Posts

Showing posts from November, 2023

बछेलीखाल खाई में गिरा स्कूटी सवार

Image
 टिहरी- देर रात पुलिस चौकी बछेलीखाल ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि महादेवचट्टी के पास एक स्कूटी सवार लगभग 50 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।इस सूचना पर पोस्ट ब्यासी से एस आई नीरज चौहान एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एस डी आर एस रेस्क्यू  टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात के घनघोर अंधेरे में कड़ी मशक्कत करते हुए स्कूटी सवार व्यक्ति नवीन शर्मा, उम्र 40, निवासी हरिद्वार का रेस्क्यू कर सकुशल मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम उपचार हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।   

दून पुलिस की अपील अन्जान कोल व QR कोड ना करें स्कैन

Image
देहरादून – साइबर ठगों ने आम जन के खातों से ऑनलाईन ठगी कर उडाई गई 90,563/- (नब्बे हजार, पांच सौ त्रेसठ रुपये ) की रकम को साइबर सेल देहरादून ने रिकवर कर लौटाया साइबर ठगी के शिकार लोगों के खातों में।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राईम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन डॉ0 पूर्णिमा गर्ग के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल देहरादून तथा साइबर क्राईम सैल टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये पीड़ितों के खातों में रूपये 90,563/- (नब्बे हजार, पांच सौ त्रेसठ रुपये) की धनराशि वापस करायी गयी।  15 अक्टूबर 22 को पीड़ित नरोत्तम प्रसाद वशिष्ठ निवासी शमशेरगढ़ बालावाला, देहरादून को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धनराशि धोखाधड़ी से प्राप्त की गयी। उपरोक्त सम्बंध में थाना रायपुर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। साइबर क्राईम सैल द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर पीड़ित के खाते में रूपये 70,563/- वापस करवाये गये। 05 नवम्बर 23 को पीड़ित राजकिशोर सिंह राणा न

बसंत विहार नहर में महिला व पुरूष के शव मिलने की घटना का हुआ खुलासा

Image
देहरादून – थाना बसन्त विहार को 26 तारीख़ को सूचना मिली की बसंत विहार थाना क्षेत्र में दरू चौक से आगे परवल रोड के किनारे नहर में एक महिला व एक पुरुष के शव पडे हैं, सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गई तो मृतकों की पहचान संदीप मोहन धस्माना पुत्र मदन मोहन धस्माना, निवासी अंबीवाला, थाना बसंत विहार, उम्र 40 वर्ष व मृतिका महिला हेमलता पत्नी सुनील निवासी पीताम्बरपुर थाना बसंत विहार उम्र करीब 37 वर्ष के रूप में हुई। इन दोनों शवों को पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेजा गया। सम्बन्ध में टीमें गठित कर दोनों मृतकों के घरों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं मृतकों के बारे में जानकारियां प्राप्त की गई। सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन करने पर ज्ञात हुआ कि मृतिका हेमलता उपरोक्त  26 नवंबर की  सुबह 05.18 बजे रोज की भांति घर से काम करने  निकली थी तथा मृतक संदीप मोहन धस्माना जो रोज की तरह सामान्यतः घूमने निकलते थे, सीसीटीवी फुटेज में अपने घर से समय 04.48 बजे निकलते हुए दिखाई दिये। दोनो शवों का पोस्टमार्टम डाक्टरों के पैनल से कराया गया, जिसमें डाक्टरों ने दोनों की मृत्यु किसी भारी सर

एम्स में मनोचिकित्सकों की टीम सभी श्रमिकों के मानसिक स्वास्थ्य जांच में निम्हेंस बैंगलुरू से लेगी सहायता

Image
ऋषिकेश – सिलक्यारा, उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 श्रमिकों को रेस्क्यू के बाद बुधवार को हवाई मार्ग से एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया। श्रमिकों की जांच के लिए गठित विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार सभी श्रमिक प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण में स्वस्थ पाए गए हैं। उनकी सघन जांच के लिए रुटीन इन्वेस्टीगेशंस चल रही है, इसके बाद ही उनके स्वास्थ्य को लेकर आगे की जानकारी दी जाएगी।   गौरतलब है कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल में भूस्खलन के कारण फंसे श्रमिकों को बीते मंगलवार देरशाम रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। जिन्हें बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे हवाई मार्ग से एम्स हेलीपेड लाया गया। सभी 41 श्रमिकों की एम्स के ट्रामा सेंटर में ओपीडी में प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की गई,जिसमें सभी लोग स्वस्थ पाए गए हैं। इसके बाद उनके ब्लड, ईसीजी, एक्सरे आदि  रुटीन इन्वेस्टीगेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, साथ ही सभी श्रमिकों को वार्ड में भर्ती किया गया है।  इससे पूर्व एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह, उप निदेशक प्रशासन डॉ. रजनीश कुमार अरोड़ा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.बी. काल

सोशल मीडिया पर स्कूटी पर लेटकर स्टंटबाजी का वीडियो डालना युवक को पड़ा भारी

Image
देहरादून  – सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था,  जिसमें एक युवक तेज रफ्तार स्कूटी में पीछे लेटता हुआ स्टंटबाजी करता हुआ दिख रहा था।  उक्त वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा वीडियो में दिख रहे। युवक के संबंध में जानकारी की गई तो इस युवक की पहचान शरीफ रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कैनाल रोड जाखन, देहरादून के रूप में हुई। पुलिस द्वारा युवक के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए वीडियो में दिख रहे वाहन स्कूटी को एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया।

