छात्रा को पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास
ऋषिकेश–गढ़वाल विश्वविद्यालय की BA की छात्रा को जंगल में पेट्रोल डाल कर जिन्दा जलाने का प्रयास किया गया। इस घटना में छात्रा70 से 80 प्रतिशत जल गई है। छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुये उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।बताया जा रहा है कि इस घटना को बंटी नाम के एक टैक्सी चालक ने अंजाम दिया जो कि पौड़ी तहसील के गहड़ गांव का रहने वाला है। छात्रा जब स्कूटी से परीक्षा दे कर अपने गांव वापस लौट रही थी तभी बंटी उसका पीछा करता रहा सुनसान जगह देख कर उसने उसे जंगल मे खींच लिया जहाँ उसने पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। छात्रा ने किसी तरह से अपनी आग को बुझाया, चीखने चिल्लाने पर ग्रमीणों ने उसको जिला अस्पताल पहुँचाया। इस मामले में राजस्व पुलिस लापरवाही से काम कर रही है। अपने बयानों में पीड़िता छात्रा ने आरोपी बंटी का नाम लिया है। जलाने की घटना पर महिला एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने गहरा दुख व्यक्त किया है,रेखा आर्य ने देर रात ही घटना का पूरा संज्ञान लेते हुए एसएसपी पौड़ी से बात की और रात 8 बजे की घटना के बाद...