Posts

Showing posts from July 18, 2022

राष्ट्रपति चुनाव हुआ सम्पन्न हुआ बीजेपी का एक और कांग्रेस के दो विधायकों ने नहीं डाल वोट

Image
देहरादून- राष्ट्रपति निर्वाचन प्रक्रिया-2022 उत्तराखण्ड राज्य में सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न हुआ। उत्तराखण्ड में मतदान स्थल का निर्माण विधान सभा भवन में कराया गया था। पूर्वाहन 10 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ।  मतदान करने वालों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं कैबिनेट मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल, गणेश जोशी, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा एवं विधायक सहित कुल 70 में से 67 विधायकों ने  अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  जबकि मंत्री चंदन रामदास बीमार होने के कारण अपना वोट नहीं डाल पाए वहीं कांग्रेस के तिलक राज बेहड़ भी अस्वस्थता के चलते अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाए उधर बद्रीनाथ विधायक  राजेंद्र भंडारी भी वोट डालने के लिए नहीं पहुंच पाए।मतदान प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने के लिए हेल्पडेस्क का भी निर्माण कराया गया।  निर्वाचन प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात प्रेक्षक की देखरेख में सम्पन्न हुआ।मतदान सम्पन होने के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार मतपेटी को सील कर नई दि

महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की बस पलटी 21 घायल

Image
टिहरी -  थाना देवप्रयाग के अंतर्गत तीन धारा के समीप  के बाबा केदारनाथ के दर्शन कर वापस आ रहे महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की बस पलट गई इसकी सूचना देवप्रयाग थाने ने एसडीआरएफ को दी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त होकर मार्ग पर पलट गयी।इस सूचना पर एस डी आर एफ पोस्ट कौडियाला से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एस डी आर एफ इंस्पेक्टर कवींद्र सजवाण ने बताया की केदारनाथ से हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस कोडियाला के समीप पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस में 31 श्रद्धालुओं व 02 बच्चे सवार थे। 21 घायल श्रद्धालुओं को प्राइवेट वाहन से ऋषिकेश ले जाया गया, 12 व्यक्ति सामान्य घायल है जिनका प्राथमिक उपचार घटनास्थल पर किया जा रहा है।सभी  श्रद्धालुओं महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। एस डी आर एफ  ब्यासी की टीम की तरफ से रेस्क्यू टीम में रहे –हेड कांस्टेबल सुरेश प्रसाद,कॉन्स्टेबल जीतेन्द्र, कॉन्स्टेबल संजय राणा,कॉन्स्टेबल अमित नौटियाल,पीएम विनोद गैरोला,सूरज प्रकाश और उपनल चालक नन्द किशोर शामिल रहे।

कांग्रेस कल धरना-प्रदर्शन के साथ सचिवालय घेराव करेगीं

Image
देहरादून –  उत्तराखण्ड राज्य में लोकसेवा आयोग की भर्तियों, पुलिस विभाग की भर्तियों तथा सहकारिता विभाग में हुई भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार और अनियमितता के विरोध में कांग्रेस पार्टी कल मंगलवार धरना-प्रदर्शन के साथ सचिवालय घेराव करेगी।  जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में भाजपा शासन में सभी विभागों में हो रही भर्तियों में भारी अनियमितता तथा भ्रष्टाचार के साथ ही अपनों को रेवडी बांटने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की भर्तियों में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने 19 जुलाई 22 को धरना-प्रदर्शन के साथ सचिवालय घेराव किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  करन माहरा सहित पार्टी के विधायक, पूर्व विधायकों सहित वरिष्ठ नेता एवं बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने राज्य के बेरोजगार युवाओं से भी अपील की है कि उनके हक की लडाई में कांग्रेस पार्टी का साथ दें तथा सचिवालय घेराव कार्यक्रम में सहयोग करें। भाजपा सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में एक भी विभाग में सार्वजनिक भर्तियां नहीं हुई प