एक किलोग्राम चरस के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार

Image
 चमोली –  चमोली में अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वाले नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है, युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये जनपद में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों, एस0ओ0जी0 को कठोर कार्यवाही किये जाने और नशा मुक्त  चमोली हमारा अभियान हैं।  रात को थाना थराली पुलिस ने मुखबिर की सूचना   पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त बलबंत राम उर्फ़     राघव उर्फ़ बिल्लू पुत्र दलवीर राम निवासी रतगांव  थाना थराली ज़िला चमोली उम्र 20 वर्ष को 1किलो 30 ग्राम अवैध चरस के साथ बलबंत राम उर्फ़ राघव उर्फ़ बिल्लू पुत्र दलवीर राम निवासी रतगांव थाना थराली ज़िला चमोली उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख तीस हजार रूपये आंकी जा रही है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना थराली पर मु0अ0सं0- 45/2023, धारा- 8/20 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है।            पुलिस अधीक्षक चमोली ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन करते हुए 2500/- रु0 ईनाम की घोषणा

चम्बा में बाइक खाई में गिरी पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

Image
 टिहरी- डायल 112  ने एस डी आर एफ को सूचित किया की मालदेवता- सुरकंडा रोड़ पर बाइक सवार दो लोग देहरादून की ओर आते हुए अनियंत्रित होने से लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गए है। सूचना मिलते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से एस डी आर एफ टीम के हेड कांस्टेबल दीपक पंत  तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुए।  घटना थाना चम्बा क्षेत्रान्तर्गत दुबड़ गांव में हुई थी।बाइक सवार दोनों व्यक्ति पिता- पुत्र व स्थानीय निवासी थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। एस डी आर एफ टीम द्वारा तत्काल खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर की सहायता से  गोविंद सिंह पुत्र आनंद सिंह, उम्र- 38 वर्ष, निवासी- ग्राम - मरोड़ा सत्यों, चम्बा, टिहरी। सुमित पुत्र गोविंद सिंह, उम्र- 17 वर्ष के शवों को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।   

टनल के अंदर बन्द श्रमिकों का सोलहवां दिन अभी लगेगा और कुछ समय

Image
उत्तरकाशी – प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा एवं सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार अजय भल्ला ने सोमवार को सिलक्यारा, उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण एवं मैपिंग के माध्यम से टनल की भौगोलिक स्थिति को समझा। साथ ही टनल में फंसे श्रमिकों से बात करते रहते हुए उन्होंने श्रमिकों को जल्द बाहर निकलने की बात कही और उन्हें दिलासा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा ने टनल के अंदर चल रहे रेस्क्यू कार्य की बारीकियों को समझा। उन्होंने अधिकारियों के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे श्रमिको, इंजीनियरों से भी जानकारी ली। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी श्रमिकों का हौसला भी बढ़ाया।  प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा ने ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने की प्रक्रिया में जुटे श्रमिकों टिंकू दुबे, अमित, शशिकांत, झारू राम, राधे रमण दुबे, ओम प्रकाश, एन.डी अहमद से बात कर उनका कुशलक्षेम जानते हुए उनके काम की सराहना की । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के साथ राहत बचाव कार्य में जुटे सभी लोगों की सुरक्

रिलायंस ज्वैलरी लूट में अभियुक्तों को चोरी की कार देने वाला गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने पकड़ा

Image
देहरादून – रिलायंस ज्वैलरी शोरुम लूट प्रकरण में मुख्य अभियुक्त अभिषेक से पूछताछ में पुलिस को घटना के लिए चोरी के वाहन उपलब्ध कराने गैंग के सम्बन्ध में जानकारी मिली थी, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमो द्वारा लगातार अन्य प्रान्तो में दबिंशे दी जा रही थी।  पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों द्वारा प्रयोग किये गये वाहनों को उन्हे उपलब्ध कराने वाले एक अभियुक्त अकबर पुत्र जाहिद निवासी फैयाज नगर, थाना सैद नागली, जिला अमरोहा, उत्तर प्रदेश को फैयाज नगर जिला अमरोहा, उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभि0 अकबर पुत्र जाहिद निवासी फैयाज नगर थाना सैद नागली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश द्वारा  बताया गया  कि वह पूर्व में राजस्थान में कुरकुरे की टूयम ( TOOYUMM )  कंपनी में स्टोर कीपर का काम करता था , जहाँ उसके साथ अलीगढ निवासी सुमित भी काम करता था। अभियुक्त अकबर द्वारा सुमती नाम की लड़की से प्रेम विवाह कर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शादी करी थी।  बाद में सुमति की मां ने अकबर खिलाफ 376/307 भादवि का मुकदमा भिवाडी राजस्थान फेस 3 पुलिस स्टेशन मे लिखवाया था,  जिसमें अकबर के साथ अकरम निवासी राजस्थान, सु

पावेल के शतक से इंडिया कैपिटल्स ने सदर्न सुपरस्टार्स को सात विकेट से दी मात

Image
देहरादून – अपने पहले दो मैचों में विफल होने के बाद वेस्ट इंडीज के पूर्व पिंच हीटर रिकार्डो पावेल के आतिशी ने अपनी सार्थकता सिद्ध करते हुये, राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे लीजेंड्स क्रिकेट लीग (एलएलसी) के सातवें मैच में इंडिया कैपिटल्स ने सदर्न सुपरस्टार्स पर सात विकेट की जबरदस्त जीत दर्ज की है।  इंडिया कैप्टिल्स की तीन मैचों में यह पहली जीत थी जबकि सदर्न सुपरस्टार्स अब तक अपने तीन मैच हार के अभी भी जीत के लिये प्रयासरत है।इससे पूर्व इंडिया कैप्टिल्स ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। दोनो श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज - दिलशान मुनावीरा (4) और उपुल थरंगा (19), सदर्न सुपरस्टार्स को 33/2 के साथ बेहतरीन शुरुआत नहीं दिलवा सके। पहले नौ ओवर में लगभग सात प्रति ओवर की रन की दर से रन बटोर रही टीम को श्रीवत्स गोस्वामी (24) ने रन गति बढ़ाने का प्रयास किया ही था कि वे अपन्ना को अपना विकेट दे बैठे जिससे स्कोर 66/3 हुआ। इसके बाद ऐश्ले नर्स ने अपने एक ही स्पैल में कप्तान रोस टेलर (24) और राजेश बिश्नोई (8) को आउट कर सदर्न सुपरस्टार्स की आधी टीम 106 रनों पॅव्हिलियन ल

