Posts

Showing posts from May 24, 2018

एसडीआरएफ की टीम ने बचाई बच्चे की जान

Image
 विकास नगर- स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स फ्लड टीम डाक-पत्थर बैराज यमुना नदी में नहाते समय तीन  बच्चों के डूबने की सूचना पर मिली  सूचना मिलने के तुरंत बाद ही बचाव कार्य  करते हुए एक बच्चे को सकुशल बचा लिया गया और दो बच्चे लापता थे ऋषिकेश से हेड कॉन्स्टेबल सुरेश तोमर के हमराह  रवाना  हुई स्थानीय जानकारी के अनुसार डाक पत्थर बैराज में तीन बच्चे अनस पुत्र नईम निवासी जीवनगढ़, लक्ष्य व लोकेश पुत्र विजय निवासी डाकपत्थर नहाने गए थे इसी दौरान तीनों बच्चे फिसल जाने के कारण गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, जिनमें से लोकेश को सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया तथा अनस व लक्ष्य गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए टीम के द्वारा  मोके में पहुचकर  से सर्च अभियान आरम्भ किया और लगभग 930 बजे में दोनों बच्चों  के शवों को पानी से निकाल  कर स्थानीय पुलिस के  सुपर्द किया गया ।

विश्वास घात दिवस के रूप में विरोध करेगी कांग्रेस

Image
देहरादून-कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान ने कहा कि 26 मई को कांग्रेस विश्वास घात दिवस के रूप में केंद्र की मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर गांधी पार्क में धरना देगी ।उन्होंने कहा कि केंद्र एवम राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार का चार साल का कार्यकाल एवम राज्य की त्रिवेंद्र सरकार का कार्यकाल बहुत ही निराशाजनक रहा ।भाजपा की केंद्र एवम राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही । जिन मुद्दों को लेकर भाजपा ने सत्ता हथियाई उनकी अनदेखी हुई है । भाजपा सरकार के नकारेपन से आज आम जन अपने को ठगा महसूस कर रहा है और सरकार की और टकटकी लगाए हुए है और भाजपा सरकार सत्ता के नशे में मदमस्त होकर जश्न मना रही है । केंद्र की मोदी सरकार लोक लुभावन वादे महंगाई,पेट्रोल डीजल के दाम, काला धन ,आतंकवाद जैसे ज्वलनशील मुद्दों जिसके बल पर सत्ता हथियाई ,मोदी की छप्पन इच की छाती है । जनता को बड़े बड़े सपने दिखाकर उन्हें गुमराह करने का कार्य किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चार साल के शासन में केवल विदेश यात्रा व चुनावी यात्रा म...