देहरादून यातायात पुलिस ने दुर्घटना जांच सेल का किया गठन
देहरादून--देहरादून यातायात पुलिस ने पिछले 01 साल से ड्रोन का उपयोग, कैमरा से रेड लाइट जम्प के चालान, स्पीड कैमरा, ट्राफिक आइ अप्प आदि का प्रयोग से अपने आप को आधुनिक साबित किया हैं। इसी में सड़क दुर्घटनाओं की वैज्ञानिक जांच तथा उन पर आवश्यक कार्यवाही को यातायात पुलिस द्वारा दुर्घटना जांच इकाई सेल (Crash Investigation Cell) गठित की गई हैं। आज दुनिया भर में सड़क हादसे भयावह तरीके से बढ़ रहे हैं. जिस क्रम से जनपद देहरादून में भी सड़क दुर्घटनाओं की संख्याओं में लगातार वृद्धि हो रही हैं । मृत्यु के इस खेल में हजारों बेकसूर लोग मारे जाते हैं. वाहनों की बढ़ती संख्या तथा लापरवाही के कारण आज सड़क पर चलना या वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया हैं। जैसे-जैसे लोग गाड़ी खरीद रहे हैं, सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। जनपद में घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के प्रबन्धन और दुर्घटना की जांच के लिए प्रद्योगिकी का प्रभावी ढंग से उपयोग करके सुरक्षा में सुधार किये जाने को जनपद में नई पहल के तहत अक्षय कोड़े, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ने अपने निर्देशन में दुर्घटना जा...