नैनीताल में टाटा सफारी खाई में गिरी पांच की मौत

Image
नैनीताल–आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल ने एस डी आर एफ को सूचना दी गयी कि छड़ा क्षेत्रान्तर्गत पंगोट से लगभग 40 किमी आगे बागनी गांव में एक वाहन अनियन्त्रित होने से खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना मिलते ही SI मनोज रावत   रेस्क्यू टीम और आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।   घटना में एक टाटा सफारी (DL 3C CC 0957) वाहन 700 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें उत्तरप्रदेश निवासी 05 लोग सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही सुमित सिंह पुत्र इकबाल सिंह R/O बिजली फॉर्म तहसील बिलासपुर रामपुर उत्तरप्रदेश रवि प्रताप सिंह पुत्र बलबीर सिंह,जगरूप सिंह पुत्र अमरीक सिंह R/O रतनपुर बिलासपुर रामपुर, उत्तरप्रदेश, गुरु नाम पता अज्ञात, जस्सू नाम पता अज्ञात मृत्यु हो गयी थी।एस डी आर एफ  टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए पांचों शवों को बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। 

भगवान मदमहेश्वर की चलविग्रह डोली पहुंची पंचकेदार गद्दीस्थल‌ ओंकारेश्वर मंदिर

Image
उखीमठ –प्रसिद्ध द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर जी की चल विग्रह  डोली  सेना के बैंड के साथ समारोह पूर्वक आज अपराह्न सवा दो बजे को शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची। इस अवसर पर  श्री ओंकारेश्वर मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया।वहीं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति तथा श्रद्धालुओं  ने श्री मदमहेश्वर डोली का फूल बरसाकर स्वागत किया। मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष  श्री मदमहेश्वर पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या  में बढ़ोत्तरी हुई है  12777तीर्थयात्री श्री मदमहेश्वर धाम पहुंचे हैं।उल्लेखनीय है कि विगत 24 नवंबर शुक्रवार  को केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग  ने तीन दिवसीय  मदमहेश्वर मेले का शुभारंभ किया आज  मेले के दूसरे दिन श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा मंदिर समिति सदस्य वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती मदमहेश्वर मेले के विशिष्ट अतिथि रहे। इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष एवं सदस्य को मेला समिति ने अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया उसके बाद मंदिर समिति पदाधिकारियों ने श्री मदमहेश्वर जी की डोली के दर्शन

वाल्टन का शतक और तीन कैच पड़ा भीलवाड़ा पर भारी, मणिपाल टाईगर्स ने जीत मैच

Image
  देहरादून – चेडविक वाल्टन के शानदार शतक के बाद अनुशासित गेंदबाजी की बदौलत मणिपाल टाईगर्स ने भीलवाड़ा किंग्स को एकतरफा मुकाबले 89 रनों से मात दी। टाईगर्स की 211/3 की चुनौती को किंग्स झेल न सके और 122/8 पर ही थम गये । लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने  अपने दूसरे पड़ाव के अंतर्गत रांची से होते हुये गुरुवार को अपने छठें के साथ देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम का रुख किया। दो मैचों में दो जीत दर्ज की मणिपाल टाईगर्स, अर्बनराईजर्स हैदराबाद के साथ शीर्ष पर हैं जबकि भीलवाड़ा किंग्स की तीन मैचों में यह दूसरी हार है।   भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीत कर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया जो कि सार्थक साबित नहीं हुआ। सलामी बल्लेबाज - रॉबिन उथप्पा और चेडविक वाल्टन ने शुरुआत से ही अपने आक्रमक तेवर दिखाते हुये विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा। पहले पावरप्ले के खत्म होने तक बिना विकेट खोये मनिपाल टाईगर्स ने 59 रन को ठोस शुरुआत मिली। इसी बीच उथप्पा (51) ने 29 गेंदों पर शतक पूरा किया परन्तु इसी ओवर वे राहुल शर्मा की गेंद पर जेसल करिया को अपना कैच थमा बैठे जिससे स्कोर 87/1 हुआ। पारी के 19वें ओ

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट में मुख्य अभियुक्त अभिषेक बिहार से पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

Image
बिहार – राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई लूट की घटना की में  बिहार में मौजूद पुलिस टीमों ने  22 नवंबर की रात को राजेपुर थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर  से घटना में शामिल एक मुख्य अभियुक्त अखिलेश उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी पुत्र स्वर्गीय वैद्यनाथ सिंह निवासी ग्राम बसंतपुर थाना बांझपट्टी जिला सीतामढ़ी बिहार, उम्र 24 वर्ष को एक स्कॉर्पियो वाहन सहित पूछताछ के बाद विधिवत गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से देहरादून में की गई घटना की विस्तृत पूछताछ की गई।प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक ने रायगंज पश्चिम बंगाल में 13 अप्रैल 23 को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई 30 करोड़ रु0 कीमत की ज्वैलरी डकैती की घटना में भी अपनी अहम भूमिका होना बताया, जिसके आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस को अभियुक्त की गिरफ्तारी व रायगंज मैं हुई घटना की पूर्ण जानकारी व घटना मैं  शामिल अभियुक्तों के संबंध में जानकारी दी गयी।दून पुलिस द्वारा जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल  पश्चिम बंगाल पुलिस ने बिहार पहुँचकर दून पुलिस की हिरासत में अभियुक्त अभिषेक से रायगंज में डकैती की घटना के संबंध में 

