Posts

Showing posts from March 2, 2020

एक रूपये ट्रांसफर करवाकर,करते थे खाते खाली

Image
देहरादून–पुलिस की पूछताछ में गैंग के सरगना शरीद अन्सारी द्वारा बताया गया कि पूर्व में पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले के होटल रायल में कार्य करता था। मेरे गांव बदिया व आस-पास के इलाके बस्कुपी तथा मदनकट्टा के अधिकतर लोग आनलाइन ठगी के मामलों में संलिप्त हैं। जिनके रहन-सहन को देखकर मैने भी आनलाइन ठगी के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने की योजना बनाई। चूंकि मै ज्यादा पढा लिखा नहीं था इसलिये मैने अपने पडोस में रहने वाले अपने दो साथियों नबुवत अन्सारी व तनवीर आलम को अपनी इस योजना के बारे में बताते हुए उन्हें अपने साथ शामिल कर लिया। नबुवत अन्सारी 12 वीं तक पढा-लिखा हैं। तथा उसके पास एडवांस कम्प्यूटर कोर्स का डिप्लोमा भी है एवं तनवीर आलम पूर्व में कोलकता के होटलों में कार्य करता था तथा पिछले कुछ समय से बेरोजगार था। ठगी के लिये इस्तेमाल किये जाने वाले सिमों को हम पश्चिम बंगाल के 24 परगना, मुर्शिदाबाद व अन्य जनपदों से लाते थे। स्थानों पर फर्जी सिम हमें आसानी से उपलब्ध हो जाते थे। वहां से लाये गये सिमों में से कुछ को हम इस्तेमाल कर लेते थे तथा कुछ को गांव के ही अन्य लोगों को ऊंचे दामों में बेच देते...

आनलाइन ठगी में तीन गिरफ्तार

Image
 देहरादून– टीना गुप्ता पुत्री अजय कुमार गुप्ता निवासी: मकान नं0: 02, तिरूपति एन्क्लेव, शक्तिविहार, सहस्त्रधारा रोड के द्वारा थाना रायपुर में लिखित तहरीर दी कि 18 फरवरी 2020 को उनके पास एक व्यक्ति द्वारा काॅल कर खुद को पेटीएम कम्पनी का नुमाइन्दा बताते हुए पेटीएम की केवाईसी करवाने के लिए एक साफ्टवेयर इन्स्टाल करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा उसके पश्चात उक्त व्यक्ति द्वारा उनके एकाउण्ट व डेबिट कार्ड की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके खाते से लगभग 04 लाख 45 हजार रूपये निकाल लिये। वादिनी द्वारा उस सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में तत्काल सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।   ऑनलाइन ठगी के बढते हुए मामलों तथा इससे लोगों के जीवनभर की जमा पूंजी लूट लेने वाले अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के लिए पुलिस ने टीम बनाई । पुलिस को  वादिनी द्वारा उपलब्ध कराये गये नम्बरों के सम्बन्ध में सर्विलांस के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गयी तो उन नम्बरों की अन्तिम लोकेशन झारखण्ड के जमतारा जिले में होनी ज्ञात हुई, परन्तु उनकी आई0डी0 जनपद 24 परगना पश्चि...

गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Image
देहरादून–पुलिस की चेकिंग के दौराने ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास  एक अभियुक्त शुभम कुमार पुत्र विशंभर सिंह निवासी प्रतापपुर थाना गवाना जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रहमपुरी लोहिया नगर थाना पटेलनगर  को 7 किलो  500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया। तो वही नेहरू कॉलोनी पुलिस के द्वारा रात्रि में 01 अभियुक्त को 3 किलोग्राम गांजा के साथ गोविंद अस्पताल कट के पास जोगीवाला से मोहम्मद आमिर पुत्र  इयाजूदिन निवासी शिव मंदिर के पास ब्रह्मपुरी थाना पटेल नगर देहरादून उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹70000 हैं। जिसके द्वारा  प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह गांजा रविंद्र नाम के व्यक्ति से डोईवाला से खरीद कर लाया था जिसे वह बेचने कार्य करता है और नशे के आदी स्कूल कॉलेज के छात्रों को ऊंचे दामों पर भी बेचता है।