घर में लगे राष्ट्रीय ध्वज को आप यातायात पुलिस को दें
देहरादून – पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा हर घर झण्डा अभियान के तहत लगे झण्डों को (Dispose) निपटान किये जाने को तैयार की गयी। विशेष कार्ययोजना आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर झंडा अभियान के तहत लगाय गये झण्डों का 15 अगस्त के बाद इसका क्या और कैसे किया जाये ? पर अक्षय कोंडे पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून द्वारा झण्डों को (Dispose) निपटान किये जाने के लिए एक विशेष कार्ययोजना के तहत संग्रह केंद्र फ्लैग (Flag Collection Center) तैयार किये गये हैं जिसमें आमजन से अपील की गयी है कि (Flag Code of India) फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार फटे हुए अथवा धूमिल राष्ट्रीय ध्वज को (Dispose) करनें में यदि वे असमर्थ हैं। तो वे ध्वज को यातायात पुलिस देहरादून के ट्रैफिक ड्यूटी प्वाईंट, 36 ट्रैफिक बूथ ,20 ट्रैफिक अम्ब्रेला तथा पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय पर यातायात पुलिस कर्मी को सुपुर्द कर सकते हैं । जिसके पश्चात यातायात पुलिस द्वारा सभी राष्ट्रीय ध्वज को इकट्ठा कर नियमानुसार (Dispose) निपटान किया जायेगा ।