बंद घर में चोरी करते थे तीन शातिर चोर पुलिस ने समान सहित पकड़े

Image
ऋषिकेश – पीड़िता अंजलि चौहान निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश  ने 17 नवंबर को एक लिखित तहरीर कोतवाली में दी, जिसमें आशुतोष नगर स्थित उनके बंद पड़े मकान के अंदर से अज्ञात चोरों ने ए0सी0, हीटर, टेबल क्लॉक, बिजली फिटिंग तार सहित अन्य सामान चोरी करना बताया गया।  लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की गई।        घटना के खुलासे को कोतवाली ऋषिकेश पर एक टीम का गठन की। गठित टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए जांच की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखकर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना से संबंधित अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा मुखबिर की सूचना पर आज 23 नवंबर 23 को योग नगरी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के पास से घटना में संलिप्त दुर्गेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी सदानंद मार्ग मॉडर्न स्कूल के पास न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 31 वर्ष, हिमांशु जाटव पुत्र मनोज जाटव निवासी गली नंबर 8 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 28 वर्ष, रमन जाटव पुत्र स्वर्गीय राजवीर जाटव निवासी गली नंबर 10 न्यू जाटव बस्ती ऋषिकेश उम्र 26 वर्ष तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना से संब

सिलक्यारा ऑपरेशन ज़िन्दगी 17 मीटर की दूरी पर

Image
 उत्तरकाशी –  सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में बुधवार को  सिलक्यारा में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू कर दी गई है, और टनल में कुल 39 मीटर से अतिरिक्त आज ड्रिलिंग कर 6 मीटर और आगे कर 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण है। अगले फेज को ड्रिलिंग शुरू कर ली गई है। इस दौरान एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।

मसूरी के भट्टा फॉल की रोपवे हुई खराब एस डी आर एफ ने किया रेस्क्यू ,....... मॉक ड्रिल

Image
मसूरी – एस डी आर एफ और पुलिस ने संचालित रोपवे इमरजेंसी के लिए भट्टा फॉल मसूरी रोपवे में संयुक्त मॉक अभ्यास किया जिसमें आइटीबीपी, एनडीआरफ, अग्निशमन , स्वास्थ्य विभाग व अन्य के साथ प्रतिभाग किया गया।एसडीआरएफ ने अपनी रेस्क्यू क्षमता व कार्यकुशलता को बढ़ाने को समय-समय पर जनपद एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जाने वाली मॉक ड्रिल में भी प्रतिभाग किया जाता है।  झारखण्ड राज्य के देवघर में त्रिकूट पहाड़ रोपवे दुर्घटना के उपरान्त अपने प्रदेश में इस प्रकार की घटनाओं के न्यूनीकरण को समय समय पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाती रही है।जि समे एस डी आर एफ ने प्रतिभाग कर अपनी कार्यदक्षता एवम कुशलता को निरन्तर बढ़ाया जाता है। आज मंगलवार को भट्टा फॉल मसूरी रोपवे में एस डी आर एफ टीम के जवानों ने रोप रेस्क्यू की विभिन्न तकनीकों का प्रयोग करते हुए रोपवे पर बीच में अटकी ट्रॉली तक अपनी पहुँच बनाई व ट्रॉली में सवार लोगों को एक-एक रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। मॉक ड्रिल का उद्देश्य इस प्रकार की घटना में प्रतिवादन व पूर्व तैयारी करना था, जिससे ऐसी घटनाओं में कम से कम समय में त्वरित प्रतिवादन कर जान-माल की हानि का न्

बलात्कार के आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
देहरादून – पीड़िता नें थाना रायपुर में सोमवार को तहरीर दी की वह अपने बच्चो के साथ सौड़ा सरोली के चांदनी चौक रायपुर में रहती है। उसके पति एयर फोर्स में  फोर्थ क्लास कर्मचारी है और वर्तमान में दिल्ली में तैनात है, जो आजकल छुट्टी में घर आये हुए हैं, उसने आज सोमवार सुबह 6 बजे उनकी नाबालिग 17 वर्षीय बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार और अप्राकृतिक कृत्य किया। जब ये बात उनकी बेटी ने उसे बतायी तो उसका  पति घर से फरार हो गया। उसकी बेटी ने बताया कि उसके पिता ने उसे जान से मारने की धमकी देकर पहले भी इस प्रकार का कृत्य किया था, तथा डर के कारण उसने ये बात किसी को नही बतायी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए दाखिला तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर में मुकदमा अपराध संख्या 501/23 धारा  376/377/506 भादवी व 5/6 पॉक्सो अधिनियम  में अभियोग पंजीकृत किया गया।अभियुक्त की गिरफ्तारी को एक पुलिस टीम को लगाया आज सोमवार  को आरोपी पिता को सौडा सरोली निकट शिव मन्दिर से गिरफ्तार किया गया।   ,

