विधायक प्रणव तीन माह के लिए भाजपा से निलम्बित
देहरादून–भारतीय जनता पार्टी खानपुर के विधायक कुँवर प्रणव चैम्पियन द्वारा पत्रकार के साथ किए गए दुर्व्यवहार व कुछ अन्य अनुशासनहीनता के प्रकरणों की प्राथमिक जाँच के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कुँवर प्रणव चेंपियन को तीन माह के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया है । यह जानकारी प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों को दी । उन्होंने बताया कि कुँवर प्रणव चेंपियन अब तीन माह तक पार्टी की किसी बैठक व विधान मंडल दल की बैठक में भाग नहीं ले सकेंगे। उन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है । कुँवर प्रणव चैंपियन के ख़िलाफ़ कुछ अन्य मामलों में जाँच चल रही है।