Posts

Showing posts from July 14, 2019

कार खाई में गिरी मौके पर पांच की मौत

Image
देहरादून–सुबह के समय सूचना मिली की चकराता मार्ग पर जजरेड के पास एक i10 कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिरी हुई है।वाहन के गिरने की सूचना मिलने पर  रेस्क्यू के लिये घटनास्थल के लिएरवाना हुई, थानाध्यक्ष कालसी पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ एवं फायर सर्विस की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर सड़क से नीचे गहरी खाई में एक i 10 कार क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई थी। रेस्क्यू टीम तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए रस्सों की सहायता से खाई में उतरी। नीचे खाई में कार सवार व्यक्तियों के शव पड़े हुए थे।घटना में 05 यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी थी।जिन्हें रेस्क्यू टीम ने रोप के सहारे शवों को खाई से बाहर निकाल गया।पांचो शवों को घटना स्थल से विकासनगर मोर्चरी में ले जाकर सभी शवों का पंचायतनामा भर कर पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जायेगा। मृतक व्यक्तियों के नाम विरेन्दर सिंह पुत्र रामकिशन उम्र 34 वर्ष निवासी अमरदीप कालोनी, थाना जनकपुरी, सहारनपुर, गौरव त्यागी पुत्र जगपाल त्यागी उम्र 35 वर्ष निवासी गोविन्द विहार, थाना जनकपुरी, सहारनपुर,दीपक तोमर पुत्र कालूराम

चंद्र ग्रहण के दौरान श्री बदरीनाथ -केदारनाथ धाम कपाट बंद रहेंगे- धर्माधिकारी

Image
 रूद्रप्रयाग- 17 जुलाई के चंद्रग्रहण के कारण 16 जुलाई को शायं 4:25 बजे से बदरीनाथ, केदारनाथ, बदरी-केदार के अधीनस्थ मंदिरों, सहित श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री धाम के रहेंगे कपाट बंद होंगे। चंद्र ग्रहण 17 जुलाई रात 1:31बजे से लेकर 4:31 बजे तक है ग्रहणकाल से 9 घंटे पहले सूतक काल माना जाता है।सूतक काल के चलते रहेंगे मंदिर बंद रहेगे। 17 जुलाई को प्रातः 4:40 बजे  बदरीनाथ मंदिर खुलेगा। और 6 बजे से अभिषेक पूजा  शुरू होगी।17 जुलाई रात 1:31 बजे से प्रातः 4:31 बजे तक 3 घंटे का चंद्रग्रहण है।ग्रहणकाल से 9 घंटे पहले सूतक काल माना जाता है।इसका असर  देश - विदेश के सभी मंदिरो पर भी पड़ेगा।और ठीक 9 घण्टे पहले मंदिर बंद हो जायेंगे।भू बैकुण्ड धाम की बात करे तो  बदरीनाथ के कपाट 16 जुलाई को शाय 4:25 बजे बंद हो जायेगे ।इसके लिए शाय 3:15 बजे सायंकालीन मंगल आरती पूजा होगी।3:45 बजे भोग और शयन आरती होगी।और सायं 4:25 बजे मंदिर के कपाट बंद हो जाएंगे बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवनचन्द्र उनियाल ने बताया कि 16 /17 जुलाई  को रात 1:31 बजे से 4:31 प्रातः तक चंद्रग्रहण है ।ग्रहणकाल से 9 घण्टे पूर्व सूतककाल लग जात