दो बसों की आमने सामने की टक्कर 22 लोग हुए घायलों

Image
पौड़ी – सतपुली थाने ने सूचना दी की  एकेश्वर मार्ग पर दो बसों का एक्सीडेंट हो गया है , जिसमें त्वरित रेस्क्यू करने  के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट सतपुली से अपर उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश  रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर टीम ने देखा कि  दो बसो {बस संख्या UK 15PA 0241(32 सवारी) एवम UK 15PA 0825 (14 सवारी)} की आमने सामने की टक्कर हुई है। दुर्घटना में 22 लोग घायल हुए जिन्हें   तत्काल रेस्क्यू कर उपचार हेतु हंस फाउंडेशन अस्पताल, सतपुली भिजवाया गया । जबकि सामान्य घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी के  मृत होने की सूचना नहीं है। घायलों में कृपाल सिंह, उम्र 80 वर्ष,सजय, उम्र 34 वर्ष,अमन, उम्र 22 वर्ष,पुष्पा नेगी, उम्र 48 वर्ष, राजेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष, आशा, उम्र 50 वर्ष,वीरेंद्र, उम्र 51वर्ष,दीपक, उम्र 56 वर्ष, विनोद, उम्र 45 वर्ष, कुo नेहा, उम्र 15 वर्ष, प्रताप सिंह, उम्र 48 वर्ष, धर्मेंद्र सिंह, उम्र 39 वर्ष,अर्जुन सिंह, उम्र 54 वर्ष,बाबू राम, उम्र 58 वर्ष, हरीश (चालक) उम्र 41 वर्ष, संग्राम सिंह (चालक), उम्र 44 वर्ष,

युवती ने पेट्रोल डालकर की जीवन लीला समाप्त

Image
 नई टिहरी - जानकारी के अनुसार सुवाखुली उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर भवान के निकट स्कूटी सवार एक युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिसमें युवती बुरी तरह झुलस गई और स्थानीय लोगों की मदद से उसे 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ ले जाया गया जहां पर युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवती ने भवान बाजार में पेट्रोल और माचिस ली इसके बाद वह 1 किलोमीटर आगे जाकर सड़क किनारे रुक गई और उसने खुद पर और स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे स्कूटी भी पूरी तरह जल गई और युवती की मौके पर ही मौत होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है की युवती देहरादून से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी जिसका नाम पूर्णिमा था मामले की पुलिस जांच कर रही है और इसके बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में गमगीन का माहौल है और लोगों द्वारा कई कयास लगाए जा रहे हैं

बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए विधि-विधान से बंद हुए

Image
चमोली – श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज शनिवार अपराह्न तीन बजकर तैतीस मिनट पर पूजा- अर्चना पश्चात  कार्तिक शुक्ल षष्ठी श्रवण नक्षत्र में  शीतकाल हेतु बंद हो गये है। कुछ दिन पहले हुई बर्फवारी के बाद कपाट बंद होने के दौरान  आज मौसम साफ रहा दिन में धूप खिली रही यद्यपि दूर चौटियों पर बर्फ साफ देखी जा सकती है।कपाट बंद के अवसर पर बदरीनाथ  मंदिर को फूलों से सजाया गया था तथा सिंह द्वार परिसर में  गढ़वाल स्काट के बैंड की भक्तिमय धुनों से संपूर्ण बदरीनाथ गुंजायमान हो रहा था‌। जय बदरीविशाल के उदघोष गूंज रहे थे।कपाट बंद के समय साढ़े पांच हजार से अधिक श्रद्धालुजन तीर्थयात्री कपाट बंद होने  के साक्षी बने। बदरीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेष ने मंदिर को फूलों से सजाया। इस अवसर पर दानीदाताओं,भारतीय सेना ने तीर्थयात्रियों के लिए भंडारे आयोजित किये।कपाट बंद के पश्चात  बदरीनाथ से रविवार 19 नवंबर प्रात: श्री उद्धव जी,श्री कुबेर जी की देव डोली  पांडुकेश्वर तथा आदिगुरू शंकराचार्य जी की गद्दी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ प्रस्थान करेगी।   इस साल बदरीनाथ- केदारनाथ यात्रा ऐतिहासिक रही है। इस बार सबसे अधिक अड़तीस लाख  रिक

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में लूट मामले में बिहार से गिरफ्तार किए दो अभियुक्तों

Image
देहरादून –  रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में दून पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों को फंडिंग करने तथा घटना के षड्यंत्र में शामिल दो अभियुक्तों अमृत कुमार तथा  विशाल कुमार को  15 नवंबर 23 को बिहार से गिरफ्तार किया गया था।  दोनों अभियुक्तो को बिहार में हाजीपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस द्वारा उनका ट्रांजिट रिमांड लिया गया है। दून पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है, जहाँ उनका पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर उनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

यश फोर्ड कम्पनी के ऑफिस में चोरी, पकड़ा शातिर चोर

Image
देहरादून –  राहुल असवाल पुत्र स्व0 पदमेन्द्र सिह असवाल निवासी एकाउन्ट मैनेजर, YASH FORD मौहब्बेवाला, कोतवाली पटेलनगर ने कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया की   कम्पनी के कार्यालय से नगदी व 01 लैपटॉप HP कम्पनी सिल्वर रंग , 01 कैमरा NIKON कम्पनी , 01 DVR CP PULS चोरी हेने के सम्बन्ध मे दाखिल किया गया, जिस पर तत्काल थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-637/2023 धारा- 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। सम्बन्ध में  कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने 15 नवंबर 23 को घटना में शामिल अभियुक्त चेतन उर्फ गुर्जर उम्र 26 वर्ष को चोरी किये गये कुल 17,100/- रु0 नगदी व 01 लैपटॉप HP कम्पनी सिल्वर रंग , 01 कैमरा NIKON कम्पनी , 01 DVR CP PULS के साथ चन्द्रबनी चौक से अन्दर वाईल्ड लाईफ रोड आर्मी ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया। बरामद सामान के संबंध में अभियुक्त से पूछताछ करने पर उसने सामान को यश फोर्ड कम्पनी से चोरी करना स्वीकार किया गया।      

सेना बैंड के भक्तिमय स्वर लहरियों के बीच केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद

