देहरादून-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भाजपा की गुंडागर्दी के खिलाफ अभियान छेड़ेगी उक्त आशय का निर्णय पार्टी की बैठक में लिया गया, बैठक में वक्ताओं ने आज भाजपाई गुंडों द्वारा पार्टी कार्यालय पर हमले तथा कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट की कड़ी शब्दों में निंदा की है पार्टी ने बैठक में वक्ताओ ने कहा कि हमला भारी पुलिस बल की उपस्थिति में हुआ हमले के वक्त प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व नगर निगम के मेयर विनोद चमोली, देहरादून कैंट के विधायक हरबंस कपूर, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल, सुनील उनियाल(गामा), शहर के जानेमाने बिल्डर एवं शहर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल कर रहे थे | ज्ञातव्य है कि लगभग 6 साल पूर्व भी भाजपा के शासन में इन्ही तत्वों द्वारा पार्टी कार्यालय द्वारा हमला किया गया था. पार्टी ने कहा है कि पार्टी भाजपा की फ़ासीवादी मानसिकता के खिलाफ निरंतर संघर्ष करेगी तथा भाजपा को जनता के मध्य बेनक़ाब करेगी, पार्टी ने कहा कि भाजपा हर एक क्षेत्र में विफल हो चुकी हिया चाहे वह मंहगाई हो, बेरोजगारी हो, कानून व्यवस्था हो, महिला चाहे अल्पसंख्यकों का उत्पीडन हो तथा चाहे वह भ्रष्टाचार का मुद्दा ...