाल ओम प्रकाश  को गिरफ्तार कर लिया गया।