Image
केदारनाथ – शीतलहर तथा बर्फ के बीच श्री केदारनाथ धाम  के कपाट आज भैयादूज  बुधवार कार्तिक मास शुक्ल पक्ष द्वितीया, वृश्चिक राशि, ज्येष्ठा नक्षत्र  के शुभ अवसर पर प्रात: साढ़े आठ बजे विधि- विधान से शीतकाल हेतु बंद हो गये। आजकल श्री केदारनाथ क्षेत्र बर्फ की चादर ओढ़े है आधा फीट तक बर्फ मौजूद है आज कपाट बंद के के समय मौसम साफ रहा।कपाट बंद होने के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से फूलों से सजाया गया था और ढाई हजार से अधिक तीर्थयात्री  कपाट बंद होने के गवाह बने इस दौरान सेना के भक्तिमय धुनों के साथ जय श्री केदार तथा ऊं नम् शिवाय के उदघोष से केदारनाथ गूंज उठा।कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली हजारों तीर्थयात्रियों के साथ  सेना के बैंड बाजों के साथ पैदल प्रथम पड़ाव रामपुर के लिए प्रस्थान हुई।  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय  मंगलवार को कपाट बंद की तैयारियों हेतु श्री केदारनाथ पहुंच गये थे  आज  इस अवसर पर  उनके साथ असम के   मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व शर्मा की धर्मपत्नी  मीडिया दिग्गज रिनिकी भुयान शर्मा  तथा परिजन भी कपाट बंद होने के अवसर पर मौजूद

36 लाख के सरकारी धन के गबन का ईनामी आरोपी पोस्टमास्टर पकड़ा

Image
चमोली – वादी अजय कुमार निरीक्षक डाकघर उपमंडल गोपेश्वर जनपद चमोली ने कोतवाली जोशीमठ में बाद विभागीय जॉच लिखित तहरीर दी की रविरंजन पुत्र रणजीत प्रसाद निवासी सोहसराय जिला नालन्दा बिहार जो कि  19 सितंबर 11 से  13 फरवरी 20 तक चमोली मण्डल के विभिन्न डाकघरों में उपपोस्टमास्टर/डाक सहायक के पद पर नियुक्त रहा व वर्ष 2020 में स्थानांतरण के पश्चात डाक मण्डल बिहार गया के लिए रिलीव हो गया। जनपद चमोली में अपनी कार्यअवधि के दौरान विभिन्न डाकघरों में नियुक्त रहते हुए अभियुक्त के द्वारा डाकघर में जमा होने वाली पीएलआई धारकों की पीएलआई किस्तें अपने डाक विभाग के सॉफ्टवेयर मैककेमिश का दुरुप्रयोग कर  पीएलआई की रकम जिसमें 16 लाख रु0 डाकघर सुनील व डाकघर जोशीमठ के तथा 20 लाख रुपए डाकघर फतेहपुर जनपद गया बिहार के कुल 36 लाख रुपए लगभग डाकघर के कोष में जमा न करने एवं सरकारी धन के गबन करने के संबंध में कोतवाली जोशीमठ में मु0अ0सं0-08/23 धारा 409 भादवि पंजीकृत किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा बिहार राज्य के जनपद गया व नालंदा में अभियुक्त उपरोक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी तो मालूम हुआ की 25 नवंबर 21 को फतेहपु

मुख्यमंत्री धामी ने सुरंग से हुए भू धसाव का किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तरकाशी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचकर सुरंग से हुए भू धसाव का किया स्थलीय निरीक्षण किया। सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए जारी राहत और बचाव में मलवा हटाने का कार्य निरंतर जारी है, मलवा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को जुटाया गया है। वॉकी-टॉकी के थ्रू टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क हुआ हैं। फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं । टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है । इसी पाइपलाइन के जरिए रात में  चने के पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे श्रमिकों तक भेजे गए हैं। पूरी रात बचाव कार्य चला है और अभी भी चल रहा है।

गहरी खाई में गिरी बोलेरो एक की मौत पांच घायल

Image
 नैनीताल –  चौकी खैरना से सुबह सूचना मिली कि जौरासी खैरना के पास एक बोलेरो  खाई में गिरी गई है। जिसमे रेस्क्यू करने  के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट खैरना से मुख्य आरक्षी दिनेश पुरी  रेस्क्यू टीम के साथ तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए। घटनास्थल पहुंचकर टीम ने देखा की एक इको वाहन सड़क से नीचे खाई में गिरा हुआ है। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने बिना वक़्त गवाए तुरन्त खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई गयी। वाहन में 6 लोग सवार थे जिसमें से पांच घायल अवस्था मे थे। जबकि एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने रात के अंधेरे में अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए पांचों घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया जबकि मृत छतर सिंह पुत्र डिगर सिंह निवासी डीडीहाट, पिथौरागढ़  के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।घायलों में  सूरज सिंह , पुत्र पान सिंह निवासी बेरीनाग पिथौरागढ़, जितेंद्र डसीला, पुत्र राम सिंह डसीला, निवासी बेरीनाग पिथौरागढ़, संतोष मेहर, निवासी बेरीनाग पिथौरागढ़, हरीश कुमार , निवासी बेरीनाग पिथ

उत्तरकाशी में सुरंग धसने से 36 लोग फंसे

Image
 उत्तरकाशी -  जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी ने सूचना दी की उत्तरकाशी के ब्रह्मखाल बड़कोट के बीच सुरंग धसने के कारण 36 व्यक्तियों के फंसे होने की आशंका है। लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीम की आवश्यकता है। इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम  निरीक्षक जगदम्बा विजलवान के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों को अपने आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के  साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ ने अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया हुई शुरू

