एसडीआरएफ की टीम ने बचाई बच्चे की जान
विकास नगर- स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स फ्लड टीम डाक-पत्थर बैराज यमुना नदी में नहाते समय तीन बच्चों के डूबने की सूचना पर मिली सूचना मिलने के तुरंत बाद ही बचाव कार्य करते हुए एक बच्चे को सकुशल बचा लिया गया और दो बच्चे लापता थे ऋषिकेश से हेड कॉन्स्टेबल सुरेश तोमर के हमराह रवाना हुई स्थानीय जानकारी के अनुसार डाक पत्थर बैराज में तीन बच्चे अनस पुत्र नईम निवासी जीवनगढ़, लक्ष्य व लोकेश पुत्र विजय निवासी डाकपत्थर नहाने गए थे इसी दौरान तीनों बच्चे फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, जिनमें से लोकेश को सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया तथा अनस व लक्ष्य गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए टीम के द्वारा मोके में पहुचकर से सर्च अभियान आरम्भ किया और लगभग 930 बजे में दोनों बच्चों के शवों को पानी से निकाल कर स्थानीय पुलिस के सुपर्द किया गया ।