Posts

Showing posts from February 23, 2018

विधायक शाह के उपचार में कोई कोताही नहीं हो--मुख्यमंत्री

Image
देहरादून - जौलीग्रांट अस्पताल में उपचाराधीन थराली विधानसभा के विधायक मदन लाल शाह का हाल जानने के लिए प्रातः  प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ,उच्च शिक्षा  मंत्री डॉ धन सिंह रावत ,विधायक महेंद्र भट्ट हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट पहुंचे । विधानसभा अध्यक्ष  प्रेम चंद अग्रवाल ने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा है कि विधायक मदन लाल शाह के उपचार में कोई कोताही ना बरती जाए।विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने थराली के विधायक  मदन लाल शाह को उचित उपचार के लिए कहीं अन्यत्र शिफ्ट करने की जरूरत पड़ी तो करा जायेगा उन्होंने  शाह के परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वस्त किया कि शाह के इलाज के लिये हर सम्भव सहायता की जायेगी। मुख्यमंत्री ने विधायक  शाह के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

अब मिलेगा चारधाम यात्रा के मंदिरों में मंडुआ,कुट्टू व चैलाई का प्रसाद

Image
देहरादून -राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सभी मंदिरों के लिए स्थानीय उत्पादों से निर्मित प्रसाद को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय, मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने, कृषि के अलावा अन्य साधनों को उनकी आमदनी से जोड़ने व महिला सशक्तीकरण हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के संकल्प को पूरा करने के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने मंदिरों के प्रसाद को जरिया बनाया है। इससे स्थानीय फसलों को भी प्रोत्साहन मिल रहा है। विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम में 03 महिला स्वयं सहायता समूहों ने स्थानीय उत्पादों, मंडुआ, कुट्टू व चैलाई से प्रसाद तैयार किया और स्थानीय रेशों जैसे कि बांस और रिंगाल से बनी टोकरियों में इसकी पैकेजिंग की। 10-10 महिलाओं के तीन समूहों ने श्री बदरीनाथ धाम में मात्र दो महीने में स्थानीय उत्पादों से निर्मित 19 लाख रुपए का ऑर्गेनिक प्रसाद बेचा। प्रसाद की इनपुट लागत 10 लाख रुपए रही और 9 लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ। इस तरह समूह की प्रत्...

सस्ते एलईडी बल्ब अब डाकघरों में भी मिलेंगे

Image
देहरादून - प्रधानमंत्री की हर घर को किफायती बिजली पहुंचे की सोच एवं मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार के दिशा निर्देशन में उत्तराखण्ड सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश भर में एनर्जी ऐफिसिएन्सी सर्विसेज लि0 भारत सरकार का उपक्रम के द्वारा प्रदेश भर में सस्ती दरों पर विद्युत ट्यूबलाईट बल्ब एवं पंखों का वितरण किया जा रहा है। इस विषय पर सचिव ऊर्जा राधिका झा द्वारा सचिवालय स्थित अपने कक्ष में उरेडा के अधिकारियेां के साथ समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक के दौरान उरेडा द्वारा यह अवगत कराया गया कि राज्य के 67 डाकघरों पर 09 वाॅट के एलईडी बल्बों की बिक्री की जा रही है तथा उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(उरेडा) के 13 जिला परियोजना कार्यालयों में भी 09 वाॅट एलईडी बल्ब 20 वाॅट ट्यूब लाईट, तथा 5स्टार रेटेंड ऊर्जा दक्ष पंखे उपलब्ध हैं। राज्य में पेट्रोल पम्पों के माध्यम से भी ऊर्जा उपकरणों के वितरण की शुरूआत कर दी गयी है तथा वर्तमान में 22 पेट्रोल पम्प पर यह उपकरण उपलब्ध हैं। 40 देवभूमि जनसेवा केन्द्रों सीएससी (काॅमन सर्विस सेन्टर) से 09 वाॅट एलईडी बल्बों का वितरण किया जा रहा है।केन्द्र सरकार की ...

लाभार्थियों को चिकित्सा सहायता वितरित

Image
देहरादून -प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने ऋषिकेश ढालवाला में हंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में उपस्थित 46 लाभार्थियों को 2 लाख 20 हजार रूपये का चैक चिकित्सा सहायता के रूप में वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हंस फाउंडेशन उत्तराखण्ड में स्वयं सहायता समूह के रूप में अग्रणीय भूमिका का योगदान दे रही है। स्वयं सहायता समूह का कार्य धरातल पर कार्य करना होता है। लेकिन इसमें ईमानदारी से कार्य करने वाली संस्था  ही सफल रहती है। हंस फाउंडेशन की सफलता इस बात में निहित है कि वह अपनी पहुच वास्तविक लाभार्थी और जरूरत मंदों तक बनायी है। हंस फाउण्डेशन स्कूलों में मध्यान भोजन को एक नया आयाम दिया है। अक्षय पात्र द्वारा बनाये जाने वाले भोजन के लिए किचन की उपलब्धता हंस फाउण्डेशन के माध्यम से स्थापित की जायेगी। हंस फाउण्डेशन में सीएसआर के रूप में सरकार का बोझ हल्का किया है।  उन्होंने हंस फाउण्डेशन को समाज में अन्य क्षेत्रों में भी अपने योगदान देने की अपेक्षा की है। इस योगदान को अन्य संस्था प्रेरणा के रूप में लेंगे।

अब मिलेगा छात्रों को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन

Image
देहरादून  -प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में हंस फाउण्डेशन, अक्षय पात्र और सरकार के बीच मिड-डे मिल के सम्बन्ध में हुए एम0ओ0यू0 की जानकारी दी। उन्होंने कहा इस अनुबन्ध से छात्रों को गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन मिलेगा। देहरादून, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार ने 9 किचन के लिए लगभग 70 करोड़ रूपये का अंशदान हंस फाउण्डेशन करेगा। गढ़वाल के बाद शीघ्र कुमायूॅ में भी दूसरे किचन का शिलान्यास किया जायेगा।  इस योजना से सरकार पर बजट का भार कम होगा।केन्द्र सरकार द्वारा 6 रूपये प्राप्त होने  वाले बजट पौष्टिक भोजन देने के लिए अपर्याप्त था। हंस फाउण्डेशन द्वारा 4 रूपये अतिरिक्त अंशदान के बाद कुल 10 रूपये में गुणवत्ता युक्त पौष्टिक भोजन छात्रों को उपलब्ध होगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा स्कूलों ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर बल दिया जायेगा। जल्द ही फीस एक्ट लाया जायेगा। अभी तक एन0सी0आर0टी0 पाठ्य-पुस्तक के रूप में मुद्रित की जा चुकी है। 60 प्रतिशत तक पुस्तकें बाजार में सप्लाई हो ...

पिथौरागढ़ में बसंतोत्सव की तैयारी

Image
पिथौरागढ़ में होने वाले सीमांत बसंतोत्सव के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ दिल्ली से पिथौरागढ़ जाते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ।