कोको कोला कंपनी ने बदला सांता क्लॉस का स्वरूप
देहरादून–कहते हैं कि पहले क्रिसमस के त्यौहार पर सैंटा क्लॉस हरे रंग के कपड़ों में आते थे और बच्चों को अलग-अलग प्रकार के तोहफे देते थे लेकिन सांता क्लॉस का स्वरूप बदलने में कोको कोला कंपनी का बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि कोकोकोला कंपनी का रंग लाल और सफेद है इसीलिए उन्होंने सैंटा क्लॉस के कपड़ों का रंग भी लाल और सफेद कर दिया इसी की वजह से अब दुनिया में सैंटा क्लॉक का स्वरूप लाल कपड़ों में ही दिखाई देता है जबकि कहते हैं कि पहले सैंटा क्लॉस हरे कपड़ों में आते थे जो की हरियाली और समृद्धि का प्रतीक माना गया है इसीलिए नन्ही दुनिया में इस बार क्रिसमस के त्यौहार पर सैंटा क्लॉस को हरे कपड़ों में ही प्रस्तुत किया गया हैं।