Posts

Showing posts from December 18, 2018

छात्रा को पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास

Image
ऋषिकेश–गढ़वाल विश्वविद्यालय की BA की छात्रा को जंगल में पेट्रोल डाल कर  जिन्दा जलाने का प्रयास किया गया। इस घटना में छात्रा70 से 80 प्रतिशत जल गई है। छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुँचाया गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुये उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।बताया जा रहा है कि इस घटना को बंटी नाम के एक टैक्सी चालक ने अंजाम दिया जो कि पौड़ी तहसील के गहड़ गांव का रहने वाला है। छात्रा जब स्कूटी से परीक्षा दे कर अपने गांव वापस लौट रही थी तभी बंटी उसका पीछा करता रहा सुनसान जगह देख कर उसने उसे जंगल मे खींच लिया जहाँ उसने पेट्रोल डाल कर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया। छात्रा ने किसी तरह से अपनी आग को बुझाया, चीखने चिल्लाने पर ग्रमीणों ने उसको जिला अस्पताल पहुँचाया।  इस मामले में राजस्व पुलिस लापरवाही से काम कर रही है। अपने बयानों में पीड़िता छात्रा ने आरोपी बंटी का नाम लिया है।  जलाने की घटना पर महिला एंव बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने गहरा दुख व्यक्त किया है,रेखा आर्य ने देर रात ही घटना का पूरा संज्ञान लेते हुए एसएसपी पौड़ी से बात की और रात 8 बजे की घटना के बाद...

जनवरी से 108 खुशियों की सवारी के कर्मचारी अवकाश पर

Image
देहरादून- आने वाली 2 जनवरी से 108  खुशियों की सवारी के सभी कर्मचारी अवकाश पर जा रहे है जिसकी सूचना कम्पनी को सभी फिल्ड कर्मचारी ने सन्देश कर अवकाश पर जाने की सूचना दे दी है सभी फिल्ड कर्मचारी को 3 माह से वेतन नहीं मिला है ना ही 6 माह से बिल्स का भुगतान नहीं हुआ है।जिस से वो सभी आर्थिक रूप से परेशान हो गये है।108 खुशियों की सवारी संघ ने इसकी सूचना सरकार वा प्रसाशन को भी अल्टीमेटम दे दिया है कि यदि 1 जनवरी तक मांग नहीं मानी गयी तो 2 जनवरी से सभी कर्मचारी अवकाश पर चले जायेंगे।साथियों जब कि सरकार ने दिसम्बर तक यदि भुगतान कर दिया तो कंपनी ने क्यों नहीं तीन माह से वेतन नहीं दिया है।6 माह से बिल्स नहीं दिए हैं।