Posts

Showing posts from December 24, 2019

कोको कोला कंपनी ने बदला सांता क्लॉस का स्वरूप

Image
देहरादून–कहते हैं कि पहले क्रिसमस के त्यौहार पर सैंटा क्लॉस हरे रंग के कपड़ों में आते थे और बच्चों को अलग-अलग प्रकार के तोहफे देते थे लेकिन सांता क्लॉस का स्वरूप बदलने में कोको कोला कंपनी का बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि कोकोकोला कंपनी का रंग लाल और सफेद है इसीलिए उन्होंने सैंटा क्लॉस के कपड़ों का रंग भी लाल और सफेद कर दिया इसी की वजह से अब दुनिया में सैंटा क्लॉक का स्वरूप लाल कपड़ों में ही दिखाई देता है जबकि कहते हैं कि पहले सैंटा क्लॉस हरे कपड़ों में आते थे जो की हरियाली और समृद्धि का प्रतीक माना गया है इसीलिए नन्ही दुनिया में इस बार क्रिसमस के त्यौहार पर सैंटा क्लॉस को हरे कपड़ों में ही प्रस्तुत किया गया हैं।

पर्वतीय गांधी की 95 वीं जयंती पर सरकार ने दी श्रद्धांजलि

Image
देहरादून –उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी मंच ने उत्तराखण्ड के पर्वतीय गांधी स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी की 95 वीं जयंती पर इस वर्ष भी पूर्व की भांति संस्कृति दिवस के रूप मे मनाया।प्रातः राज्य आन्दोलनकारियों व सरकार के दो कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और सुबोध उनियाल ने  इंद्रमणि बडोनी को  श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए  सभा को संबोधित करते हुए  स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के योगदान को याद किया। संस्कृति विभाग के द्वारा उत्तराखंडी संस्कृति के तहत गीत संगीत के माध्यम से गीत संगीत की धुनों पर सभी थिरकने को मजबूर हुए। श्रद्धा सुमन चढ़ाने के उपरान्त शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक एवं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के सपनों को पूरा करने की बात कही साथ ही सुबोध उनियाल ने अपने पूर्व के अनुभव साझा किये।  अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी का सपना अभी पूरा नहीं हुआ हम सब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के सर्वांगीण विकास मे लगे और अपनी संस्कृति और प्रदेश के मूल जिलों विशेषकर पहाड़ो पर विकास की एक लंबी रेखा खींचकर दिखानी होगी ज...