Image
रुद्रप्रयाग–  श्री केदारनाथ धाम के कपाट 15 नवंबर  प्रात: को शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। इसी क्रम में केदारपुरी में स्थित बाबा केदार के रक्षक द्वारपाल माने जाने वाले भकुंट भैरव नाथ जी के कपाट शनिवार 11 नवंबर  को पूजा-अर्चना व यज्ञ- हवन के पश्चात शीतकाल हेतु अपराह्न तीन बजे बंद हो जायेंगे। इस दौरान केदारनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा।  शाम 4 बजे फिर से मंदिर को दर्शनों के लिए खोला जाएगा।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि केदारनाथ धाम में स्थित बाबा भैरवनाथ जी के कपाट बंद होने के बाद श्री केदारनाथ मंदिर  के कपाट बंद होने तक श्री केदारनाथ यात्रा चलती रहेगी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल शनिवार को दोपहर 12 बजे तक भगवान केदारनाथ के दर्शन होंगे। उसके पश्चात मंदिर की साफ सफाई के बाद मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा तथा अपराह्न 1 बजे मंदिर समिति के पुजारी, धर्माचार्य, वेदपाठी,  अधिकारी एवं तीर्थ पुरोहित भैरवनाथ जी के कपाट बंद करने  हेतु भैरव शिला को प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर भैरवनाथ जी का आव्हान किया जायेगा। पूजा-अर्चना यज्ञ-हवन

फिल्मी अंदाज में पुलिस कप्तान ने इसे दून पुलिस के लिए कहा चुनौती–कांग्रेस

Image
 देहरादून –  कांग्रेस पार्टी  की ओर से प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की राजधानी देहरादून के सबसे वीआईपी राजपुर रोड में सचिवालय और पुलिस महानिदेशक के कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर मुख्य मार्ग में दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में करोड़ों रुपए की ज्वैलरी पर डकैती पड गयी, और पुलिस को कानों कान खबर भी नहीं लगी। जब डकैत डकैती डालकर चले गये तब पुलिस जागी और फिल्मी अंदाज में पुलिस कप्तान ने इसे देहरादून पुलिस के लिए चुनौती बताया। कांग्रेस पार्टी लगातार कहती आ रही है कि राज्य में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है, अपराधियों के हौसले बुलंद है, राज्यभर में अपराधों की बाढ़ आई हुई है। आये दिन हत्या, बलात्कार एवं लूट की घटनाएं आम हो चली हैं।इस विषय में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि इस वारदात से देहरादून ही नहीं राज्य भर के व्यापारियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है आम आदमी भी डरा और सहमा है, जब सरकार की नाक नीचे दिन दहाडे अपराधी ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं तो फिर आम आदमी की जान माल की सुरक्षा की क्या गारंटी ह

ट्रैक्टर ट्राली पलट एक की मौत एक घायल

Image
 देहरादून – नकटपुर बैंड कोटरा संतूर, थाना प्रेमनगर में एक ट्रैक्टर ट्राली (UK 16 CA 1662 स्वराज ट्रैक्टर) अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो युवक सवार थे। जिनमें से एक युवक देवेंद्र कुमार पुत्र नैन सिंह, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी टीडीसी कॉलोनी, फुलसनी, थाना प्रेमनगर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई व दूसरे युवक आर्यन पुत्र पप्पू उम्र 16 वर्ष निवासी मसंदावाला थाना गढ़ी कैंट जनपद देहरादून घायल हो गया।घायल को उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर में लाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। मृतक मजदूरी का कार्य करता था। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों युवक फूल सैनी से कोटला संतूर की ओर जा रहे थे, तभी नकटपुर बैंड के पास ढलान पर उक्त ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भिजवाया गया है।

सीरी धोन्तरी गांव में घास लेने गयी महिला की खाई में गिरने से हुई मौत

Image
 उत्तरकाशी- देर रात जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी ने एस डी आर एफ को सूचित किया गया कि धोन्तरी गांव में एक महिला घास लेने जंगल मे गयी थी परन्तु देर रात होने पर भी घर नही लौटी है। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी दुर्गेश रतूडी एस डी आर एफ टीम के साथ घटनास्थल को रवाना हुए। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल के आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। देर रात तक अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच एस डी आर एफ टीम ने गहन सर्च करते हुए पहाड़ी से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरी महिला के शव को ढूंढ निकाला गया।यह महिला घास काटने जंगल मे गयी हुई थी और घास काटते समय संभवतः पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से महिला अनिता राणा पत्नी विजय सिंह राणा, उम्र- 30 वर्ष, निवासी- श्री गांव की मृत्यु हो गयी।एस डी आर एफ ने कड़ी मशक्कत करते हुए उस महिला के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।      

एक व्यक्ति ने बनाया बिल्ली को अपनी हवस का शिकार ?

Image
देहरादून –  इंसान की हवस का कोई अंत नहीं है, अक्सर इंसान मदहोशी में कुकर्म कर जाता है। और वही अपने कामुकता के आगे नतमस्तक होकर बच्ची, बाला व वृद्धा को अपनी हवस का शिकार बना लेता है,वही देहरादून में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल कैंट कोतवाली में एक महिला ने अपनी पालतू बिल्ली के साथ पशु क्रूरता का मामला दर्ज करवाया है। दर्ज एफआईआर में महिला ने बताया कि जब वह किसी काम से बाहर गई हुई थी, तब उनके यहां रह रहे एक किराएदार ने उसकी पालतू बिल्ली के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर तहक़ीकात चालू कर दी है। कैंट क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी ने बताया कि मामले को दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।  पूरा मामला देहरादून के कैंट क्षेत्र के डाकरा इलाके का है जहां पर एक मकान में चार किराएदार रहते थे। दिन के वक्त चार में से तीन किराएदार अपने काम को गए हुए थे। मकान मालिक में किसी काम से बाहर जाने वाली थी जिस वजह से उन्होंने अपनी पालतू बिल्ली को आरोपी किराएदार पवन कुमार के कहने पर उसके कमरे में छोड़ दिया। जब वह वापस आई तो उन्होंने किराएदार को अप

