Posts

Showing posts from October 11, 2017

सौदान सिंह ने दिया पार्टी पदाधिकारियों को दिया गुरु मंत्र

Image
देहरादून- संगठन और सरकार में सामंजस्य बैठाने को लेकर भाजपा राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन सौदान सिंह ने भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में संबोधन करते हुए संगठन को सरकार के हर फैसले को जनता तक पहुंचाना है जनता को उसकी बारीकियां भी समझानी है। यह बैठक भाजपा उत्तराखण्ड प्रदेश कार्यालय पर देर सायं सम्पन्न हुई। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष  अजय भट्ट , प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार, प्रदेश महामन्त्री नरेश बंसल व  गजराज बिष्ट भी उपस्थित।

देह व्यापार में लिप्त सरगना का राजनीतिक कनेक्शन

Image
हरिद्वार-धर्मनगरी हरिद्वार के कांगड़ी श्यामपुर क्षेत्र में पुलिस के एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग दस्ते ने एक घर मे सैक्स रैकेट चला रहे एक गिरोह के 5 सदस्यों को धर दबोचा है। देह व्यापार के आरोप में पकड़े गए बदमाशों में पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार थाने का हिस्ट्रीशीटर शौकत अली और शाहिद सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक युवती भी शामिल है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी शराब के नशे में आपत्तिजनक हालत में पाए गए। हरिद्वार पुलिस के AHTU दस्ते द्वारा देह व्यापार में लिप्त जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें पौड़ी जनपद के कोटद्वार थाने का हिस्ट्रीशीटर और भूमाफिया शौकत अली भी शामिल है। देह व्यापार के आरोप में चंगुल में आया शौकत अली पहले कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मन्त्री सुरेन्द्र सिंह नेगी का नजदीकी रहा और अब BJP सरकार में वन मन्त्री डॉ हरक सिंह रावत के नजदीकी लोगों में शुमार किया जाता है। AHTU के प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि पड़ोसियों की शिकायत थी कि श्यामपुर कांगड़ी के उक्त मकान में देह व्यापार संचालित हो रहा है जिससे आस पास का माहौल खराब हो रहा है। लोगों की शिकायत पर

पूनम रावत बनी एक दिनी कोतवाल

Image
उत्तरकाशी-विश्व बालिका दिवस पर हिना गाँव की 19 वर्षीय पूनम रावत बनी एक दिन के लिए एसएचओ कोतवाली उत्तरकाशी की।सुबह जब पूनम कोतवाली पहुंची तो सभी पुलिसकर्मियों ने किया पूनम को सैल्यूट तो अभिवादन स्वीकार करने के बाद और पूनम ने कोतवाली में शुरू किया दिन का काम थाने में बैठकर  स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उसका निवारण किया व थाना कोतवाली में आने वाले सभी आपराधिक मामलों का भी किया निपटारा। बालिकाओ को प्रोत्साहन देने के लिए भुवनेश्वरी महिला आश्रम की पहल पर बनाया कोतवाली इंचार्ज। पुलिस महानिदेशक ने दी थी पूनम रावत को एक दिन का कोतवाली इंचार्ज बनने की परमिशन। उत्तरकाशी पॉलिटेक्निक में प्रथम वर्ष की छात्रा है पूनम रावत।

सरकार ने बदला शराब की दुकानें खुलने का समय

Image
देहरादून--उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट की बैठक में हुए फैसले की जानकारी दी, और इसमें सबसे बड़ा फैसला यही  है कि सरकार ने  शराबबंदी की बात करते हुए प्रदेश में शराब की दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया था और वही पर्वतीय क्षेत्र में समय निर्धारित करते हुए 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शराब की दुकान खुलने का समय किया था लेकिन अब सरकार अपने इस फैसले को बदलते हुए उन्होंने इस फैसले को पलट दिया है  अब राज्य में शराब की दुकान सुबह 10 से रात 10 बजे तक खुलेगी।सरकार ने शराब की दुकान खुलने की समय मे पहले कमी की थी।बैकफुट पर आई सरकार शराब की दुकानें खुलने का समय बदला गया राजस्व काय हो रहे नुकसान की भरपाई को अब इस प्रकार से पूरा करेगी सरकार शराब की दुकानों का समय बढ़ा दिया गया है शराब को हतोत्साहित करने के मकसद से की गई थी पहले ये व्यवस्था। पहाड़ में 12 से शाम 6 बजे तक खुलती थी अब तक दुकान। शराब की पूर्व निर्धारित दर में परिवर्तन करने के लिए अब राज्य सरकार अध्यादेश जारी करेगी।भविष्य में सरकार शराब के दाम बड़ा सकती है। अपर लिमिट फिक्स होगी। उत्तराखंड कर्मच

