बलात्कार का आरोपी नशा मुक्ति केन्द्र संचालक विद्यादत्त गिरफ्तार
देहरादून – प्रकृति विहार क्लेमेन्टाउन में स्थित नशा मुक्ति केन्द्र WALK N WIN SOBER LIVING HOME में 4 अगस्त को 4 नाबालिग लडकिया जिनका नशे का ईलाज इस संस्थान पर चल रहा था। ये चारों लड़कियां शाम के समय कैम्प से भाग गयी थी एवं कैम्प की संचालिका विभा सिंह ने थाने पर सूचना दी एवं सूचना के आधार पर इन चारों लडकीयों की गुमशुदी थाना क्लेमेन्टाउन पर दर्ज कर अथक प्रयास से इन चारों गुमशुदा लड़कियों को सकुशल 24 घण्टे के अन्तर्गत बरामद किया गया व गुमशुदा के परिजनों को अवगत कराया गया एवं चारों गुमशुदा लड़कियों ने नशा मुक्ति केन्द्र से भागने की जानकारी दी थी। तो चारों बरामद लडकियों द्वारा अवगत कराया गया था कि WALK N WIN SOBER LIVING HOME प्रकृति विहार क्लेमेन्टाउन में प्रचलित नशा मुक्ति केन्द्र को चलाने वाले विद्यादत्त रतूड़ी द्वारा उनके साथ शारीरिक छेड़छाड़ व मारपीट करने तथा एक लडकी द्वारा यह भी आरोप लगाये गये कि उनके साथ विद्या दत्त रतूड़ी द्वारा जबरदस्ती बलात्कार किया गया व संचालिका विभा सिंह से शिकायत करने पर इन्ही लड़कियों के साथ मारपीट करना व विद्या...