Posts

Showing posts from March 7, 2018

वामपंथ के खिलाफ किये जा रहे घृणित प्रचार के खिलाफ वामपंथी दलों का धरना

Image
देहरादून- उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में सीपीआई, सीपीएम व सीपीएमएल द्वारा दीन दयाल पार्क पर संयुक्त धरने एवं आम सभा का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर सभा मे अमित शाह एवं मोदी तथा आरएसएस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की तथा त्रिपुरा में गुंडागर्दी के दोषी अपराधियो को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की । सभा को सम्बोधित करते हुए प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि त्रिपुरा में आरएसएस एवम भाजपा की गुंडागर्दी इस बात की प्रतीक है की आने वाले दिनों में देश का भविष्य क्या होगा और मोदी और अमित शाह की जोड़ी किस ढंग से देश के अन्य राज्यो में भी जनतंत्र की गला घोटेंगे ।वक्ताओं ने कहा है कि आज यह गुंडे खुले आम लेनिन जैसे महान क्रांतिकारी की भी मूर्ति को भी ध्वस्त करने में पीछे नही है साथ ही खुले आम वामपंथी दलों के  दफ्तरों एवं घरों को आग के हवाले कर रहे है तथा आमजनता को डरा धमका कर आतंक का राज कायम करना चाहते है । त्रिपुरा एवं देश की जनता इनके इरादों को विफल करेगी ।वक्ताओ ने राज्य की जनता की ओर से त्रिपुरा की शंघर्षशील जनता के प्रति एकजुटता प्रदर्शित की ।इस अवसर पर नगराधीश के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्र...

महिला सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाएः राज्यपाल

Image
देहरादून -राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि शिक्षित महिलाएं ही समाज व देश को आगे ले जा सकती हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उन्हें शिक्षित किया जाना आवश्यक है। राज्यपाल उत्तरांचल महिला एसोसिएशन द्वारा आयोजित उमा शक्ति सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाए बिना देश के विकास की बात सोची भी नहीं जा सकती है। महिलाओं में आत्मविश्वास लाने के लिए उन्हें आर्थिक दृष्टि से स्वावलम्बी बनाना आवश्यक है। प्रधानमंत्री जी ने कौशल विकास कार्यक्रम प्रारम्भ किया है। इसमें ऐसे कोर्स प्रारम्भ करने चाहिए जो कि विशेष रूप से महिलाओं के लिए लाभकारी हों। राज्यपाल ने कहा कि महिला जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस किए जाने की आवश्यकता है। आयोजक संस्था को कार्यक्रम के आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए संस्था कीे गतिविधियों का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों में भी  करने का सुझाव दिया। राज्यपाल ने आयोजक संस्था की ओर से महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री  ...

परमार्थ निकेतन में सूफी गायक कैलास खेर

Image
`ऋषिकेश-परमार्थ निकेतन में सूफी संगीत के नायक कैलास खेर का भव्य स्वागत परमार्थ गुरूकुल के आचार्यों एवं ऋषिकुमारों द्वारा किया गया।  कैलास खेर  ने  स्वामी चिदानन्द सरस्वती  से आशीर्वाद लिया । उन्होने स्वामी  महाराज और साध्वी भगवती सरस्वती के सान्निध्य में परमार्थ गंगा तट पर माँ गंगा को जल अर्पित कर गंगा जल से आचमन किया तत्पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का किया अवलोकन।इस अवसर पर योगगुरू स्वामी रामदेव  परमार्थ गंगा तट पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव समापन समारोह में सहभाग की   कैलास खेर ने कहा कि मैं तो  स्वामी  द्वारा गढ़ा गया एक प्राणी हूँ; एक शेर हूँ।  एक ऐसा शेर जिसे स्वामी  ने तराशा और विशेष मंत्रों द्वारा अभिमंत्रित कर बनाया, ’’एक ऐसा शेर जिसका नाम है कैलास खेर’’ । उन्होने कहा कि मैं आज जो भी हूँ वह  स्वामी  की प्रेरणा और मार्गदर्शन का प्रतिफल है। मेरा, उनके साथ जो नाता है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।

योग हमारे भीतर के परमतत्व से हमारा साक्षात्कार कराता है

Image
 ऋषिकेश। विश्व विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के सातवें दिन पूर्णाहूति के पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन  में विश्व प्रसिद्ध योगगुरू स्वामी रामदेव , स्वामी चिदानन्द सरस्वती , भानुजी (श्री श्री रविशंकर  की बहन), मुम्बई के योग इन्स्ट्टियूट की प्रमुख योग गुरू एवं लेखक हंसा जयदेव योगेन्द्र जी, डाॅ साध्वी भगवती सरस्वती , ब्राजील से आये  प्रेम बाबा , दक्षिण अमेरिका से आये स्वामी परमाद्वैति , लद्दाख से आये बौद्ध गुरू भिक्खु संघसेना  एवं अध्यात्म जगत के शिखरस्थ दिग्गज एवं प्रसिद्ध जीव वैज्ञानिक डाॅ ब्रूस लिप्टन एवं प्रसिद्ध सूुफी गायक कैलास खेर और कैलासा बैंड के सदस्य तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।वल्र्ड बुक आॅफ रिकाॅड्र्स पुरस्कार, लंदन (यूके) द्वारा स्वामी चिदानन्द सरस्वती  और साध्वी भगवती सरस्वती  को परमार्थ निकेतन अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में 70 घन्टे तक योग कक्षाओं की मेजबानी करने के लिये ’’विश्व रिकार्ड’’ पुरस्कार सम्मानित किया गया। 1 से 7 मार्च तक योग की कई विधाओं का अभ्यास योगाचार्यों द्वारा कराया गया। उन्होने माना की यह विश्व का सबसे बड़ा योग...