सरकार की नीति के विरोध में मुंडन करवाते प्रधान

Image
देहरादून- आन्दोलनरत ग्राम प्रधान संगठन के प्रधानों ने धरना स्थल पर सरकार की नीति के विरोध में मुंडन करवाते हुए सरकार की  शव यात्रा निकालने को लेकर पुलिस और प्रधानों में काफी झड़ते हुए और इसके बाद पुलिस ने शव यात्रा को नहीं निकालने दिया गया, तो वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने पत्र के माध्यम से परेड़ ग्राउण्ड देहरादून में लम्बे समय से आन्दोलनरत प्रदेश के ग्राम प्रधान संगठन की ओर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह का ध्यान आकृर्षित करते हुए कहा कि प्रदेशभर के ग्राम प्रधान अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर पिछले 8 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं तथा उनकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आमरण अनशन पर बैठे पंचायत प्रतिनिधियों की सुध नहीं लिया जाना काफी गम्भीर विषय है।  प्रीतम सिंह ने कहा कि मुझे उत्तराखण्ड के आन्दोलनरत ग्राम प्रधान संगठन के बीच जाने का अवसर मिला। ग्राम प्रधान संगठन की मांगे न्यायोचित हैं तथा मैं राज्य सरकार से उनकी न्यायोचित मांगों को पूरा करने की अपेक्षा करता हूं। उन्होंने कहा कि 14वें वित्त एवं राज्य वित्त से ग्राम पंचायतों को पूर्व में आवंटित

मरीजों ने स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर की जांच करवाई

Image
देहरादून-कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने लगाया अक्टूबर माह का आठवां स्तन कैंसर जांच शिविर का आयोजन  सावित्री नर्सिंग होम में 90 मरीजों ने स्तन कैंसर एव 15 सर्वाइकल कैंसर की जांच करवाई तथा सचिव प्रवीण डंग एवं डॉ रेखा श्रीवास्तव एव मेघना श्रीवास्तव की देखरेख की निगरनी में डॉ रेखा श्रीवास्तव ने स्तन से संबंधित छोटी छोटी बातों की सूक्ष्म जानकारी दी कि कब और क्यों महिलाओं को जांच करवानी चाहिए। इस शिविर के उन्होंने कई फायदे गिनवाए और महिलाओं को अपील की ज्यादा से ज्यादा इस निशुल्क शिविर का फायदा उठाये । शिविर में डॉ रेखा श्रीवास्तव  ने कहा की ज्यादातर महिलाए शरम और झिझक के कारण अपना चेक अप नहीं करवाती और हर गांठ कैंसर वाली गांठ नहीं होती समय रहते पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है इसके लिए महिलाओं को जागरूक करने के लिए मेम्मोग्रफी में 50% की छूट भी दिल वाई जा रही है

भाजपा की गुंडागर्दी के खिलाफ अभियान छेड़ेगी-माकपा

Image
देहरादून-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भाजपा की गुंडागर्दी के खिलाफ अभियान छेड़ेगी उक्त आशय का निर्णय पार्टी की बैठक में लिया गया, बैठक में वक्ताओं ने आज भाजपाई गुंडों द्वारा पार्टी कार्यालय पर हमले तथा कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट की कड़ी शब्दों में निंदा की है पार्टी ने बैठक में वक्ताओ ने कहा कि हमला भारी पुलिस बल की उपस्थिति में हुआ हमले के वक्त प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व नगर निगम के मेयर विनोद चमोली, देहरादून कैंट के विधायक हरबंस कपूर, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, सुनील उनियाल(गामा), शहर के जानेमाने बिल्डर एवं शहर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल कर रहे थे | ज्ञातव्य है कि लगभग 6 साल पूर्व भी भाजपा के शासन में इन्ही तत्वों द्वारा पार्टी कार्यालय द्वारा हमला किया गया था. पार्टी ने कहा है कि पार्टी भाजपा की फ़ासीवादी मानसिकता के खिलाफ निरंतर संघर्ष करेगी तथा भाजपा को जनता के मध्य बेनक़ाब करेगी, पार्टी ने कहा कि भाजपा हर एक क्षेत्र में विफल हो चुकी हिया चाहे वह मंहगाई हो, बेरोजगारी हो, कानून व्यवस्था हो, महिला चाहे अल्पसंख्यकों का उत्पीडन हो तथा चाहे वह भ्रष्टाचार का मुद्दा