वामपंथ के खिलाफ किये जा रहे घृणित प्रचार के खिलाफ वामपंथी दलों का धरना
देहरादून- उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में सीपीआई, सीपीएम व सीपीएमएल द्वारा दीन दयाल पार्क पर संयुक्त धरने एवं आम सभा का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर सभा मे अमित शाह एवं मोदी तथा आरएसएस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की तथा त्रिपुरा में गुंडागर्दी के दोषी अपराधियो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की । सभा को सम्बोधित करते हुए प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि त्रिपुरा में आरएसएस एवम भाजपा की गुंडागर्दी इस बात की प्रतीक है की आने वाले दिनों में देश का भविष्य क्या होगा और मोदी और अमित शाह की जोड़ी किस ढंग से देश के अन्य राज्यो में भी जनतंत्र की गला घोटेंगे ।वक्ताओं ने कहा है कि आज यह गुंडे खुले आम लेनिन जैसे महान क्रांतिकारी की भी मूर्ति को भी ध्वस्त करने में पीछे नही है साथ ही खुले आम वामपंथी दलों के दफ्तरों एवं घरों को आग के हवाले कर रहे है तथा आमजनता को डरा धमका कर आतंक का राज कायम करना चाहते है । त्रिपुरा एवं देश की जनता इनके इरादों को विफल करेगी ।वक्ताओ ने राज्य की जनता की ओर से त्रिपुरा की शंघर्षशील जनता के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की ।इस अवसर पर नगराधीश के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्र...