दिन दहाड़े हुई चोरी में एक शातिर चोर को पकड़ा

Image
 देहरादून –पीडित बसंत कुमार पुत्र सेतपाल निवासी ग्राम जस्सोवाला ने थाना सहसपुर पर आकर प्रार्थना पत्र दिया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने वादी के घर में रखी आलमारी से लगभग 07 लाख रू0 कीमत के जेवरात चोरी कर लिए है। घटना के संबध में थाना सहसपुर पर तत्काल मु०अ०सं० 292/2023 धारा 380 IPC पंजीकृत किया गया।  घटना के खुलासे को गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी।  पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो के फलस्वरूप 05 नवंबर 23 को पुलिस ने चोरी को खुलासा करते हुए एक अभियुक्त  22 वर्षीय मो0 इजहार को चोरी किये गये शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।  उसके द्वारा पूर्व में विकासनगर क्षेत्र में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेजा था, जेल से बाहर आने के बाद अभियुक्त ने 28 अक्टूबर 23 को जस्सोवाला क्षेत्र में एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। आज वह चोरी की घटना में प्राप्त ज्वेलरी को बेचन

गौचर के पास ट्रक खाई में गिरा दो घायल

Image
 चमोली- पुलिस चौकी गौचर ने  एस डी आर एफ को सुचित किया गया कि डाट पुलिया के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमे रेस्क्यू को एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम अपने आवश्यक रेस्क्यू उपकरणो के साथ घटनास्थल हेतु रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर एस डी आर एफ टीम को ज्ञात हुआ कि एक ट्रक (UK 14 CA 5250) पीपलकोटी से ऋषिकेश की ओर जा रहा था और अचानक अनियंत्रित होने से गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक में चंद्र मोहन चंद्र मोहन पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह निवासी गांव कोठियाल सेन थाना चमोली उम्र 30 वर्ष। सुनील राणा पुत्र स्वर्गीय दलबीर सिंह राणा निवासी पाखी गरुड़ गंगा थाना जोशीमठ उम्र 27 वर्ष सवार थे। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रक में फंसे एक व्यक्ति को कड़ी मशक्कत करते हुए सकुशल बाहर निकाला जबकि अन्य सवार को पूर्व में ही निकाल लिया गया था।   

तोताघाटी के पास यूटिलिटी खाई में गिरी एक की मौत एक घायल

Image
 टिहरी-  सुबह जिला नियन्त्रण कक्ष टिहरी ने एस डी आर एफ  को सूचना दी गयी कि तोताघाटी के पास एक यूटिलिटी वाहन अनियन्त्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही SI धर्मेंद्र पंवार रेस्क्यू टीम व रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच गहरी खाई में उतरकर वाहन में सवार 02 लोगों में से एक देव सिंह चौधरी उम्र 34 वर्ष विकासनगर  को घायल अवस्था मे बाहर निकाला तथा प्राथमिक उपचार के उपरांत अस्पताल भिजवाया गया जबकि दूसरे व्यक्ति दिनेश सिंह चौधरी उम्र 40 वर्ष विकासनगर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी जिसके शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।     

मध्य प्रदेश गैंग के दो शातिर चोरों को दून पुलिस ने धर दबोचा

Image
देहरादून – पीड़ित  अनिल कुमार वर्मा पुत्र स्व0  भगवत सरन वर्मा निवासी अलकनंन्दा बाजार, देहरादून ने थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी कि दोपहर के समय 02 व्यक्ति उनकी दूकान अलकनंदा ज्वेलर्स पर सोने की ज्वैलरी देखने आये, उस समय दूकान मे कोई ग्राहक नही था, जब उनको सोने की ज्वैलरी पसंद नही आयी तो वे चांदी की ज्वैलरी देखने लगे। उसी समय दुकान पर 03- 04 अन्य ग्राहक आ गये और वादी उन्हे ज्वैलरी दिखाने लगा, इसी बीच उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा मौका देखकर उनकी दुकान से चांदी की 02 चैन तथा 02 जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी कर ली, जिसका पता उन्हें अन्य ग्राहकों के जाने के बाद लगा। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 - 513/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।  घटना के खुलासे को थाना कोतवाली नगर में पुलिस टीम का गठन करते हुए सीसीटीवी कैमरों व मुखबिर के माध्यम से अभियुक्तों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को  03 अक्टूबर 23 की रात में मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन तेल डिपो के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो की तलाशी लेने पर उनके पास स

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे व केंद्रीय चुनाव आयुक्त एवं नेपाल के राजदूत

Image
चमोली – श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ के कपाट बंद होने में लगभग दो सप्ताह समय शेष है अभी तक 19 लाख से अधिक तीर्थयात्री श्री केदारनाथ तथा 17 से अधिक  लाख तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंच गये है  श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी भी धामों में तीर्थयात्रियों तथा महत्त्वपूर्ण तथा अति महत्वपूर्ण सख्शियतों का आना जारी है। आज श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ में हल्की बारिश एवं बर्फबारी  शुरू हो गयी है‌।  इस बीच आज प्रात: दिवंगत "हिंदू ह्दय सम्राट"  दिवंगत बाला साहब ठाकरे के पुत्र महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तथा उनकी धर्मपत्नी रश्मि ठाकरे ने श्री केदारनाथ के बाद बदरीनाथ धाम के दर्शन किये।उनके पश्चात पूर्वाह्न 11 बजे  भारत में नेपाल के  राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने श्री केदारनाथ के पश्चात श्री बदरीनाथ मंदिर मे दर्शन‌ किये। दिन में  देश के  चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने सपरिवार केदारनाथ एवं भगवान  बदरीनाथ के दर्शन किये।इन विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा तिरूपति तिरूमला देवस्थानम बोर्ड के सदस्य शौरभ बोरा तथा त्र्यंबकेश्व