Posts

Showing posts from March 31, 2018

श्रेष्ठ संकल्पों के साथ हनुमान जयंती मनाई ....

Image
ऋषिकेश- भगवान शिवजी के 11 वें रूद्रअवतार श्री हनुमान जी का जन्म ज्योतिषीयों के गणना के आधार पर 1करोड़ 85 लाख 58 हजार 113 वर्ष पूर्व चैत्र पूर्णिमा को हुआ था। आज इस पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में विविध गतिविधियां एवं श्रेष्ठ संकल्पों के साथ श्री हनुमान जी की जयंती मनाई गयी।श्री श्री रविशंकर  हनुमान जयंती के विशेष अवसर पर परमार्थ निकेतन आये। परमार्थ निकेतन में ऋषिकुमारों एवं आचार्यों द्वारा श्री श्री रविशंकर का भव्य स्वागत किया गया।स्वामी चिदानन्द सरस्वती और श्री श्री रविशंकर ने आध्यात्मिक विषयों के साथ पर्यावरण संरक्षण, नदियोें की स्वच्छता, निर्मलता एवं स्वच्छ भारत निर्माण हेतु विभिन्न मुद्दाें पर विस्तृत चर्चा की।श्री हनुमान जयंती के विशेष अवसर पर दोनों  संताें ने माँ गंगा के तट पर दिव्य आरती एवं हवन किया।परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के संस्थापक   स्वामी चिदानन्द सरस्वती  के सानिध्य में परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने  महास्वच्छता अभियान सम्पन्न किया।श्री हनुमान जंयती के पावन अवसर पर स...

हिंदू समाज कार सेवा के लिए तैयार रहें --देशपांडे

Image
देहरादून। हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में बजरंग दल की दुपहिया मोटरसाइकिल की विशाल यात्रा के अवसर एवं हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यकर्ताओं के विशाल समूह को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय शहर महामंत्री संगठन विनायकराव देशपांडे ने संबोधित करते हुए कहा की 6 दिसंबर 2018 के बाद कभी भी श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु कार सेवा का आवाहन हो सकता है इसलिए हिंदू समाज कार सेवा के लिए तैयार रहें इस निर्माण को हिंदू अपनी उसी शक्ति के आधार पर करेगा जिस प्रकार से 30 अक्टूबर 2 नवंबर 1998 तथा 6 दिसंबर 1992 में ढांचा दहा कर क्या 6 दिसंबर 2018 के पूर्व उच्चतम न्यायालय अपना निर्णय दे या केंद्र सरकार अध्यादेश लाए अब हिंदू समाज और अधिक प्रतीक्षा करने को तैयार नहीं है उन्होंने आगे कहा की श्रीराम जन्मभूमि के लिए 76 बार युद्ध में लाखों प्राणों की आहुति व्यर्थ नहीं जाएगी भव्य मंदिर का निर्माण हर हाल में होगा कार्यक्रम का संचालन प्रांत सेवा प्रमुख रमाशंकर कौशिक ने किया सभा के पश्चात दुपहिया वाहन रैली हिंदू नेशनल कॉलेज से बजरंग दल के विभाग संयोजक विकास वर्मा एवं महानगर संयोजक गौ...

ट्रक खाई में गिरा दो घायल

Image
 मसूरी -थाना मसूरी को सूचना मिली कि बर्लोगंज झड़ीपानी के पास एक टाटा 407 ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर थाना मसूरी तथा फायर स्टेशन मसूरी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। पुलिस द्वारा रस्सों की सहायता से खाई में उतर कर ट्रक में सवार दोनों व्यक्तियों को निकाला गया, जहां से उन्हें प्राइवेट वाहन से जिला चिकित्सालय भेजा गया। उक्त ट्रक में 02 व्यक्ति पूलम सिंह पुत्र सूरज सिंह निवासी तिपरि धरासू जनपद उत्तरकाशी, उम्र 45 वर्ष तथा एक महिला सुलेखा पत्नी दशरथ सिंह निवासी  कांवली रोड लक्ष्मण चौक उम्र 30 वर्ष बैठे थे। दुर्घटना में ट्रक चालक को गंभीर तथा महिला को हल्की चोटें आई हैं, जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरी में इलाज चल रहा है। उक्त ट्रक कबाड़ का सामान लेकर मसूरी से देहरादून की तरफ आ रहा था। मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हनुमान जयंती पर ज्योतिष महाकुम्भ ......

Image
देहरादून-राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने ज्योतिष केे आधुनिक विज्ञान से समन्वय किए जाने की जरूरत पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि ज्योतिष को वैज्ञानिक आधार प्रदान करने के लिए शोध की आवश्यकता है। राज्यपाल ने ज्योतिष महाकुम्भ सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे, राज्यपाल ने कहा कि हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर ज्योतिष महाकुम्भ का शुभारम्भ किया गया है। भारतीय संस्कृति विश्व की एकमात्र ऐसी संस्कृति है जो कि निर्बाध धारा के रूप में प्रवाहित हो रही है। वैदिक काल से प्रारम्भ ज्योतिष आज भी भारतीय संस्कृति व सभ्यता का अभिन्न अंग है। उज्जैन ज्योतिष का बहुत बड़ा केंद्र था। वेदों के अध्ययन से पूर्व छात्रों को छः वेदांग पढ़ाए जाते थे। इनमें एक वेदांग ज्योतिष भी था। ज्योतिष से तात्पर्य नेत्र की ज्योति से है। अर्थात ज्योतिष भूतकाल के साथ भविष्य को भी देख सकता है। विष्णु पुराण में ज्योतिष की व्याख्या की गई है। ज्योतिष के सिद्धांत, उस समय जो खगोल का ज्ञान उपलब्ध था, उस पर आधारित था। अब विज्ञान व ब्रह्मांड के ज्ञान में बहुत प्रगति हो गई है। इसलिए ज्योतिष की संगतता को विज्ञान के ...

डॉ श्रेयशी अपनी सेवाएं देंगे सेना अस्पताल को

Image
  रूड़की-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की पुत्री डॉ श्रेयशी निशंक ने आज विधिवत रूप से सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में जॉइन कर लिया है।डॉ श्रेयशी निशंक मिलिट्री अस्पताल रुड़की में अपनी सेवाएं देंगी,  ने हिमालयन मेडिकल कोलज से एम बी बी एस की पढ़ाई पूर्ण कर सेना को चुना।रुड़की सैन्य अस्पताल में एक सादे समारोह में निशंक ने अपनी पुत्री को स्टार पहनाये,इस अवसर पर निशंक के पारिवारिक लोग उपस्थित रहे।

दिल्ली के पर्यटक सड़क दुर्घटना में घायल

Image
 चकराता - स्थानीय लोगों के द्वारा थाना चकराता को सूचना मिली की चकराता- विकासनगर मार्ग पर चकराता से 05 किलोमीटर पहले एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गयी है। उक्त सूचना थाना चकराता से पुलिस बल तथा SDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा कार में सवार घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ की कार सवार दिल्ली से चकराता घूमने आ रहे थे। कार ड्राइवर हरिशंकर गुप्ता को नींद आ जाने के कारण वाहन DL 1 ZA 0255 स्विफ्ट कार सड़क से नीचे गिर गयी। हादसे में कार चालक व उसमे बैठी सवारिया स्वर्णवा बेनर्जी व उनकी पत्नी पारमिता बनर्जी को मामूली चोटे आई है। जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।