Posts

Showing posts from July 20, 2021

डाॅ आर राजेश कुमार बने दूूूूूून के नये जिलाधिकारी

Image
 देहरादून – दूूूूूून के नये जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार 2007 बैच के प्रशासनिक अधिकारी हैं तथा मूलतः तमिलनाडू के रहने वाले है सिविल सर्विसेज से पूर्व वेटनरी चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके है। इससे पूर्व वे उत्तरकाशी  एवं पिथौरागढ में मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी के पद कार्य कर चुके है। वर्तमान में शासन स्तर कई अहम पदों पर अपनी सेवायें दे चुके हैं। जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सतत् क्रियान्वयन कर  मुख्यमंत्री  के कौशल विकास योजना से अधिकतम लोगों को स्वरोजगार दिये जाने की उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को सृदृढ करने के साथ ही मानसून के दौरान आईआरएस सिस्टम को अलर्ट रख कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जनपद के चकराता, त्यूनी, कालसी जैसे दुर्गम स्थलों पर खाद्यान का संकट न हो इसके लिए गोदामों में खाद्...

राहत बचाव कार्य में जुटे आप कार्यकर्ता और यूथ फाउंडेशन,गांव गांव पहुंचकर कर रहे मदद

Image
उत्तरकाशी– पहाडों में लगातार हो रही भारी बारिश से जहां जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं उत्तरकाशी में बीती रात सिरोर गांव मे बादल फटने से आई दैवीय आपदा से कई रास्ते टूट गए हैं ,और ग्रामीणों का मुख्य धारा से संपर्क पूरी तरह टूट गया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की युवा ब्रिगेड ने मोर्चा संभालते हुए आपदाग्रस्त इलाकें में रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए उन टूटे रास्तों को बनाने का और घरों के अंदर घुसे मलबे को साफ करने का काम किया,जो दैवीय आपदा की जद में आए थे। आप के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल ने सभी आप के युवा और कर्मठ कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि, सभी युवा कार्यकर्ता मानव धर्म को सर्वोपरि मानते हुए तुंरत राहत बचाव कार्य में जुटें ,जिसके बाद आप की युवा टीम ने कई जगह जाकर जहां रेस्क्यू ऑपरेशन किया ,तो उन घरों में भी मदद करने पहुंचे ,जो लोग आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए। आप के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल भी उत्तरकाशी दौरे पर निकल चुके हैं ,जो उन सभी गांवों का दौरा करेंगे जहां दैवीय आपदा ने भारी तबाही मचाई है। स्थानीय लोगों ने आज की घटना पर प्रशासन पर कडी नाराजगी जताते हुए बताया कि, बादल फटने के बाद से ...