Posts

Showing posts from June 22, 2019

विधायक प्रणव तीन माह के लिए भाजपा से निलम्बित

Image
देहरादून–भारतीय जनता पार्टी  खानपुर के विधायक कुँवर प्रणव चैम्पियन द्वारा पत्रकार के साथ किए गए दुर्व्यवहार व कुछ अन्य अनुशासनहीनता के प्रकरणों की  प्राथमिक जाँच के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  अजय भट्ट ने  कुँवर प्रणव चेंपियन को तीन माह के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है ।     यह जानकारी प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों को दी । उन्होंने बताया कि कुँवर प्रणव चेंपियन अब तीन माह तक पार्टी की किसी बैठक व विधान मंडल दल की बैठक में भाग नहीं ले सकेंगे। उन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है ।  कुँवर प्रणव चैंपियन के ख़िलाफ़ कुछ अन्य मामलों में जाँच चल रही है।

यूथ फ़ाउंडेशन के कडेट्स अजीत डोभाल से मिले

Image
  पौड़ी – निजी तौर पर उत्तराखंड पहुँचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने यूथ फ़ाउंडेशन कडेट्स से मुलाक़ात कर यूथ कडेट्स को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की। वह जनपद पौड़ी की बनेलस्यूं पट्टी स्थित अपने पैतृक गांव घीड़ी पहुँचे। यूथ फ़ाउंडेशन कडेट्स से मुलाक़ात कर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने उत्तराखंड की युवा शक्ति को बढ़ावा देने के साथ-साथ देश के प्रति उनके जज़्बे को सराहा। यूथ फ़ाउंडेशन के कडेट्स अजीत डोभाल से मिलने के लिए काफ़ी उत्साहित दिखे। कर्नल (रि) अजय कोठियाल द्वारा संस्थापित यूथ फ़ाउंडेशन ने जून में होने वाली गढ़वाल की सेना भर्ती के लिए गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में आठ निशुल्क कैम्प लगाए थे। दिसम्बर से शुरू हुए इन शिविरों में इस बार  1143  कडेट्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें से  953  ने शारीरिक दक्षता पास की ,   इन निशुल्क शिविरों में भर्ती हुए युवाओं को सेना से सेवानिवृत हुए उस्तादों द्वारा परीक्षित किया जाता है और सेना के तौर तरीकों से अवगत कराया गया।  यूथ फाउंडेशन सेना भर्ती रैली की शारीरिक परीक्षा पास कर चुके हर युवा के लिए ,   लिखित पर...

अनियंत्रित होकर बस पलटी तीन घायल

Image
सतपुली–   स्थानीय निवासी ने फोन कर  आपदा  कंट्रोल पौड़ी को 1:54 मिनट पर अवगत कराया गया कि तहसील सतपुली अन्तर्गत कुल्हाड बैंड पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। प्राथमिक प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 25 लोग सवार थे। जिन्हें हल्की चोटे आयी है।उक्त घटना के संबंध में 108 को अवगत करया की राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर बस के अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई हैं। बस में बैठी सवारियों की जान बाल बाल बची हैं।  कोटद्वार से पौड़ी जा रही बस कुल्हाड बैंड के पास अचानक मोड़ काटते समय अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आईं। जी एम वो की बस संख्या यूए 07आर 8237 तकरीबन 2 बजे कुल्हाड बैंड के पास सड़क पर ही पलट गई जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया।बस पलटने की सूचना मिलते ही थाना सतपुली से  कांस्टेबल सुनील कांस्टेबल मनोज महिला कांस्टेबल निधि कांस्टेबल तेज सिंह और सुमित कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। बस में सवारियों ओर चालक परिचालक को मामूली चोटें आईं। घटना स्थल पर पहुँचे तहसीलदार सतपुली द्वारा अवगत कराया गया है।  बस में कुल 21 ...